सुखी और सफल जीवन के लिए अपनाने योग्य 10 बातें | Lesson of Happy and Successful Life

Happy and Successful Life

ऐसी कुछ खास बाते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपना जीवन सुखी और सफल ( Happy and Successful Life ) बना सकते हैं। हालाँकि सुखी रहने और सफल होने को लेकर मैंने पहले भी कई आर्टिकल लिखे हैं पर कुछ खास बाते हैं जिनपर अगर हम ध्यान दें तो ये हमारे सुखी और सफल जीवन के लिए लाभदायक सिद्ध होंगी। आइये जानते हैं उन खास बातों को, उम्मीद है यह आपके लिए भी उतनी ही लाभकारी होंगी जितनी मेरे लिए साबित हुई हैं।

10 Lesson For Happy and Successful Life

1 – सोचो फिर बोलो –

अक्सर आपके मुँह से कोई ऐसी बात निकल जाती है जो आप बोलना नहीं चाहते थे। उसके बाद आपको पछताना ही पड़ता है। हमारे द्वारा बोली बातें उस तीर की तरह होती है जो एक बार कमान से निकल जाये तो उसे हम वापिस नहीं ले सकते।

इसका कारण है ‘सोच कर न बोलना’। ज्यादातर लोग अपनी बातों को तोल कर नहीं बोलते। पहले बोल देते हैं और बाद में सोचते हैं। इसके कई दुखद परिणाम भी होते हैं। Happy and Successful Life  के लिए यह बहुत जरूरी है की हम बोलने से पहले सोचें और फिर बोलें।

जब आप ऐसा करते हैं तो आपको अपनी बातों को तोलना आ जाता है। आप सोच सकते हैं की ‘सामने वाले को मेरी  बात से बुरा तो नहीं लगेगा, या इस बात से मुझे कोई नुकसान तो नहीं होगा, या इस बात से हमारे आपसी संबंध बिगड़ेंगे तो नहीं ‘।  शुरू शुरू में आपको समय लगेगा पर जब आप ऐसा बार बार करेंगे तो आप जल्दी सोच कर बोल पाएंगे।

2- कम बोलो, ज्यादा सुनो –

कुछ लोग  बहुत ज्यादा बोलते है। सामने वाला उनकी बातों पर दिलचस्पी ले रहा है या नहीं उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। हालाँकि हर आदमी अपने स्वाभाव के अनुसार ही बोलता है और इसमें कुछ गलत भी नहीं है। यदि आप कोई ऐसी काम की बात कह रहे हैं जो दूसरे लोग मन से सुन रहे हैं तो आप कितना भी बोलें. लेकिन बहुत से लोग ज्यादा बोलने और बेमतलब की बातें करने से अपना ही नुकसान करा लेते हैं। कई बार ऐसे लोगों को निंदा भी सहनी पड़ती है।

इसी तरह किसी की बातों को अनसुना करना या कम सुनना भी ठीक नहीं। अक्सर कई लोग दूसरों की बातों को अधूरा सुनकर निष्कर्ष निकाल लेते हैं। इसके परिणाम स्वरूप बात का गलत मतलब निकाल लेते हैं, दुखी होते हैं, क्रोधित होते हैं और सम्बन्ध ख़राब होते हैं। यदि आप कम बोलकर ज्यादा सुनने की आदत को अपना लें तो आप भी Happy and Successful Life बना सकते हैं।

3- काम में सदैव व्यस्त रहो –

आपने यह कहावत सुनी होगी ‘व्यस्त रहो, मस्त रहो’ एक और कहावत जो हम सुनते आये हैं की खाली दिमाग शैतान का घर होता है। जब आप काम में व्यस्त रहते हैं तो एक और तो आपका दिमाग इधर उधर भटकने से बचता है और दूसरी और आप अपने काम को भी अच्छी तरह कर पाते हैं।

एक बार विंस्टन चर्चिल जो एक दिन में 18 घंटे काम करते थे उनसे किसी ने पूछा ‘क्या आपको चिंता या ‘कभी किसी अन्य विषयों ने आक्रमण किया है?’  उनका कहना था- ‘मेरे पास इतना काम है और मैं उनमें इतना व्यस्त रहता हूं कि मुझे अन्य किसी विषय पर सोचने के लिए वक्त ही नहीं मिलता।’ उनका मानना था कि कमजोर इच्छाशक्ति के लोग जब खाली होते हैं, तो वे दुख, विरोध और न जाने किन-किन बातों को सोचते रहते हैं, पर करते कुछ नहीं हैं। इसके विपरीत, जो लोग अपने काम में व्यस्त हैं, उनके पास बेकार की चीजों के बारे में सोचने के लिए समय ही नहीं होता।

4-  अपनी गलती को स्वीकार करो –

गलतिया किसी से भी हो सकती हैं पर उन्हें स्वीकार करने की हिम्मत  किसी – किसी में ही होती है। आपको मालूम है की गलती हुई है फिर भी आप उसको मानते नहीं हैं क्यों ? आपकी  अंतरात्मा जानती है की आपसे गलती हुई है पर आप उसे नहीं मानते क्योंकि आपका अहंकार आगे आ जाता है।

महात्मा गाँधी कहते थे – “आप भले 100 गलतियां करें पर उन्हें दोहराये नहीं।” जब आप अपनी गलतियों को मान लेते हो तो उनसे सीखते हो और Happy and Successful Life बना सकते हो।

5- किसी से तुलना मत करो –

आपके दुखी और आगे न बढ़ पाने का यह भी एक बड़ा कारण है। अक्सर आप दूसरे लोगों से अपनी तुलना करने लगते हैं। जो आपके पास है वो आप नहीं देख पाते।  जो और लोगों के पास है आप उसे देखकर जलते है। वो ज्यादा सफल है, वो ज्यादा अमीर है, वो गोरा है, वो काला है, उसके पास अच्छी नौकरी है, अच्छा बिज़नेस है। जब आप तुलना करने लगते हो तो आपमें कही न कही हीन भावना और जलन भी पैदा होने लगती है। जो आपके दुखी रहने और असफल होने का कारण बन जाता है। यदि आपको  Happy and Successful Life बनानी है तो दूसरों से अपनी तुलना करना बंद करना होगा।

6- व्यवहारिक बनो –

अक्सर लोग यह सोचकर किसी से व्यवहार नहीं बनाते कि हमे इससे क्या मतलब। लेकिन आपकी विपरीत समय में आपका व्यवहार ही काम आता है। आपके अच्छे व्यवहार से ही लोग आपको पसंद करते है और आपके साथ जुड़ते हैं। पता नहीं कौन कब काम आ जाये।

7- सबका सम्मान करो –

अक्स्सर आप छोटा या बड़ा, अमीर या गरीब देख कर उसका सम्मान करते है। पर यदि आपको Happy and Successful Life बनानी है तो हर किसी को सम्मान से बुलाओ। हर व्यक्ति चाहे वो छोटा हो या बड़ा हो, अमीर हो या गरीब हो, सम्मान चाहता है और बदले में आपको भी सम्मान देता है। आप अपने घर काम करने वाले से सम्मान से बोलकर देखें वो बदले में आपका दुगना सम्मान तो करेगा ही और पहले से ज्यादा और मन लगाकर काम करेगा। जो मालिक अपने कर्मचारयों को सम्मान देता है बदले में वो कर्मचारी भी उसके बफादार हो जाते है और उसे कभी छोड़ कर नहीं जाते।

8- बिना जरूरत कोई चीज़ मत खरीदो –

अक्सर लोग उन चीज़ों को खरीद लेते हैं जो बाद में घर के किसी कोने में पड़ी होती हैं और  सोच रहे होते हैं की बेकार में पैसा खर्च हुआ। इससे घर के बजट पर तो फर्क पड़ता है पर कई बार हम ऐसी चीज़ नहीं खरीद पाते जो जरूरी है।

9- चिंता करने से कुछ नहीं होगा –

कुछ लोग छोटी छोटी बातों में ही चिंता करने लगते हैं जिससे वो उसका समाधान नहीं ढूढ़ पाते। यदि आप चिंता करना छोड़ दें और उसका समाधान ढूढ़ने में लगें तो बेहतर परिणाम मिलने लगेंगे।

10- आज का दिन अच्छा होगा –

अक्सर लोग सुबह उठते ही अपनी दैनिक कार्यों को लेकर चिंतित होने लगते हैं। जैसे – अगर मेरा काम नहीं हुआ तो।  अगर ऑफिस को देर हो गई तो। अगर  वो क्लाइंट नहीं माना तो। जब आप अपने दिन की शुरुवात ऐसे करते हैं तो आपको परिणाम भी ऐसे ही मिलने लगते हैं।

अगर आपको Happy and Successful Life बनानी है तो दिन की शुरुवात यह सोचकर करें की आज मेरा सबसे अच्छा दिन है। आज मैं सबसे ज्यादा खुश रहने वाला हूँ। जब आप ऐसे सोचेंगे तो ऐसे ही परिणाम मिलने लगते हैं।

यह भी पढ़ें –

दृण इच्छाशक्ति (Will Power) क्या है और इच्छा शक्ति कैसे बढ़ाएं ?

नकारात्मक विचारों से छुटकारा कैसे पायें ?

सफलता का दुश्मन है कम्फर्ट जोन !

एप्पल फाउंडर स्टीव जॉब्स द्वारा सफलता के 7 नियम

मुकेश अंबानी द्वारा सफलता के 7 नियम

सकारात्मक मनोवृत्ति के साथ किसी भी चुनौती का सामना।

क्या कारण है बार बार असफल होने का ?

‘सुखी और सफल जीवन के लिए अपनाने योग्य 10 बातें | Lesson of Happy and Successful Life’ ने आपको कितना इंस्पायर्ड किया , मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप ज़िन्दगी से जुड़ी किसी भी बात के बारे में, किसी भी प्रॉब्लम के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करके बतायें मैं उस बारे में आर्टिकल जरूर लिखूंगा।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *