Gold में निवेश करने के विभिन्न तरीके : Types of Gold Investment In Hindi

Types of Gold Investment

नमस्कार मित्रो आज के इस लेख के जरिये हम आपको बताने जा रहे है सोने के निवेश (Gold Investment In Hindi) से सम्बन्धित जानकारी जैसे कि सोने में निवेश के फायदे और उसमे निवेश करने के क्या है विभिन्न तरीके Types of Gold Investment | ये सबकुछ जाने पूरा विस्तारपूर्वक 

Contents

जाने क्या होते है सोने में निवेश करने के फायदे Benefits of Gold Investment In Hindi

ये तो हम सभी जानते है कि यूँ तो आजकल भारत समेत पूरे विश्व में निवेश के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं जिनमें एफडी, म्यूचुअल फंड और सरकारी बचत योजनाएँ आदि शामिल हैं लेकिन अब कोरोना महामारी के बाद से आम लोगो के एक बड़े वर्ग का रुझान सोने में निवेश (Gold Investment) की तरफ देखने को मिल रहा है। एक तरफ इस महामारी के दौरान लगातार गिरती वैश्विक अर्थव्यवस्था के कारण कई क्षेत्रों के निवेशो में मिलने वाले रिटर्न मं  गिरावट देखने को मिली वही सोने में ज्यादा मुनाफा देखने को मिला है | इसका एक प्रमुख कारण है कि ‘सोना’ दुनिया की सबसे कीमती धातुओं में से एक है जिससे बनी चीजों को आप कभी भी आसानी से नकदी में बदल सकते हो और दूसरा कई बार सोना लाभ के मामले में बॉन्ड और शेयरों को भी पीछे छोड़ देता है जिसके कारण ये मुद्रास्फीति और अन्य बाजार जोखिमों को मात देने के लिए भी बहुत सही वस्तु है।

जाने क्या होते है सोने में निवेश करने के विभिन्न तरीके Types of Gold Investment

गोल्ड में निवेश करने के बेस्ट पाँच तरीके हैं –

  1. गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF)
  2. फिजिकल गोल्ड (Physical Gold)
  3. डिजिटल गोल्ड (Digital Gold)
  4. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGB)
  5. गोल्ड फ्यूचर (Gold Future)

आइए विस्तार से जानते है सोना खरीदने या निवेश करने के लिए इन 5 बेस्ट ऑप्शन के बारे में –

5 Best Options for Buying or Investing Gold

गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) 

गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) का अर्थ होता है गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड अर्थात सोने को ऑनलाइन खरीदना और बेचना | ये सोने में निवेश करने का बहुत सुरक्षित तरीका माना जाता है जिसमे आप इलेट्रॉनिक फॉम के रूप में सोने में निवेश कर सकते है | आप इसे पेपर गोल्ड में निवेश के तरीके के तौर पर भी जानते है | ये एक ऐसा इन्वेस्टमेंट फंड है जो मुख्य तौर पर स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड करता है जैसे स्टॉक एक्सचेंज में आप शेयर्स की खरीद करते है | आप इनकी सेल और परचेज डिमैट अकाउंट के जरिए कर सकते है | आप इसमें घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से ही सोने के कम से कम या ज्यादा से ज्यादा मात्रा जैसे कि 10 ग्राम या एक ग्राम में भी निवेश कर सकते है और साथ ही सोने की शुद्धता का भी कोई डर नहीं होता है | आपको जब भी इन गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) यूनिट्स को कैश में भुनाना हो तो इन्हें निवेशक अपने ब्रोकर या म्यूच्यूअल फण्ड के माध्यम से बेच सकते हैं  और अपने गोल्ड ईटीएफ की मूल्य ये  बराबर नकदी ले सकते हैं | 

फिजिकल गोल्ड (Physical Gold)

फिजिकल गोल्ड (Physical Gold) के माध्यम से सोने में निवेश का मतलब है कि सोने को भौतिकी रूप में खरीदना जैसे कि सोने के सिक्के, बार और गहने के रूप में भौतिक रूप से सोना खरीदना | सोने में निवेश का ये तरीका आसान तो है जिसमे आप किसी भी ज्वैलर्स, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स, गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों और सरकार से सोने को खरीद और जरुरत पर बेच सकते है किन्तु इसमें उसकी शुद्धता की पहचान करना और सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था करना दोनों बहुत ही चुनौतिपूर्वक कार्य होता है | साथ ही मेकिंग चार्जेस के कारण ये थोड़ा महंगा भी पड़ता है |

डिजिटल गोल्ड (Digital Gold)

डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) के माध्यम से सोने में निवेश का मतलब है कि बैंकों, फिनटेक, और MMTC के साथ मिलकर काम करने वाली कुछ ब्रोकरेज कंपनियों द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न डिजिटल विंडो जैसे कि गूगल पे, पेटीएम, फोनपे के जरिए सोना ऑनलाइन खरीदना | भारत में डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) खरीदने के ये विकल्प SafeGold और MMTC – PAMP के सहयोग से किये जा रहे है | इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इसको भौतिक सोने के रूप में भुना सकते है और विक्रेता को बेच भी सकते है |

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGB)

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGB) के माध्यम से सोने में निवेश का मतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी ऐसे गवर्नमेंट सिक्यॉरिटीज जो हर कुछ महीनों पर एक निश्चित अवधि के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध होते हैं | ये भी पेपर गोल्ड में निवेश करने का एक और तरीका है | इसमें सोने की शुद्धता का भी कोई डर नहीं होता है क्योंकि बॉन्ड की कीमत इंडियन बुलियन ऐंड जूलर्स असोसिएशन (IBJA) द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत से जुड़ी होती है।  मैच्योरिटी पीरियड के कारण ये लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से भी बहुत अच्छे माने जाते है |

गोल्ड फ्यूचर (Gold Future)

गोल्ड फ्यूचर (Gold Future) के माध्यम से सोने में निवेश का मतलब है कि सोने की कीमत का अनुमान लगाकर मूल्य अस्थिरता से लाभ कमाना | सबकुछ सही रहता है और सोने का भाव आने वाले समय में अपेक्षित दिशा में आगे बढ़ता है तो फ्यूचर्स मार्केट में आप बहुत जल्दी पैसा कमा सकते है |

यह भी जरूर पढ़ें ;

शेयर में निवेश करते समय रखें इन बातों का ध्यान

वित्तीय सफलता के 3 कदम

कोरोना काल में इन बिजनेस में आएगा भारी उछाल

नौकरी के लिए इंटरव्यू में सफल होने के 10 टिप्स

मित्रों ! यह आर्टिकल “Gold में निवेश करने के विभिन्न तरीके : Types of Gold Investment In Hindi ” आपको जरूर पसंद आया होगा और आपके लिए फायदेमंद भी होगा . कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें .

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *