Micromax Co-Founder Rahul Sharma Success Story In Hindi

Rahul Sharma Success Story

पढ़े और जाने Micromax Co-Founder Rahul Sharma Real Life Inspirational Success Story के बारे में – नमस्कार मित्रो आज के इस अंक में हम आपको बताने जा रहे है कहानी Micromax Co-Founder Rahul Sharma Success Story. माइक्रोमैक्स सॉफ्टवेर कंपनी के सीओ-फाउंडर राहुल शर्मा की सफलता की पूरी कहानी .

Contents

Micromax Co-Founder Rahul Sharma Success Story 

राहुल शर्मा जिन्होंने अपनी जिंदगी में रात-दिन के परिश्रम से गरीबी से उठकर जिंदगी की उन ऊँचाइयों को प्राप्त किया जहाँ पर हर किसी के पहुँचने का सपना होता है | चलिए अब थोड़ा विस्तारपूर्वक जाने Micromax CoFounder Rahul Sharma Real Life Inspirational Success Story…

Rahul Sharma के प्रारंभिक और निजी जीवन से जुड़ी कहानी

Rahul Sharma का जन्म 5 जनवरी 1979 को दिल्ली के महरौली में हुआ था। उनके पिताजी एक स्कूल टीचर थे। उन्होंने नागपुर से शरुआती शिक्षा पूर्ण की | इसके बाद “University of Saskatchewan” से बैचलर ऑफ़ कॉमर्स और “Nagpur University ” से मैकेनिकल इंजिनियर की डिग्री प्राप्त की | उनके पिताजी ने उन्हें बचपन में ही एक कंप्यूटर गिफ्ट में दिया था तभी से उनका रुझान टेक्नोलॉजी की तरफ हो चला था |

उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में नौकरी करना शुरू किया लेकिन कुछ समय बाद ही वो नौकरी छोड़ दी | उसके बाद वर्ष 2000 में Rahul Sharma ने अपने 3 साथियो के साथ मिलकर Micromax Software नामक कंपनी शरू की जो कम्प्यूटर्स, सॉफ्टवेयर और फिक्स्ड वायरलेस पीसीओ बेचा करती थी |आख़िरकार उनकी मेहनत रंग लाने लगी और Nokia Micromax का भागीदार बन गया ।

Rahul Sharma द्वारा Micromax Mobile लांच करने से जुड़ी कहानी

Rahul Sharma की Micromax Software की कंपनी अच्छी चल रही थी कि तभी उनके जीवन में एक नया मोड़ आया | वर्ष 2007 मे वो पश्चिम बंगाल के बहरामपुर गाँव गये थे जहाँ उन्होंने पाया कि गांव में बिजली की ना होने की समस्या के कारण PCO के मालिक को ट्रक की बैटरी लगा कर PCO चलाना पड़ रहा था जिसके लिए उसे हर रात रोज 12 किलोमीटर उस बैटरी को अपनी साइकिल पर बांधकर चार्ज करने ले जाना पड़ता था | इसके बाद पूरे दिन उसके PCO के बाहर फ़ोन करने वालो की लाइन लगी रहती थी जिससे उस PCO मालिक को अच्छी आमदनी होती थी | बस यही से Rahul Sharma को अपने दूसरे पार्टनरों के साथ एक अच्छी बैटरी बैकअप वाला सस्ता मोबाइल लांच करने का प्लान दिमाग में आया और यही से शुरू हुई Micromax Mobile की कहानी |

Rahul Sharma द्वारा अपने पार्टनरों के साथ अब तक किये गए Micromax Mobile के सफ़र से जुड़ी कहानी

Rahul Sharma ने वर्ष 2007 में अपने पार्टनरों के साथ मात्र 2150 रुपए में एक माह के बैट्री बैकअप वाला Micromax कंपनी का पहला मोबाइल फ़ोन “The Extreme” नाम से भारत में लांच किया और आपको यकीन नही होगा कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 10 दिन में ही Micromax मोबाइल का 10 हजार का पहला लॉट बिना कोई विज्ञापन करे बिक गया। इसके साथ ही Micromax को नई दिशा मिल गई- ग्राहक की जरूरत जानो और उसे पूरा करो। इसके बाद Micromax ने डूअल सिम हैंडसेट, यूनिवर्सल रिमोट कंट्रोल फोन, अफोर्डेबल स्मार्ट फोन, टैबलेट्स और एलईडी टीवी तक बनाने और बेचने शुरु कर दिए और उनके प्रोडक्ट्स बाज़ार में दूसरी कंपनियों द्वारा बेचे जा रहे प्रोडक्ट्स से ज्यादा सस्ता है ।

Rahul Sharma द्वारा भारत में Micromax Mobile की पहचान बनाने के लिए किये गये योगदान से जुड़ी कहानी

Rahul Sharma ने भारत में Micromax Mobile की पहचान बनाने के लिए बहुत अहम योगदान किया है | उन्होंने सबसे पहले खुद को बड़ा बनाने के लिए चीन का सहारा लिया | शुरुआत में Micromax Mobile चीनी कंपनीज की तरह ही कम कीमत और अच्छी गुणवता के फ़ोन भारतीय मार्केट में उतारने लगी | लोग शुरू में इसे चाइना की कंपनी समझते थे लेकिन फिर भी Micromax ने भारतीय मार्केट में अपना रूतबा और कारोबार दोनों बना लिए |

Rahul Sharma के बारे में अन्य बातें 

  • Rahul Sharma अपने पिताजी को अपना आदर्श मानते है |
  • उन्होंने 19 जनवरी 2016 को Bollywood Actress Asin से विवाह किया |
  • वर्ष 2014 में उन्हें Forbs Magzine में 40 वर्ष से कम उम्र के कारोबारियों की सूची में शामिल किया गया था |

हमे आशा है कि आपको हमारी ये Micromax CoFounder Rahul Sharma Real Life Inspirational Success Story पसंद आयेगी |

यह भी अवश्य पढ़े ;

जाने CEO FusionCharts Pallav Nadhani Real Life Inspirational Story के बारे में

Zomato Founder and सीईओ दीपिंदर गोयल सफलता की कहानी

5 रुपए की मजदूरी से $5 million टर्नओवर | Jyothi Reddy Success Story

जेसिका कॉक्स ; अपनी कमजोरी को ताकत बनाने वाली

Others Success Stories…

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “Micromax Co-Founder Rahul Sharma Success Story In Hindi” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *