अगर सफल होंना चाहते हैं तो ऐसे जियें ~ If You Want to Successful

Successful

हर कोई Successful होना चाहता है, पर क्या ऐसा हो पाता है ? …दोस्तों अगर आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आप जानेंगे की सफलता कैसे प्राप्त की जा सकती है। हम अपने जीवन में ऐसा क्या करें की हम भी कुछ चुनिंदा Successful लोगों की गिनती में शामिल हो जाएँ। 

दोस्तों, अपने काम में सफल होने के लिए हर कोई कोशिश करता हैं फिर भी सफलता मिलने का नाम ही नहीं लेती तो क्यों न हम अपनी लाइफ को ऐसा बना लें जिससे निश्चित सफल मिले. तो आइये दोस्तों यहाँ हम कुछ बातों को जानते हैं जो हर Successful व्यक्ति जीता हैं, और आप भी सफल होना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और स्टेप्स को फॉलो करें –

Best Ways ; If you want to Successful in Your Life 

1- विचार (Thoughts) –

जैसा हम सोचते हैं हम वैसे ही बनते जाते हैं. यह मानव का स्वाभाव है हम लोगों के मन में किसी भी काम को लेकर नकारात्मक विचार सबसे पहले आते हैं. यदि आपको आम से कुछ खास बनना हैं . तो सबसे पहले आपको अपने नकारात्मक विचारों को त्यागकर, अपने दिमाग में सिर्फ सकारात्मक विचारों को जन्म देना होगा। याद रखिये  – 

आप Successful होना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी सोच को सकारात्मक सोच में बदला होगा और नकारात्मकता को एक रोग मानकर त्यागना होगा.

दोस्तों यकीन मानिये “कुछ भी असंभव नहीं हैं, हम वो कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और अब हम वो सोचेंगें जो हमने कभी नहीं सोचा. इस विषय पर यह आर्टिकल आप जरूर पढ़ें ; बड़ी सोच की शक्ति | Power of Big Thinking 

क्या आप ऐसे व्यक्ति के कल्पना कर सकते हैं जो बहुत सफल है और नकारात्मक विचारों का रोगी है।  बिलकुल भी नहीं ! एक सफल व्यक्ति हमेशा सकारात्मक विचारों वाला होता है। आपके सकारात्मक विचार आप में ऊर्जा का संचार करते हैं और  ऐसे व्यक्ति से हर कोई प्रभावित होता है। बस नकारात्मक सोच वाले लोगों से दूर रहें .

2- खुद को प्रोत्साहित करें (Encourage Yourself)-

हर Successful व्यक्ति अपने आपको हमेशा प्रेरित करता रहता हैं। हमेशा अपना उत्साह बढ़ाता रहता है। यदि आप भी Successful व्यक्ति बनना चाहते हैं तो मोटिवेशनल बुक्स पढ़े, आर्टिकल पढ़े, और अपने आप से हमेशा कहते रहें “मैं परफेक्ट हूँ , कुछ भी कर सकता हूँ. Successful होना मेरा अधिकार हैं , जब और लोग सफल हो सकते हैं तो मैं क्यों नहीं, मैं ज़रूर और ज़रूर सफल सफल होके रहूँगा” दोस्तों याद रखें  चाहे कितनी भी परेशानिया आएं खुद को कभी टूटने न दें। हर सफल व्यक्ति में यह सबसे बेस्ट Quality होती हैं। 

3- सीखना (Learn) –

कुछ न कुछ नया सीखते रहें , चाहें वो नई भाषा हो, कोई सॉफ्टवेर या अपने काम से जुडी कोई भी चीज. ये आपके खाली समय का सही उपयोग भी होगा और आप अपग्रेड भी होंगे जो Successful होने के लिए बहुत जरूरी है। सीखना कभी न छोड़ें .आप जितना सीखते हैं, आप अपनी Value उतनी ही बढ़ाते जाते हैं।

4- गलतियों से सीखें (Learn from Mistakes) 

“यदि अपने कोई गलती नहीं की, यानी अपने कुछ नया करने की कोशिश नहीं की “ गलतियों से मत डरो, गलती होना स्वाभाविक हैं लेकिन आपको गलतियों से सीखना होगा आपको ये देखना होगा की गलती क्यों हुई और आगे नहीं होगी. इस विषय पर यह आर्टिकल आप जरूर पढ़ें ; अपनी गलतियों से कैसे सीखें। 

5- कम्फर्ट जोन से बाहर निकलो (Out of the comfort zone) –

अभी हम जो कर रहे हैं हम वो करते रहेंगे क्योकिं कुछ नया करने से आगे बढ़ने से हम डरते हैं क्योंकि अगर हम फेल हो गए तो अभी हम जो कर रहे हैं उससे भी हाथ धो बैठेंगे. यानी हम जो अब कर हैं पिछले कई सालों से करते आ रहे हैं और अगले कई सालों तक करते रहेंगे ……सोचिये ? तो क्या हम सफल होंगे.

दोस्तों अगर लाइफ में सफल होना हैं तो रिस्क लेना पड़ेगा, कुछ नया करना पड़ेगा, यदि आप सफल होना  चाहते हैं तो एक ऐसा योद्धा बनना पड़ेगा जो हर एक नए युद्ध के लिए तैयार रहे . अगर आप Successful होना चाहते हैं तो अपने Comfort Zone से बाहर निकलना होगा। क्योंकि आपकी सफलता का दुश्मन है कम्फर्ट जोन !

6- बुराइयां न करें (Don’t do evil) –

कोई व्यक्ति चाहें वो सफल हो या न हो उसकी बुराई न करें. दोस्तों ऐसा करने से चार काम होते हैं जो आपके अहित में हैं और आपकी सफलता के बाधक हैं –

1- अगर कोई व्यक्ति सफल हैं और आप उसकी बुराई करते हैं यानी आप उसकी सफलता से इर्षा करते हैं और अपने अंदर नकारात्मक भावना उत्पन कर रहे होते हैं.

2- यदि आप किसी असफल या जो आपसे कमतर हैं की बुराई करते हैं यानि आप अहंकार की भावना उत्पन करते हैं (याद रखिए दोस्तों अहंकार तो रावण का भी नहीं चला).

3- आप दूसरे लोगों की नज़रों में भी गिरते हैं.

4- आप अपने कीमती समय की बर्बादी कर रहे होते हैं . दोस्तों “अपनी सफलता में इतना वक्त लगा दो की किसी दूसरे की बुराई का वक्त ही न मिले.

7- त्याग (Sacrifice) –

एक Successful व्यक्ति जिसने बहुत कुछ पा लिया है, इसके लिए उसने बहुत कुछ त्याग भी किये हैं। दोस्तों यदि आप कुछ पाना चाहते हैं तो कुछ त्यागना पड़ेगा. अगर आपको सुबह जल्दी उठना हैं तो देर तक की नींद को त्यागना पड़ेगा. समय की बर्बादी को त्यागना पड़ेगा. टेलीविज़न को त्यागना पड़ेगा. अपने मन से भेद भाव को त्यागना पड़ेगा. अपने आलस को त्यागना पड़ेगा.

8- प्लानिंग (Planning) –

अगर आप बिना सोचे समझे कोई काम करते हैं तो  हो सकता हैं वो काम कोई खास इम्पैक्ट न छोड़ पाए, और उस काम में समय भी अधिक लगे. इसके आलावा सोच समझ कर, टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखते हुए कोई काम करते हैं तो वो काम परफेक्ट और एक निश्चित समय पर होता हैं. पूरी प्लानिंग करें – एक सरल योजना बनाने से कठिन काम भी सरल हो जाता है।

याद रखें बिना अच्छी योजना के आप अपने लक्ष्य में कामियाब हो जायें, इसके बहुत कम चान्सिस होते हैं। बिना योजना के काम का मतलब है ‘पथरीले रास्ते पर नगें पाव चलना’ यदि आप किसी काम को योजनाबद्ध तरीके से करते हैं तो आप अपने लक्ष्य के लिए एक ऐसा मार्ग बना लेते हैं जिसमे न सिर्फ आप चल सकें बल्कि आप दौड़ सकें। 

9-लक्ष्य पर नज़र (Focus at goal) –

आप कोई भी काम करें आपका लक्ष्य (Goal)  बिलकुल क्लियर होना चाहियें, कई लोग जरा सी परेशानी होने पर अपने लक्ष्य को बीच में छोड़ देते हैं और ऐसे लोग कभी सफल नहीं होते , क्योकि आपका लक्ष्य ही आपका संकल्प हैं और सफलता के लिए किया गया आपका संकल्प किसी और संकल्प से ज्यादा महत्त्व रखता हैं .

10-अपने लिए समय निकालिये (Take time for yourself)-

अपने और अपने परिवार के लिए समय जरूर निकालिये अपने परिवार के साथ वीकेंड जरूर बिताइए, दोस्तों के साथ भी कुछ समय बिताएं इससे आपको ख़ुशी मिलेगी और आप अपने काम के लिए रिचार्ज भी होंगें .

11- धीरज रखें (Be patient)-

दोस्तों आप सब को मालूम हैं की सब्र का फल मीठा होता हैं . तो क्या हैं ये सब्र. जब एक बिज़नेस मन अपने बिज़नेस में पैसा लगता हैं तो वो सब्र रखता हैं की इसका रिटर्न मिलेगा. दोस्तों एक विज्ञापन भी हैं की “नाम एक दिन में नहीं बनता, लेकिन एक दिन जरूर बनता हैं. धेर्ये आपको टूटने नहीं देता, आपके इरादे को बुलंद बनता हैं .

माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स का एक कोट्स हैं – मैं परीक्षा में कुछ विषयों में फ़ैल हो गया और मेरे दोस्त पास. अब वो माइक्रोसॉफ्ट कंपनी मैं इंजीनियर हैं और मैं मालिक. दो दोस्तों धैर्य रखिये सफलता जल्दी नहीं पर जरूर मिलेगी, बस दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करते रहें। आपमें एक आत्मविश्वास आएगा और आपको सक्सेफुल होने से कोई नहीं रोक पायेगा। 

दोस्तों यहाँ मैंने सफलतम व्यक्तियों के 11 ऐसे पॉइंट्स हाईलाइट किये हैं जो लगभर हर सफल व्यक्ति मैं होते हैं . दोस्तों ये आर्टिकल ‘अगर सफल होंना चाहते हैं तो ऐसे जियें ~If you want to Successful’ आपको कैसा लगा अपनी राय जरूर बताएं, कृपया  कमेंट करें , शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . , और कोई त्रुटि हो तो अवश्य अवगत कराएं। Thanks !

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

4 Replies to “अगर सफल होंना चाहते हैं तो ऐसे जियें ~ If You Want to Successful

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *