कम टाइम में अधिक काम कैसे करें ? More Work In Short Time ! Increase Working Power

More Work In Short Time Increase Working Power

More Work In Short Time – समय हमारे लिए सबसे कीमती तोहफा है। कहते हैं की ‘Time is Money’ लेकिन Time Money से भी ज्यादा Important है। हम सभी के पास एक दिन में चौबीस घंटे होते हैं। और हर व्यक्ति चाहता हैं की इस समय का  यानी हर व्यक्ति चाहता है की उसकी Working Power बढ़ जाये। तो आज इस पोस्ट में आप जानेगें कि कम समय में ज्यादा काम कैसे किया जाएँ How can do more & More Work In Short Time –

कम समय में ज्यादा काम कैसे करें? More Work In Short Time – Increase Working Power

दुनिया का कोई भी सफल व्यक्ति हो सभी के पास एक दिन में चौबीस घंटे का समय ही होता है। और यह आप पर निर्भर करता है कि  उस समय को आप कैसे खर्च करते हैं। हर व्यक्ति चाहता है की इन चौबीस घंटों का उपयोग ज्यादा से ज्यादा कर सके। देखिये समय बहुत कीमती है और हर व्यक्ति इस बात को जानता है की दिन के उसके पास 24 घंटे ही हैं। फिर भी कई लोगों को यह कहते हुए सुन सकते हैं की उनके पास जरूरत से कम समय है।

कम समय में ज्यादा काम – More Work in Short Time

तो यहाँ कुछ ऐसे टिप्स दिए जा रहा हैं जिनसे आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम कर सकें –

Increase Working Power

रात में ही अगले दिन के लिए शेड्यूल बनायें – 

रात में या फिर उस दिन सुबह पूरे दिन का एक शेड्यूल बना लें। जिसमे आपके सबसे इम्पोर्टेन्ट वर्क को पहले लिखें उसके बाद अन्य काम और अंत में उन कार्यों को लिखें जिसे आप या तो टाल सकते हों या फिर किसी अन्य दिन कर सकें। जॉब आप सूचि बनाएंगे तो आपको वो काम भी याद आ जायेंगे जो बहुत जरूरी होते हैं पर आप उन्हें भूल जाते हैं।

अब लिखे कार्यों का एक समय निर्धारित भी कर दें। बस ध्यान देने वाली बात यह है की हो सकता है की सभी काम आपकी सारणी के हिसाब से न हो पायें तो आप अपने शेड्यूल को लचीला रखें जिससे थोड़ा बदलाव भी किया जा सके। मान लीजिये आपको शाम को 5 बजे किसी व्यक्ति से मिलना है पर वो आपसे अगली सुबह 10 बजे मिलने को कहता है तो आप उसके 5 बजे वाले समय को किसी अन्य जरूरी काम को दे सकते हैं या फिर उस दिन का समय अपने परिवार को दे सकते हैं। यह आपके परिवार के लिए भी एक Surprise होगा।

सुबह जल्दी उठो 

किसी भी काम में समय होने के लिए काफी मेहनत लगती है जिसके लिए काफी समय लगता है और हर व्यक्ति चाहता है की उसके पास काफी समय हो जिससे वो ज्यादा से ज्यादा काम कर सके।  पर बहुत से लोग एक सरल काम करने के लिए तैयार नहीं हैं और वो है सुबह जल्दी उठना।

जब आप सुबह जल्दी उठते हैं तो आपके पास अतरिक्त घंटे होते है। और आप उन घंटों का सही प्रयोग कर सकते हैं। सुबह का समय वो समय होता है जो आप अपने आप को दे सकते हैं। आप व्यायाम करें, अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्लानिंग करें, कोई नई स्किल सीखें। सुबह जल्दी उठने से आप अपने काम पर जल्दी जा सकते हैं। तो यदि आप अपने रोजमर्रा के जीवन में अतिरिक्त घंटे चाहते हैं, तो जल्दी जागने की आदत विकसित करना शुरू करें।

समय बर्बाद होने से बचायें –

यदि कोई ऐसा काम जो कम समय के समाप्त हो सकता है और आपको ज्यादा समय लग रहा है तो आपका समय बर्बाद हो रहा है। इसके दो कारण हो सकते हैं या तो आपका तरीका गलत है या फिर आप उसे आसान बनाने का रास्ता नहीं ढूढ़ पा रहा हैं।

आपने देखा होगा पहले बैंकों में हाथ से काम होता था। यानि एकाउंट्स हाथ से लिखे जाते थे। कई सरकारी बैंकों और ऑफिसेस में अब भी काम ऐसे ही होता है। हालाँकि आधुनिक युग उच्च तकनीक के चलते सभी जगह कंप्यूटर और आधुनिक उपकरणों द्वारा काम होता है। जिन्होंने चीज़ों का आसान बना दिया है। जिससे काफी समय की बचत होती है। यानि कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम हो जाता है। तो आप जिस उद्योग या काम से सम्बंधित है आप उन्नत तकनीक की मदद ले सकते हैं।

इस तरह से और भी कई कारण हो सकते हैं तो यदि आपको लगता है कि आपका कीमती समय एक विशिष्ट कार्य करने में व्यर्थ हो रहा है, तो कारण की पहचान करें और फिर उस पर कार्य करें।

मोबाइल डेटा बंद रखें – 

कई बार आप कोई जरूरी काम कर रहे होते है और अचानक से नोटिफिकेशन अलर्ट से आपका ध्यान जाता है और आप उस अलर्ट को चेक करते करते और दुसरी चीज़े भी देखने लग जाते हैं और फिर आपको ध्यान आता है की आप जो काम कर रहे हैं वो ज़रूरी है। इसलिए मोबाइल का इंटरनेट ऑफ रखें या अलर्ट को Silent रखें।

जब भी आप फ्री हों तब आप मोबाइल चेक करें। इससे आपका काम भी जल्दी होगा ( work in short time ), आपका ध्यान भी पूरा काम में लगा रहेगा और समय भी बर्बाद नहीं होगा।

काम के दौरान ब्रेक लेना भी जरूरी –

कई बार काम करते करते भी हम थक जाते हैं जिससे काम में मन नहीं लगता, काम ज्यादा बेहतर नहीं हो पाता और गलतियों की सम्भावना भी बनी रहती है। तो आप काम के दौरान थोड़ा ब्रेक लें। यदि आप सोच रहे हैं की काम में ब्रेक लेने से आपका समय बर्बाद होगा तो आप गलत हैं।

काम के दौरान आप आखें बंद करके थोड़ी देर बैठ जाएँ, और यदि बैठे बैठे थक गए है तो आप थोड़ा टहले या कोई मनपसंद काम करें। इससे आपके शरीर और दिमाग को आराम मिलेगा और वापस आप काम को दुगने जोश, लगन से जल्दी पूरा कर लेंगे।

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल “कम समय में ज्यादा काम कैसे करें? How to do more work in short time ? आपको जरूर पसंद आया होगा और आपके लिए फायदेमंद भी होगा . कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें .

यदि आप ज़िन्दगी से जुड़ी किसी भी बात के बारे में, किसी भी प्रॉब्लम के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करके बतायें मैं उस बारे में आर्टिकल जरूर लिखूंगा।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

One Reply to “कम टाइम में अधिक काम कैसे करें ? More Work In Short Time ! Increase Working Power”

  1. कुछ नया सीखने के लिए ये सबसे सही समय है। किसी भी काम को करने मे काफी सारी दिक्कते आती है लेकिन आपने पोस्ट के जरिये कैसे इन्हे manage करना है अछे से समझाया है। उम्मीद करता हूँ मुझे इससे कुछ हेल्प मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *