सफल जीवन के लिए हमेशा याद रखें इन 51 बातों को – Important Things For Successful Life In Hindi | Top 51 Success Life Tips In Hindi :

Success Life Tips In Hindi

जीवन में अपनाने योग्य बातें – Success Life Tips In Hindi : यदि आप सफल और शांतिपूर्ण और जीवन जीना चाहते हैं तो कुछ ऐसी बातें ( Important Things For Successful Life ) हैं जिनका हमको पालन करना होता है। ये बातें शांतिपूर्ण, सफल  जीवन के लिए ही नहीं बल्कि एक खुशहाल जीवन के लिए भी जरूरी हैं। तो आइयें जानते हैं  इन बातों को जो हमेशा हमें अपने जीवन में याद रखनी चाहियें।

51 Important Top 51 Success Life Tips In Hindi : Things For Successful Life | Peaceful Life

1 to 10 Success Life Tips In Hindi :

1 – यदि तुम अपने मन को वश में कर लो तो इस संसार की बड़ी से बड़ी बाधा तुम्हे तुम्हारे पथ (लक्ष्य) से नहीं हिला सकती।

2 – किसी के सामने इतना मत झुको की उठते वक्त सहारा लेना पड़ जाये।

3 – पहले पता लगाएं कि आपको कौन सा काम पसंद है और फिर उसे कर दे, यदि आप अपनी सच्ची अभिरुचि नहीं जानते हैं तो मार्गदर्शन के लिए प्रार्थना करें और आपको यह मिल जाएगा।

4 – यदि आप दूसरे लोगो से ईर्षा करते हैं तो आप अपनी ही तरक्की में बाधक हैं।

5 – जो व्यक्ति आप पर विश्वास करे उसे धोखा देने में कोई चतुराई नहीं है।

6 – जब आप अपनी कमियों को पहचान पायेंगे तभी आप अपनी शक्तियों को बढ़ा पाएंगे।

7 – सफलता का मतलब सफल जीवन है, यदि आप शांत, खुश और सुखी हैं और अपना पसंदीदा काम कर रहे हैं तो आप सफल हैं।

8 – यदि आपको किसी काम में थकावट न हो और न ही आप उस काम से बोर हों और बिना पैसे के भी आप उसे कर सकें तो वो आपका जूनून है। आपका जूनून ही आपको सफल बनता है।

9 – यदि आप किसी को भौतिक पदार्थ देने में असर्थ हैं तो अपनी सदभावना और शुभकामनायें देते रहिये।

10 – मेहनती व्यक्ति का साथ तो किस्मत को देना ही पड़ता है चाहे लोग उसे कितना भी बदकिस्मत समझे।

11 to 20 Important Success Life Tips In Hindi :

11 – अपने खास क्षेत्र में विशेषज्ञ बने और इसके बारे में किसी अन्य व्यक्ति से ज्यादा जानने की हमेशा कोशिस करते रहें।

12 – अगर भक्ति नहीं कर सकते, तो गुनाह भी मत करो। यदि जुल्म सह नहीं सकते तो जुल्म करो भी मत।

13 – दुनिया ये नहीं देखती कि तुम पहले क्या थे, बल्कि दुनिया ये देखती है कि तुम अब क्या हो।

14 – सफल व्यक्ति कभी भी स्वार्थी नहीं होते हैं और जीवन में उनकी पहली  इच्छा मानवता की सेवा रहती है।

15 – जहां आपकी बात की कोई कदर ना हो, वहां चुप रहना ही बेहतर है।

16 – बुद्धिमान व्यक्ति बोलने से पहले सोचता है और मुर्ख व्यक्ति बोलने के बाद।

17 – अपने विचारों को बदलें, आपकी जिंदगी खुद ही बदल जाएगी।

18 – व्यक्ति अपने कर्मों द्वारा ही अपने भाग्य का निर्माण करता है।

19 – हालात के साथ लोग भी बदलते रहते हैं इसलिए हमें बदलाव की आदत डाल लेनी चाहियें।

20 – नफरत से नफरत कम नहीं होती बल्कि प्रेम से नफरत कम होती है।

21 to 30 Important Success Life Tips In Hindi :

21 – रिश्ते चाहें कितने भी बुरे क्यों न हों पर उन्हें तोडना मत, क्योंकि पानी चाहें कितना भी गन्दा क्यों न हो यदि प्यास नहीं बुझा सकता तो कम से कम आग तो बुझा सकता है।

22 – यदि बुरी आदत समय पर न बदली जाये तो बुरी आदत समय बदल देती है।

23 – जीवन में रिस्क लेना भी जरूरी है। जो लोग रिस्क लेने से बचते हैं वो लोग अपने जीवन में पिछड़ जाते हैं।

24 – जीवन से जुड़े अहम फैसले खुद लेने चाहिए। भले ही आप किसी से भी सलाह लें पर अंतिम फैसला आपका होना चाहियें, जिससे की बाद में अफ़सोस न हो।

25 – माता – पिता की सेवा सच्ची सेवा है।

26 – पतन के तीन मुख्य कारण – दूसरों की निंदा करना, दूसरे की पत्नी को पाने की चाह रखना, दूसरे की धन सम्पति को पाने की चाह रखना।

27 – बीता हुआ कल यदि वर्तमान पर नकारात्मक प्रभाव डालने लगे तो उसे जहर समझकर त्याग देना चाहियें।

28 – जब आप सफलता के शिखर पर होते हैं तो आपकी प्रतियोगिता खुद आप से होती है।

29 – गलतफहमी आपसी रश्तों को ख़त्म कर देती हैं। इसलिए गलतफहमी को जल्द दूर कर लेना चाहियें।

30 – यदि कोई सफलता गलत रास्ते पर चल कर मिली है तो वो सफलता ज्यादा समय तक नहीं टिक पायेगी।

31 to 40 Important Success Life Tips In Hindi :

31 – दौलत का सच्चा स्रोत आपके विचार हैं। आपके एक विचार का मूल्य हजारों लाखों डॉलर भी हो सकता है।

32 –  कभी भी गरीबों का मज़ाक मत उड़ाओ, क्योंकि गरीब होने में वक्त नहीं लगता।

33 – नया रास्ता बनाना मुश्किल है पर उसपर चलना आसान होता है।

34 – बुजुर्गों का सम्मान कीजिए और उन्हें सहारा दीजिये क्योंकि एक दिन आपको भी किसी सहारे की जरूरत होगी।

35 – हर रोज़ हमे नई नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहियें।

36 – इंसान कभी गलत नहीं होता। इंसान का वक्त गलत होता है।

37 – सपने देखना कभी न छोड़ें पर उन्हें पूरा करने का प्रयास भी करें। जिस व्यक्ति के सपने खत्म उस व्यक्ति के तरक्की खत्म।

38 – कभी किसी को कम  न समझे।  जो झुक सकता है वो सारी दुनिया को झुका भी सकता है।

39 – आपसी एकता रखने से कोई भी दुश्मन हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता।

40 – हमेशा आगे बढ़ते रहो क्योंकि रुका हुआ पानी भी बदबू देने लगता है।

41 to 51 Important Success Life Tips In Hindi :

41 – ज़ुबान की हिफाज़त, दौलत से ज्यादा मुश्किल है।

42 – जो व्यक्ति इंसान द्वारा बनाई मूर्ति की पूजा करता है लेकिन भगवान द्वारा बनाई मूर्ति से नफरत करता है वो व्यक्ति भगवान को कभी प्रिये नहीं हो सकता।

43 – किसी को बेकार नहीं समझना चाहियें। बंद पड़ी घड़ी भी दो बार सही समय बताती है।

44 – जो व्यक्ति हमेशा दूसरों में बुराई देखता वो व्यक्ति उस मक्खी की तरह है जो पूरा ख़ूबसूरत जिस्म छोड़कर केवल जख्म पर ही बैठती है।

45 – मुस्कुराकर देखो तो सारा जहाँ रंगीन है वार्ना भीगी पलकों से तो आईना भी धुंधला दिखता है।

45 – बुरे वक्त में अच्छे दोस्त परखे जाते हैं।

46 – जब आप ईश्वर से कुछ मांगे और वो न दे तो नाराज़ न होना क्योंकि ईश्वर वो नहीं देता जो आपको अच्छा लगे। बल्कि ईश्वर वो देता है जो आपके लिए अच्छा है।

47 – जब बार बार असफता मिले तो हार नहीं माननी चाहियें। कभी कभी गुच्छे की आखरी चाभी से ही ताला खुलता है।

48 – सफल व्यक्ति के पास एक स्पष्ट उद्देश्य होता है । वे इस बात को बखूबी जानता है कि उनकी लाइफ आगे आने वाले कुछ सालों में कहाँ पर होगी।

49- हर स्थिति  को परफेक्ट बनाने की कोशिस मत कीजिये। स्थिति जैसी भी हो उसे वैसी ही रहने दीजिये। क्योंकि कुछ चीज़ों को परफेक्ट बनाने में बहुत कुछ बर्बाद हो जाता है।

50- खुद के लिए समय जरूर निकालें। अपनी जरूरतों को भी प्राथमिकता दें। जब भी सुकून भरी लम्बी सांस लेने का मन करे जरूर लें।

51 – हमेशा सोचिये कि इस पल को आप कितना अच्छा फील कर रहे हैं। यह आपकी अच्छी किस्मत ही है जिसके  चलते आप इस समय का आनंद ले पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें –

दृण इच्छाशक्ति (Will Power) क्या है और इच्छा शक्ति कैसे बढ़ाएं ?

नकारात्मक विचारों से छुटकारा कैसे पायें ?

सफलता का दुश्मन है कम्फर्ट जोन !

एप्पल फाउंडर स्टीव जॉब्स द्वारा सफलता के 7 नियम

मुकेश अंबानी द्वारा सफलता के 7 नियम

सकारात्मक मनोवृत्ति के साथ किसी भी चुनौती का सामना।

क्या कारण है बार बार असफल होने का ?

‘सफल जीवन के लिए हमेशा याद रखें इन 51 बातों को – Important Things For Successful Life’ आपको कैसी लगीं अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि इसके आलावा आप कोई और जानकारी देना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं जिससे हम सभी लाभ ले सकें।

यदि आप किसी भी बात के बारे में, किसी भी प्रॉब्लम के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करके बतायें मैं उस बारे में आर्टिकल जरूर लिखूंगा।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

One Reply to “सफल जीवन के लिए हमेशा याद रखें इन 51 बातों को – Important Things For Successful Life In Hindi | Top 51 Success Life Tips In Hindi :”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *