एडोल्फ हिटलर के बारे में रोचक बातें ! Interesting Facts About Hitler

Interesting Facts About Hitler Hindi

एडोल्फ हिटलर इतिहास का प्रसिद्ध जर्मन शासक था जो  सबसे क्रूर तानाशाह  के नाम से मशहूर था। हिटलर की वजह से मानव इतिहास का सबसे विनाशकारी दूसरा विश्व युद्ध छिड़ा, जिसकी वजह से करोड़ों लोगों की जान गई। एडोल्फ हिटलर से जुडी कई ऐसी बातें हैं जो आप जरूर जानना चाहेंगे। इस पोस्ट  Interesting Facts About Hitler में हम आपको हिल्टर के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताएँगे आइये जानते हैं हिटलर के बारे में कुछ खास  बातें –

एडोल्फ हिटलर के बारे में 24 बातें जो आप नहीं जानते होंगे ! Interesting Facts About Hitler

अडोल्फ हिटलर के बारे में रोचक तथ्य

Fact No. 1- “यों तो हिटलर के दिल में डर नाम की चीज़ नहीं थी पर क्या आप जानते हैं, जवानी के समय हिटलर एक यहूदी लड़की से प्यार करता था, लेकिन उसके पास इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो उससे प्यार का इजहार कर पाता।”

Fact No. 2- “हिटलर को मिलाकर यह यह 6 भाई बहन थे पर किसी न किसी वजह से 4 की मौत हो गई। बस हिटलर और उसकी बहन पौला ही बचे।”

Fact No. 3- “इतिहास में पहली बार ‘धूम्रपान विरोधी अभियान’ चलाने वाला व्यक्ति हिटलर ही था।”

Fact No. 4- “हिटलर के पिता की शादी तीन बार हुई थी। पहली खुद से ज्यादा उम्र की महिला के साथ, फिर उस महिला के साथ जो उनकी बेटियों से भी काफी छोटी थीं और तीसरी बार हिटलर की माँ से।”

Fact No. 5- “हिटलर की जिंदगी का वह दिन सबसे खुशी भरा था जब, साल 1938 में टाइम्‍स मैगजीन ने हिटलर को ‘द मैन ऑफ द ईयर’ का टाइटल दिया था।”

Fact No. 6- “एडोल्फ हिटलर एक शाकाहारी व्यक्ति था और उसके एक ही अंडकोष था।”

Fact No. 7- “हिटलर को चॉकलेट इतनी पसंद थी कि वो एक दिन में 1 किलो के करीब चॉकलेट खा जाता था।”

Fact No. 8- “हिटलर बचपन से एक पेंटर बनना चाहता था।”

Fact No. 9- “हिटलर ने 16 वर्ष की उम्र में पढाई छोड़ दी थी और पोस्टकार्ड पर चित्र बनाकर अपना जीवन निर्बाह किया।”

Fact No. 10- “एक ऐसी घटना हुई जिसमे हिटलर बस पानी में डूबने ही वाला था पर एक पादरी ने उसे बचा लिया।”

Fact No. 11- “हिटलर को फिल्म देखने का भी शोक था। उसकी पसंदीदा फिल्म किंग कोंग थी।”

Fact No. 12- “प्रथम विश्वयुद्ध छिड़ने पर हिटलर सेना में भर्ती हो गये।”

Fact No. 13- “प्रथम विश्व युद्ध के समय हिटलर बुरी तरह घायल भी हो गया था।”

Fact No. 14- “उसे दो बार ‘आयरन क्राॅस’ से सम्मानित किया गया।”

Fact No. 15- “हिटलर की यहूदी विरोधी निति के कारण लगभग 1 करोड़ 10 लाख लोगों की मृत्यु हो गई।”

Fact No. 16- “उसका सिद्धांत था अगर जीना है तो लड़ना होगा, नहीं तो जीने का कोई अधिकार नहीं।”

Fact No. 17- “दुनिया में अपना खौफ पैदा करने वाला हिटलर खुद भी हमेशा मौत के डर के साए में रहता था।”

Fact No. 18- “हिटलर के कारण हुए विश्व युद्ध में लगभग 6 करोड़ लोगों ने अपनी जान गवाई।”

Fact No. 19- “हिटलर ने एक किताब में भारत और भारतियों के बारे में कई आपत्तिजनक बाते लिखी थी, जिसकी वजह से उसे नेताजी सुभाष चंद्र बोसे से माफ़ी मांगनी पड़ी और वादा करना पड़ा की वो इन विवादित पनों को किताब से हटा देगा।”

Fact No. 20- “हिटलर ने इंग्लैंड के प्राइम मिनिस्टर विस्टन चर्चिल को चॉकलेट बम से मारने का प्रयास भी किया था पर इंग्लैंड कि सीक्रेट एजेंसी ने इस साज़िश को नाकाम कर दिया।”

Fact No. 21- “हिटलर की मूछों के बारे में कहा जाता है की उसे चार्ली चैपलिन की मूछें बहुत पसंद थी जिस कारण उसने ऐसी ही मूछें रखीं। आज भी हिटलर की मूछों को ‘टूथब्रश मूछें’ कहा जाता है।”

Fact No. 22- “आश्चर्य की बात यह भी कि सन् 1939 में जर्मनी तानाशाह हिटलरर को शांति के नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।”

Fact No. 23- “ऐसा माना जाता है कि 30 अप्रैल 19 जब रूसियों ने बर्लिन पर आक्रमण किया तो हिटलर ने 30 अप्रैल, 1945 को आत्महत्या कर ली थी।”

Fact No. 24- “हिटलर ने मरने के 40 घंटे पहले ईवा ब्राउन से शादी की थी। उस समय हिटलर की उम्र 56 वर्ष और ईवा ब्राउन की उम्र 33 वर्ष थी।”

यह भी पढ़ें –

दुनिया की अजब गजब रोचक बातें

विज्ञान से जुड़े दिलचस्प तथ्य | Interesting Science Facts In Hindi

मजेदार एवं रोचक तथ्य | Amazing, Fun and Interesting Facts

मानव मस्तिष्क के बारे में अद्भुत रोचक तथ्य

मानव शरीर के बारे में 100 अद्भुत एवं रोचक तथ्य – Amazing Facts About the Human Body


‘एडोल्फ हिटलर के बारे में यह बातें जो आप नहीं जानते होंगे ! Interesting Facts About Hitler’ आपको कैसे लगे Comments द्वारा अवश्य बतायें। यदि आपका कोई सुझाव है या इस विषय पर आप कुछ और कहना चाहें तो आपका स्वागत हैं। कृपया Share करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe जरूर करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *