ताने दुःख अपमान से बनीं रूबी महिला बॉडीबिल्डर | Ruby Beauty Bodybuilder Success Story In Hindi

Ruby Beauty Bodybuilder

नमस्कार मित्रो, Inspiring Real Life Motivational Stories In Hindi की श्रंखला में हम आपके लिए लाये है एक ऐसी बहादुर महिला की सच्ची कहानी है जिसने जिंदगी में कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना करके एक बॉडी बिल्डर बनकर इस पुरुषप्रधान समाज में अपनी पहचान बनाई और देश में महिला सशक्तिकरण का एक सम्मानजनक उदाहारण पेश किया | जा हाँ वो महिला कोई और नहीं बल्कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई Chennai में रहने वाली Bodybuilder रूबी ब्यूटी Ruby Beauty हैं जिन्होंने महिलाओं के प्रति लोगो की इस सोच को बदल कर रख दिया की महिलाओं की जगह केवल घर ग्रहस्ती सँभालने में है।

Contents

Ruby Beauty Bodybuilder Chennai Real Life Motivational Success Story

Ruby Beauty Bodybuilder Chennai (Image Source)

पहले भारत पुरुषप्रधान देश था लेकिन यह बात बीती हो गया। आज महिलाए न केवल पुरुषों के साथ कंधे से कन्धा मिलकर चल रहीं है बल्कि समय समय पर अपने आप को साबित कर देश के विकास और सम्मान को भी बढ़ा रही हैं। इन्हीं महिलाओं में से एक हैं तमिलनाडु की बॉडी बिल्डर लेडी रूबी ब्यूटी Ruby Beauty जिहोंने बॉडी बिल्डिंग में न सिर्फ कदम रखा बल्कि कामियाबी के झंडे भी गाड़ दिए। बॉडी बिल्डर जो पहले पुरषों तक सीमित था पर आज रूबी ब्यूटी Ruby Beauty की प्रेरणा से कई महिलाएं उन्ही के जैसी बॉडी बिल्डर बनना चाहती हैं।

रूबी ब्यूटी को अपने इस करियर में सफल होने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। पहले वो इतनी मिटी थी की उन्हें अपने आप को देखना भी पसंद नहीं था। उनके पति भी उनके मोटापे के कारण उन्हें पसंद नहीं करते थे उन्हे केवल घर पर पड़ी हुई कोई वस्तु के समान समझते थे। उनका अपमान करते थे। दुखी रखते थे। उन वह अक्सर उन्हें मारते पीटते भी थे। उनके पति का कहना था की अब उनमे उनकी कोई रुचि नहीं बची है क्योकि वह बहुत मोटी है। इसी कारण उनके पति ने उन्हें छोड़ दिया। चलिए विस्तारपूर्वक जानते हैं Ruby Beauty Body builder Chennai Real Life Motivational Success Story

रूबी ब्यूटी के निजी जीवन की कहानी

रूबी ब्यूटी तमिलनाडु की राजधानी Chennai में अपने एक बेटे के साथ रहती है | Body builder बनने से पहले वो अपने पति के साथ ही Chennai में रहती थी जिसने उन्हें कुछ वर्ष पहले उनका वजन ज्यादा होने के कारण छोड़ दिया | वैसे तो उनका मोटापा शादी की शुरुआत से ही बढ़ने लगा  था जिसकी वजह से उनके पति उनको ना ही कोई महत्त्व देते थे और ना ही अच्छी तरह से व्यवहार करते थे | यहीं नही साथ ही परिवार के और लोग भी उन्हें दुनिया भर के ताने मारते थे अपमान करते थे। अक्सर पति उनसे मारपीट भी करने लगा था | यहाँ तक तो जो हुआ उन्होंने झेल लिया लेकिन शादी के कुछ वर्षो बाद उन्हें एक बेटा पैदा हुआ और उसके एक वर्ष के अंदर ही उनका वजन अत्यधिक बढ़ गया जिसके बाद उनके पति उनको हमेशा के लिए छोड़ कर चला गया |

रूबी ब्यूटी के महिला बॉडी बिल्डर बनने की कहानी

रूबी ब्यूटी उस समय अपने पति के छोड़ जाने और समाज और रिश्तेदारों के तानो से बहुत आहत रहने लगी थी |वो इतनी दुखी हो चुकी थी कि घर के एक कोने में चुपचाप पड़ी रहती थी, ना किसी से बात करना पसंद करती थी |यहाँ तक शीशे में अपने आप को देखकर घिन महसूस करती थी | आख़िरकार कुछ समय बाद उन्होंने सबकुछ भूलकर जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया और अपने शरीर की बनावट को लेकर सकारात्मक तरीके से सोचते हुए अपने शरीर के मोटापे को घटाकर उसकी बनावट को बदलने की ठान ली |

Ruby Beauty Bodybuilder Training (Image Source)

रूबी ब्यूटी के द्वारा महिला बॉडी बिल्डर बनने के संघर्ष की कहानी

रूबी ब्यूटी ने सबसे पहले रोज पैदल ही चलना-फिरना शुरू कर दिया जिसके कारण उनके शरीर का वजन बहुत नियंत्रण में आ गया | अब जरुरत थी उसको एक अच्छा आकार देने की जिसके लिए उन्होंने जिम शुरू की और रात-दिन की मेहनत की | उन्होंने अपने राज्य में पहली बॉडी बिल्डर महिला बनने के लिए जुमबा क्लाससेस शुरू की क्योंकि बॉडीबिल्डिंग के लिए महंगे सप्लीमेंट्स की जरूरत होती है जो कि वो अपनी आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण नही ले पा रही थी |

उनके इस लक्ष्य को पूरा करने में उनके ट्रेनर कार्तिक का भी अहम योगदान रहा है | ट्रेनर कार्तिक के मुताबिक उन्होंने रूबी ब्यूटी के लिए पूरे 1 वर्ष का फिटनेस शेड्यूल तैयार किया था जिसको उन्होंने अपनी रात-दिन की मेहनत और परिश्रम  से मात्र 7 माह  मे पूरा कर लिया था ।

Journey from Ruby to becoming a female bodybuilder (Image Source)

रूबी के महिला बॉडी बिल्डर बनने से लेकर अबतक का सफर

रूबी अपने राज्य तमिलनाडु से बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली वह पहली महिला बॉडी बिल्डर हैं | वो अभी तक अपने देश की ओर से विभिन्न बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओ में कई गोल्ड मेडल और अन्य पुरस्कार जीत चुकी है। Chennai मे उन्हे “मिस फिटनेस” का अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है और वो अबतक 100 से ज्यादा महिलाओं को फिटनेस की ट्रेनिंग भी दे चुकी हैं |आज वो हमारे देश और पूरी दुनिया में नारी समाज का सम्मान और गौरव बढ़ा रही है और  नारी शक्ति के रूप में एक प्रेरणा की मिसाल बन चुकी है |

हमे आशा है कि आपको Ruby Beauty Body builder Chennai Real Life Motivational Success Story से सम्बन्धित कहानी अवश्य पसंद आयेगी  और आपको प्रेरणा भी मिली होगी

यह भी अवश्य पढ़े ;

2 रुपये की नौकरी से अरबो रुपये की मालकिन : कल्पना सरोज की सफलता की कहानी

जेसिका कॉक्स ; अपनी कमजोरी को ताकत बनाने वाली

हिमा दास : हिम्मत और सफलता की कहानी

Mou Roy संघर्षमय जीवन से कैसे बनी Successful Entrepreneur

Others Success Stories…

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “Ruby Beauty Bodybuilder Success Story In Hindi” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *