श्री रामचरितमानस से जानने योग्य 15 रोचक तथ्य .. Shri Ramcharitmanas Interesting Facts

Shri Ramcharitmanas

Shri Ramcharitmanas Interesting Facts – गोस्वामी तुलसीदास जी की सबसे प्रमुख कृति रामचरित मानस भगवान श्री राम के सम्पूर्ण जीवन चरित का वर्णन है जो अवधी भाषा में 16वीं सदी का एक महाकाव्य है। इससे पहले रामचरित मानस वाल्मीकि जी ने लिखी थी जो की संस्कृत में थी।  रामचरित मानस के  मुख्य छन्द चौपाई और दोहा हैं, बीच-बीच में कुछ अन्य प्रकार के भी छन्दों का प्रयोग हुआ है।  आइये जानते हैं रामचरित मानस से जानने योग्य कुछ रोचक तथ्य –

Shri Ramcharitmanas 15 Interesting Facts – रामचरित मानस से जानने योग्य कुछ रोचक तथ्य

Shri Ramcharitmanas Fact No. 1

राम, लक्ष्मण, भरत एवं शतुघन चार भाई थे और उनकी एक बड़ी बहन भी थी जिनका नाम शांता था। राजा द्रोपद की कोई संतान नहीं थी, राजा दशरथ ने अपनी पुत्री शांता का उन्हें गोद दे दिया था।

Shri Ramcharitmanas Fact No. 2

श्री हनुमान जी वानरराज केसरी के क्षेत्रज व पवन देवता के औरस पुत्र माने गए हैं।

Shri Ramcharitmanas Fact No. 3

विद्युज्जीही लंकापति रावण की एकलौती बहन शूर्पणखा का पति था। किसी कारण से रावण ने विद्युज्जीही का वध कर दिया था। विधवा होने के बाद शूर्पणखा स्वेच्छाचारी (सनकी) हो गई थी इसलिए श्री रामचंद्र जी के आदेश पर लक्ष्मण जी ने उसकी नाक काट दी थी।

Fact No. 4

शूर्पणखा के पति को रावण द्वारा मारे जाने पर शूर्पणखा ने रावण को मन ही मन यह श्राप दिया था की उसकी मृत्यु एक स्त्री की वजह से होगी।

Fact No. 5

ताड़िका नामक राक्षसी सुकेत नामक राक्षसराज की पुत्री थी एवं सुन्दर नामक दैत्य की पत्नी व मायामृग रूप धारण करने वाले मारीच की माँ थी। मुनि विश्वामित्र जी के यज्ञ की रक्षा करने के लिए श्री रामचंद्र जी ने अपने जीवन काल में प्रथम बार किसी तानाशाह का वध किया था।

Shri Ramcharitmanas Fact No. 6

रावण भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त था। उनकी कठोर तपस्या के पश्चात् रावण ने अपना सर काटकर शिव जी को समर्पित कर दिया था। जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने रावण को दस सर दे दिए। इसलिए रावण के दस सर थे।

Fact  No. 7

सभी जानते हैं की लंका का राजा रावण था पर बहुत कम लोग जानते हैं की लंका का राजा रावण नहीं बल्कि कुबेर था। कुवेर रावण का सौतेला भाई था। कुवेर भी शिव भक्त था, उसकी तपस्या से खुश होकर शिव जी ने उसे लंका दी थी जिसे बाद में रावण ने कुवेर से युद्ध में जीत लिया था।

Shri Ramcharitmanas Fact No. 8

एक बार सीता जी सिंदूर लगा रही थी जब हनुमान जी ने देखा तो पूछा माते आप सिंदूर क्यों लगाती हैं। सीता जी बोली यह में प्रभु श्री राम जी की लम्बी उम्र की लिए लगाती हूँ। फिर क्या था हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया। तभी से उन्हें सिंदूर चढायां जाता है और इसी लिए उन्हें बजरंगबली कहा जाता है।

Fact No. 9

अशोक वाटिका या अशोक वन का एक नाम प्रेमदावान भी पाया जाता है।

Shri Ramcharitmanas Fact No. 10

गन्धर्व राज शैलूष की पुत्री सरमा, श्री रामराज राक्षसराज विभीषण की धर्मपत्नी थी। वह सीता जी की अशोक वाटिका में सेवा किया करती थी।

Shri Ramcharitmanas Fact No. 11

लंकापति रावण की शारारिक शक्ति, सैन्य शक्ति व उसकी बुद्धि का पूर्वानुमान लगाने के लिए श्री हनुमान जी ने अशोक वाटिका को उजाड़ा था।

Shri Ramcharitmanas Fact No. 12

वीर वानरराज अंगत के पिता बानरराज बाली की पत्नी तारा विश्व के प्रत्येक जीव मात्र की भाषा समझ व् बोल सकती थी।

Shri Ramcharitmanas Fact No. 13

श्री रामचरित मानस में एक भी जगह श्री लक्ष्मण और हनुमान जी के बीच संवाद नहीं पाया जाता है।

Shri Ramcharitmanas Fact No. 14

जब रावण सीता जी को उठाकर ले गया था उसके 10 महीने बाद रामचंद्र जी की भेंट हुनमान जी से हुई थी।

Shri Ramcharitmanas Fact No. 15

श्री रामचरित मानस के अनुसार सेतु निर्माण 5 दिनों में हुआ था।

यह भी पढ़ें –

भगवान श्री कृष्ण की 16 कलाओं का रहस्य !

महाभारत से जुड़े यह तथ्य जो शायद आप नहीं जानते होंगे !

शिरडी के साईं बाबा के बारे में कुछ रोचक बातें

मानव शरीर के बारे में 100 अद्भुत एवं रोचक तथ्य

क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़ी रोचक बातें !

‘रामचरित मानस से जानने योग्य 15 रोचक तथ्य .. Shri Ramcharitmanas Interesting Facts’

यह लेख कैसा लगा. अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि इसके आलावा आप कोई और जानकारी देना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं जिससे हम सभी लाभ ले सकें।

यदि आप किसी भी बात के बारे में, किसी भी प्रॉब्लम के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करके बतायें मैं उस बारे में आर्टिकल जरूर लिखूंगा।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *