सफलता सूत्र : सफलता पाने के लिए इन सूत्रों को जान लो ! हर कदम पर मिलेगी कामियाबी ~ Safalta Ke 12 Sutra in Hindi

Success Sutra

Success यानि सफलता हर कोई चाहता है पर कुछ लोग ही Successful हो पाते हैं। तो क्या जो लोग Unsuccessful रहते हैं, सफलता उनके लिए नहीं बनी ? इस Question का Answer तो आप जानते होंगे ! जी हाँ !! इस दुनियां में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो सफल न हो सके ! बस सफलता के कुछ सूत्र Success Sutra होते हैं, और आपको उन सूत्रों का पालन करना होगा। तो आइयें जानते हैं – Safalta Ke 12 Sutra in Hindi

Contents

“Success Sutra” यानि सफलता पाने के 12 सूत्र जिन्हें समझने और अपनाने के बाद आपको हर कदम पर सफलता मिलेगी !

आपके जीवन के किसी भी  क्षेत्र में सफलता आपके अंदर से शुरू होती है। यदि आप अपने जीवन में बदलाव देखना चाहते हैं और Life में Success पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले खुद से वही कहना शुरू करना होगा जो आप खुद से कहना चाहते हैं। जैसे “मैं नहीं कर पा रहा हूँ !” की जगह ये कहना होगा आखिर मैं क्यों नहीं कर पा रहा हूँ, क्या कारण है।” आपको जबाब मिलने शुरू हो जायेंगे। तो मैं आपको यहाँ ऐसे Success Sutra बता रहा हूँ जिसके पालन करने से हर कदम पर आपको कामियाबी मिलेगी।

सफलता पर प्रेरक 101 अनमोल वचन, विचार ~ Success Quotes in Hindi

सफलता सूत्र : Safalta Ke 12 Sutra

1. सकारात्मक सोच से सकारात्मक बदलाव

सकारात्मक सोच सकारात्मक बदलाव को जन्म देती है और अच्छाई की तंरगों को उत्पन्न करती है, जो आपकी जिन्दगी और आपके आस-पास के व्यक्तियों को प्रभावित करती है। एक बदलाव दूसरे बदलाव को जन्म देता है। इस तरह से एक के बाद एक बदलाव आते हैं और जीवन में बेहतरी और जीने की कला आती है।

सफलता पाना इसलिए मुश्किल नहीं होती क्योंकि वो मुश्किल है बल्कि इसलिए मुश्किल लगती है क्योंकि हम चीज़ों के बारे में नकारात्मक सोचते हैं। सफलता पाने की ओर पहला कदम अपने मन मष्तिष्क में सकारात्मकता का बीज बोना। 

कभी-कभी आपको लगता है कि सफलता के सारे रास्ते बन्द हो गए है, लेकिन आपकी सकारात्मक सोच, विचार, कोशिशों से सफलता के रास्ते फिर से खुल जाते हैं।

जिस दिन सकारात्मकता का यह बीज आपने अपने मन में वो लिया उस दिन से आप अपने जीवन में बदलाव महसूस करेगें। लेकिन इस सकारात्मकता बीज को आपको उम्मीद , विश्वास और सीखने के ललक की खुराख देने होगी जिससे यह सकारात्मकता का बीज एक सफलता का पेड़ बन जाये। तो सफलता का यह पहला सूत्र हमेशा याद रखें “सकारात्मक सोच से सकारात्मक बदलाव आते हैं और सकारात्मक बदलाव सफल बनाते हैं।”

2. सही समय पर सही निर्णय

सफलता निर्भर करती है आपकी सोच, दृष्टिकोण, काम करने के तरीके, व्यवहार और सही समय पर सही निर्णय लेने पर। अपने जीवन में आपको हर मोड़ पर निर्णय लेना होता है जहाँ तक छोटी छोटी चीज़ो में भी निर्णय लेना होता है जैसे – खाने में क्या खाना है, क्या पहनना है, कहाँ और क्यों जाना है आप कैसे दिखेंगे, आप कहाँ पहुंचेंगे। सही निर्णय लेना सफलता के पहले सूत्र “सकारात्मक सोच से सकारात्मक बदलाव” से भी सम्बंधित है यदि आप सकारात्मक दृश्टिकोण रखते हैं तो आप निर्णय जल्दी और सही ले पाएंगे।

सही समय पर सही निर्णय लेना एक कला है और सफल होने के लिए यह कला आपको सीखनी होगी।  सीखते रहना, अपने विचारों को स्वतंत्र रखना आपको इस कला में गुणी बनाता है। तो Success Sutra है सही समय पर सही और जल्दी निर्णय लेना।

खासकर जब विपरीत समय हो तो निर्णय क्षमता का सही और तीब्र होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप यह आर्टिकल ‘मुश्किल समय में सही निर्णय..Correct Decision in Difficult Times’ जरूर पढ़ें

3. कोशिश, संघर्ष एवं इच्छाशक्ति

कहते हैं “Try Again & Again is the Best Policy” दुनिया में अब तक जितने भी लोग अपने मकसद में कामयाब हुए है, वे सब भाग्य से नहीं, बल्कि अपनी कोशिश, संघर्ष एवं इच्छा शक्ति से हुए हैं। कोशिश, संघर्ष एवं इच्छा शक्ति जीवन को निखारते हैं और हमें ऐसा व्यक्ति बनाते हैं जो जीवन के किसी भी मोड़ पर हार नहीं मान सकता। तो सफलता का तीसरा महत्पूर्ण सूत्र है कभी हार ना मानते हुए कोशिश करते रहना, हमेशा जीवन में संघर्ष के लिए तैयार रहना और अपनी दृण इच्छा शक्ति से आगे बढ़ना।

4. दूसरों को कभी छोटा मत दिखाओ

यदि आप दूसरों से ज्यादा अमीर और सफल बन सकते हैं तो बनिए, लेकिन दूसरों को यह मत बताइये कि आप उनसे अमीर या सफल हैं। जिस तरह पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने वजन के कारण ही डूब जाता है। जिस दिन आप दूसरों को छोटा और अपने को बड़ा समझने लगते हैं उस दिन आपमें अहम आने लगता है और अहम् तो रावण का भी नहीं चला। अहम् सफलता का सबसे बड़ा दुश्मन है। अहम् के रहते आप सफल होना तो दूर बल्कि अर्श से फर्श पर गिर जाएंगे। इसलिए सफलता का यह चौथा सूत्र Success Sutra याद रखें “दूसरों को कभी छोटा मत दिखाओ”

5. सभी का सम्मान

अच्छे आदमी का सम्मान कीजिए, क्योंकि वह भी आपको सम्मान दे सकता है, लेकिन बुरे आदमी का भी तिरस्कार मत कीजिए, क्योंकि उसकी निगाह में आप सम्मानित हो, फिर भी वो आपकी बेईज्जती कर सकता है। सफलता का यह पांचवां सूत्र याद रखें। 

6. कम सोने की आदत

सफलता का छटवां सूत्र सिखाता है की बड़ा आदमी बनना है तो कम सोने की आदत डालिए, क्योंकि सोने से आपके रचनात्मक पल व्यर्थ में नष्ट हो जाते हैं। कम सोने से मतलब ये बिलकुल नहीं हैं की पर्याप्त नींद न लें। पर जयादा सोना आपके समय को बर्बाद करता है और आपको आलसी बनाता है।

7. स्वयं समीक्षा

सफलता पाने के लिए अपनी समीक्षा स्वयं को करना चाहिए, क्योंकि आपसे बेहतर आपको कोई नहीं जान सकता। यदि आप अपनी दर्शक बनकर खुद को देखते हैं तो अपनी कमियों और अच्छाइयों को देख सकते हैं। उनकी दूर कर सकते हैं उन्हें निखार सकते हैं। इसलिए सफलता का यह सातवां सूत्र हमेशा याद रखें अपनी समीक्षा करते रहें। 

8. अपनी जरूरतों को समझें और प्राथमिकता दें

आपकी सफलता की जिम्मेदारी आप कुछ लेते हो और दूसरा कोई नहीं इसलिए सबसे पहले आप खुद अपनी जिम्मेदारी हैं इसलिए अपनी जरूरतों को समझे और उन्हें पूरा करने के लिए प्रयास करें। सफलता के लिए आपको क्या करना है अपने को कैसे तैयार करना है क्या सीखना है, क्या छोड़ना है और क्या शुरू करना है यह आपको पता होना चाहिए। उन कार्यों को परिभाषित करें जिन्हें आपको करना है। उन कार्यों को अपनी आदत बना लें। तो सफलता का आठवां सूत्र अपनी जरूरतों को समझें और उन्हें प्राथमिकता दें। 

9. स्वयं का पुरूषार्थ

दुनिया में सबसे बड़ी गलतफहमी यह है कि आपको जिन्दगी की बागडोर आपकी तकदीर के हाथ में हैं जो ज्योतिष-पंडितों के हाथ में है। स्वयं का पुरूषार्थ ही तकदीर को जन्म देता है। इसलिए सफलता का नौवां सूत्र हमेशा याद रखें अपनी मेहनत पर विश्वास रखें। 

10. स्वास्थ्य के प्रति सजग

जो अधिक फुर्तीला चालाक होता है, अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर अधिक काम करता है, आलस्य त्यागकर, वह हमेशा विजयी होता है। यदि आपके पास कितना भी पैसा क्यों न हो जाये यदि आपके पास स्वास्थ्य नहीं है तो उस पैसे का कोई महत्त्व नहीं है। तो सफलता का दसवां सूत्र याद रखें और स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रहें। 

यह भी जरूर पढ़ें ; स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर अनमोल विचार

11. समस्याओं का मुकाबला

विजेता वह नहीं होता है जो हमेशा जीतता है, बल्कि विजेता वह होता है जो समस्याओं का मुकाबला स्वयं के बल पर डटकर करता है। परेशानियां, नाकामियां, असफलताएं और समस्यांए सभी के हिस्से में होती हैं पर जीतना वही है जो निडरता से सामना करता है, और आगे बढ़ता है। याद रखें हर अंधेरे के बाद सूरज निकलता है और उजाला होता है.  तो सफलता का ग्यारहवां सूत्र Success Sutra याद रखें, समस्याओं का डट कर सामना करें।

12. सीखते रहें

सफलता का आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण सूत्र हमेशा सीखते रहें, अपने काम के बारे में अपडेट होते रहें नया ज्ञान लेते रहें। जिस तरह मोबाइल में नए फीचर के लिए उसे अपडेट करते रहना होता है उसी तरह सफलता के लिए सीखना बहुत जरूरी होता है। सफलता के पथ पर आपका मुकाबला आपसे ही होता है और आगे बढ़ते रहने के लिए आपको अपने आप को निखारते रहना होता है और इसके लिए आपको सीखते रहना होता है। जिसने सीखना छोड़ दिया उसने सफल होना छोड़ दिया इसलिए सफल होने के लिए हमेशा नया अपने काम से सम्बंधित जानकारी को बढ़ाते रहें।

यह भी पढ़ें –

सफलता पर प्रेरक 101 अनमोल वचन, विचार

दृण इच्छाशक्ति (Will Power) क्या है और इच्छा शक्ति कैसे बढ़ाएं ?

नकारात्मक विचारों से छुटकारा कैसे पायें ?

अगर सफल होना चाहते हैं तो ऐसे जियें

यह आर्टिकल  ‘Success होने के लिए इन सूत्रों को जान लो ! हर कदम पर मिलेगी कामियाबी ’ आपको कैसा लगा अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप किसी भी बात के बारे में, किसी भी प्रॉब्लम के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करके बतायें मैं उस बारे में आर्टिकल जरूर लिखूंगा।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *