गलती होने पर क्या करें और कैसे सुधारें अपनी गलतियों को ? How to Correct Your Mistakes ?

Correct Your Mistakes

नमस्कार मित्रो, आज के अपने इस लेख में हम आपसे जीवन से सम्बन्धित बहुत ही महत्वपूर्ण विषय “गलती होने पर क्या करें और हम कैसे उन गलतियों को सुधार सकते है” How to Correct Your Mistakes पर चर्चा करने जा रहे है |  

जैसा कि हम सब यह जानते है कि कोई भी मनुष्य चाहे लाख कोशिश कर ले, पर कभी ना कभी उसने अपने जीवन में कोई न कोई गलती या भूल जाने और अनजाने की होगी या हो जाती है जिसका उसे बहुत पछतावा पूरे जीवनभर या काफी समय तक रहता है | वो इसी सोच में रहता है कि जो गलती या भूल उससे हो चुकी है वो उसके कैसे सुधारे जिससे उसको आत्मशांति मिले | बस अपनी इसी सोच के साथ वो व्यक्ति घुटता चला जाता है और अपने जीवन में हैरान और परेशान सा रहने लगता है | उसकी समझ में नही आता कि वो क्या करे और क्या ना करे | वैसे भी आपने वो कहावत तो सुनी होंगी कि इंसान गलतियों का पुतला होता है जो उससे जाने और अनजाने हो ही जाती है |

हर व्यक्ति गलती करता है और अपनी गलतियों से सीखता हैं ! यह वो फैसला होता हो जो आप उस समय लेते हैं पर बाद में वो फैसला गलत भी हो सकता है जिसे सब गलती का नाम देते हैं। अधिकतर मामलों में व्यक्ति सिर्फ पछतावा करता रहता है और अंदर ही अंदर घुटता रहता है। लेकिन हम अपनी गलतियों को सुधार भी सकते हैं और आगे कम से कम वो वाली गलती न हो सीख सकते हैं। 

How to Correct Your Mistakes ?

गलती और भूल आपसे कैसे भी, कहीं भी, किसी भी वक़्त हो सकती है | वो आपका घर, ऑफिस, बाहर कोई भी स्थान हो सकता है | आप ये गलती अपने किसी भी प्रिय, रिश्तेदार, अपने काम करने वाले व्यक्ति या किसी भी नये और अनजाने व्यक्ति के साथ जाने और अनजाने में कर सकते है | आपकी इस गलती के कारण आपका और किसी भी व्यक्ति का बहुत छोटा या बड़ा नुकसान हो सकता है | लोगो के साथ आपके रिश्ते तक बिगड़ सकते है | ऐसा मत सोचियेंगा कि अपनी इन बातो से हम आपको डरा रहे है | हम बस आपको सावधान कर रहे है कि आपकी छोटी सी भूल या गलती से आपके साथ क्या और कैसे हो सकता है |

हमारा मकसद अपने इस लेख के जरिये आपको ये समझाना है कि गलती होने पर आपको क्या करना चाहिये और अपनी उन गलतियों को आप कैसे और किस प्रकार सुधार सकते है | चलिए जाने विस्तार से How to Correct Your Mistakes

Contents

गलती होने पर क्या करें और कैसे सुधारें अपनी गलतियों को ? How to Correct Your Mistakes ?

1. स्वयं को माफ़ कीजिये

अपनी गलती और भूल को सुधारने के लिए सबसे पहले स्वयं को माफ़ कीजिये | यह सोचे कि जिस वक़्त आपसे वो गलती या भूल हुई थी तब आपको उसके बारे में इतना पता नही था, आपने उस वक़्त जो किया वो सही समझकर किया | अब आपको उस गलती और भूल का एहसास है और अब आप खुद आज से आगे ऐसी कोई भी गलती और भूल जाने और अनजाने में ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ नही करेंगे जिसको उससे कोई नुकसान पहुँचे या मन ही मन दुख हो  | ये आपकी  अपनी भूल और  गलती को सुधारने के लिए पहला कदम होता है |

गलती होने पर स्वम् को कोसने से अच्छा है की अपने को माफ़ करें और गलती सुधारने पर ध्यान केंद्रित करें !

2. घबराये नही और अपनी गलती को स्वीकार करे 

ऐसा सोचे जो भी कोई गलती या भूल आपसे जाने और अनजाने में हो गई है आप उसको रोक या बदल तो सकते नही है अपितु अब उसे स्वीकार करके स्वयं से उसे कैसे ठीक कर सकते हो | यदि आप गलती करने के बाद घबरा जायेंगे और दूसरे लोगो पर उसको जबरदस्ती लादेंगे तो इससे सामनेवाले की नज़र में आपके व्यक्तित्व पर बुरा प्रभाव पड़ेंगा और वो चीज़ और ज्यादा खराब होंगी | इससे अच्छा है कि बिना घबराये,अपनी गलती स्वीकार करके,दूसरे लोगो के साथ उसको सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाये | 

जब हम अपनी गलती को स्वीकार कर सकते हैं, तभी हम उसे सुधारने और भविष्य में न करने की और आगे बढ़ सकते हैं !

3. दूसरे लोगो से क्षमा मांगे 

अपनी गलती और भूल को सुधारने के लिए उन लोगो से भी क्षमा मांगे जिनका आपकी उस जानी और अनजानी गलती और भूल से मन दुखा है या कोई छोटा और बड़ा नुकसान हुआ है | ऐसा करने से उन लोगो के मन में आपके लिए जो भी भावना होगी वो बदलेगी | आपको भी मन से अच्छा और हल्का महसूस होंगा | आप भी उन लोगो से स्वयं की आँखे मिलाकर थोड़ी इज्ज़त से बात कर पायेंगे, जो आप उस भूल और गलती को करके नही कर पा रहे थे | यहीं नही आपके ऐसा करने से उस गलती के बाद जो परिस्तिथि बनी होंगी उसमे भी कुछ सुधार होंगा | इसके बाद आप उन लोगो के साथ मिलकर अपनी की गई उस गलती को सुधारने के लिए सही कदम उठा पायेंगे | 

क्षमा मांगकर आप छोटे हैं होते बल्कि दूसरों की नज़रों में सम्मान की हक़दार हो जाते हैं और महत्पूर्ण बात यह की की आपके दिल से एक बोझ उतर जाता है !

4. समाधान निकालने की कोशिश करे 

उस गलती और भूल से सम्बन्धित सभी पहलुओ पर गौर करे, ऐसे किसी बिंदु और मार्ग के बारे में सोचे जिससे उस गलती और भूल का जल्दी से जल्दी निस्तारण किया जा सके | आप चाहे तो अपनी उस भूल और गलती को सुधारने के लिए उससे प्रभावित व्यक्ति या किसी समझदार या जिम्मेदार व्यक्ति से सलाह भी ले सकते है | जल्दी से जल्दी ऐसे कदम उठाये जिससे आपके द्वारा हुई उस गलती या भूल की भरपाई तेजी से हो सके और नुकसान कम |

यदि गलती है तो समाधान भी है ! अपनी गलती और भूल को सुधारने के लिए उसका जल्दी से जल्दी समाधान खोजने का प्रयास करे | 

5. क्रोधित न होकर अपने मन को शांत रखें 

अपनी गलती और भूल को सुधारने के लिए शांत रहने और क्रोध पर काबू करने की भी आदत डाले | जब भी आपसे कोई जाने और अनजाने गलती और भूल हो जाये तो स्वयं पर या दूसरो पर क्रोधित होने से अच्छा है कि शांत होकर खुले मन और विचार से दूसरो की सहमति और राय से उसको सुधारने का प्रयत्न किया जाये | वैसे भी अपनी गलती और भूल के बाद आप जितना समय स्वयं या दूसरे पर क्रोधित होने में लगायेंगे उससे अच्छा तो  इतने समय में शांत मन और दिमाग से आप उस गलती और भूल की भरपाई का मार्ग सोचकर उससे होने वाले बड़े नुकसान से स्वयं और दूसरो को बचा सकते है |

यह भी पढ़ें ; मन शांत रखने के 11 तरीके

चाहें कितनी भी विपरीत परिस्थिति क्यों न हो, शांत मन से फैसला लेना सही होता है !

6. भविष्य में ऐसा करने से बचे 

अपनी गलती और भूल को सुधारने के लिए ये भी जरुरी है कि उससे कुछ सीखकर आगे भविष्य में कुछ भी ऐसा ना करने की बात गाँठ बाँध ले | यदि आप आज की अपनी गलती और भूल से कुछ सीख या ज्ञान लेंगे तो भविष्य में हमेशा उनको करने से बचेंगे लेकिन यदि आप अपनी गलित से कुछ सीख नहीं लेंगे तो आप वो गलती और भूल बार-बार करते रहेंगे और ऐसा करना आपके व्यक्तित्व में शामिल हो जायेंगा और आप जीवन में आगे नहीं बढ़ पायेगें | इसीलिए ये जरुरी है कि आगे अपने भविष्य को सुधारने और उज्जवल बनाने के लिए अपनी आज की इन गलतियों और भूल से कुछ सीखे और समझे |

हर सफल व्यक्ति गलती करता है पर वो सफल इसलिए है क्योंकि वो उससे सीखता है !

यह भी पढ़ें ; अपनी गलतियों से कैसे सीखें

7. अपना कार्य जारी रखे 

अपनी गलती और भूल को सुधारने के लिए ये भी जरुरी है कि जिस क्षेत्र में आपसे गलती और भूल हो गई है उसमे अपना कार्य जारी रखे | ऐसा ना सोचे की इस क्षेत्र में आपसे कोई गलती और भूल हो गई है तो आप उस क्षेत्र में कार्य करने के लायक नही है | ऐसा सोचना आपके व्यक्तित्व और करियर दोनों के भविष्य के लिए खतरनाक होगा |इसलिए जिस क्षेत्र में कार्य के दौरान आपसे जाने और अनजाने जो भी गलती और भूल हुई है उसने सीखकर पूरे हौसले और बुलंदी के साथ अपना कार्य जारी रखे और आगे बढ़ते रहे |

अपना काम और प्रयास जारी रखें ! राह मे बहुत फिसलन है, बहुत प्रकार की अड़चनें, परेशानियॉं आती हैं, यह स्‍वाभाविक है। लेकिन जो चलता रहता है वो जीतता है। 

हमे आशा है कि आप भी अपने जीवन में कहीं भी कोई गलती और भूल होने पर हमारे लेख “How to Correct Your Mistakes ?” के द्वारा बताये मार्ग का मार्ग का उपयोग करेंगे और अपनी उन गलतियों को सुधारेंगे | 

यह भी पढ़ें ;

यह आर्टिकल  ‘गलती होने पर क्या करें और कैसे सुधारें अपनी गलतियों को ? How to Correct Your Mistakes ?’ आपको कैसा लगा अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Email Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *