गूगल सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा सफलता के नियम ~ Sundar Pichai Success Rules

Success Rules In Hindi By Google CEO Sundar Pichai

भारतीय मूल निवासी सुंदर पिचाई गूगल (भारत) के सीईओ हैं। सुंदर पिचाई भारतीये युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक व्यक्ति हैं। सुंदर पिचाई का मूल नाम पिचाई सुंदराजन  है।  उनका जन्म 1972  को चेन्नई में हुआ था। आइयें जानते हैं Google CEO Sundar Pichai Success Rules In Hindi –

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा सफलता के नियम ~ Sundar Pichai Success Rules

 

भविष्य को ध्यान में रखते हुये वर्तमान में योजना बनायें –
अभी आप जो भी कर रहे हैं उसका सीधा असर आपके आने वाले समय यानि भविष्य पर पड़ेगा इसलिए हमेशा परिवर्तनात्‍मक रहें क्योंकि यह दुनियां बदलती रहती हैं और भविष्य के बारे में सोच कर आगे बढ़ें। एंड्रॉइड आज बहुत लोकप्रिय है पर सुंदर पिचाई ने बहुत पहले ही इस्सकी कल्पना कर ली थी। जब आप भविष्य की कल्पना कर लेते हैं तो आप और लोगों से एक कदम आगे होते हैं।

अपने सपनों का पीछा करें –
हम सभी के जीवन में लक्ष्य होते हैं, और हम कुछ पाने, बनने या होने का सपना देखते हैं। आपके सपने छोटे हो सकते हैं या उन्हें पूरा करने में वर्षों लग सकते हैं। हो सकता है कि आपके सपने हमेशा आसान न हों पर आप केवल बैठे-बैठे और इसके बारे में सपने देखने के द्वारा कभी भी दीर्घकालिक लक्ष्य प्राप्त नहीं पर पाएंगे । इसके बजाय आपको एक दृष्टि, ध्यान से योजना बनाने और महीनों या वर्षों तक ध्यान केंद्रित करने के तरीके सीखने की ज़रूरत होगी।

आपके सपने तक पहुँचना कठिन हो सकता है, पर संगठन, प्रेरणा और आत्म-अनुशासन के साथ आप इसे कर सकते हैं। सुंदर पिचाई कहते हैं की आप अपने सपनों का पीछा तब तक करते रहें जब तक वो पूरे न हो जायें।

सपनों को पूरा कैसे करें ?

कम्फर्ट जोन छोड़ दें –
आप जैसे हैं और जो कर रहे हैं तो आपको वही मिलेगा जो मिलता आया है। आप अपने Comfort Zone से बाहर नहीं आना चाहते क्योंकि आप अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं। जब आप अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने के बारे में सोचते हैं तो आप असुरक्षित महसूस करते है। सुंदर पिचाई कहते हैं यदि आपको कुछ पाना है तो अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आना होगा।

सफलता का दुश्मन है कम्फर्ट जोन

विचारों के शक्ति –
विचार बहुत मायने रखते हैं। इस पूरी दुनियां में जितनी भी महान खोजें और बदलाव हुआ है वो पहले केवल एक विचार ही था। आप जो भी कर रहे हैं या जो भी करने वाले हैं वो आपके विचारों के कारण ही हैं। इसलिए विचारों की शक्ति को पहचाने और अपने अंदर महान विचारों को जन्म दें।

जोखिम उठाओ –
जब तक रिस्क नहीं लेंगें तब तक बड़ा नहीं कर पाएंगे। जोखिम लेने में सहज रहें। जैसा कि जैक कैनफील्ड ने कहा है, “जो आप चाहते हैं वह सब डर के दूसरी तरफ है।”

आशावादी बनो –
हमेशा आशावादी रहना चाहियें। अपने काम के प्रति भावुक रहें। आसपास की सभी चीजों को भूल जाओ। सकारात्मक रहें और कार्य के प्रति आश्वस्त रहें। धैर्य रखें। सब कुछ आप करते हैं, आपको शीर्ष पर ले जाएगा। आप एक सफल व्यक्ति होंगे। अपने भविष्य को लेकर आशान्वित रहें।

आविष्कार करते रहें –
नई चीजों का आविष्कार करते रहें। ताकि आपको बढ़ने के नए उपाय मिलेंगे। सुनिश्चित करें कि आप भविष्य के लिए एक महान हिस्सा बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें ;

मुकेश अंबानी द्वारा सफलता के 7 नियम

बिल गेट्स द्वारा सफलता के 10 नियम

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल “गूगल सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा सफलता के नियम ~ Sundar Pichai Success Rules” आपको जरूर पसंद आया होगा. कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें .

यदि आप ज़िन्दगी से जुड़ी किसी भी बात के बारे में, किसी भी प्रॉब्लम के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करके बतायें मैं उस बारे में आर्टिकल जरूर लिखूंगा।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *