दिल छू लेने वाली गणतंत्र दिवस पर शायरी | Happy Republic Day Shayari In Hindi

Republic Day Shayari

“सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें” इस पोस्ट में आप पढेंगें ; गणतंत्र दिवस की  शुभकामनायें शायरी ‘Republic Day Shayari In Hindi’ आप गणतंत्र दिवस की इन शायरियों को अपने परिवारजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों एवं परिचितों को बधाइयों और शुभकामनाओं के रूप में  भेज सकते हैं।

26 जनवरी  यानि  गणतंत्र दिवस का दिन हर भारतवासी  के लिए बहुत मायने रखता है।  हमारा भारत देश 26 जनवरी 1950 से एक लोकतांत्रिक देश बन गया था और आज तक इस दिन को एक पर्व की तरह मनाया जाता है।  यह दिन हर हिंदुस्तानी के लिए बड़े गौरव और सम्मान का दिन होता है।  हम सभी भारतवासी एक दूसरे को शुभकामनाएं संदेश देते हैं।  संदेश काफी खास हो जाता है जब बात शायरी में की जाए।  इसलिए मैं आपके लिए लेकर आया हूं 26 जनवरी शायरी का  संग्रह ‘ Happy Republic Day Shayari Collection In Hindi‘ आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों परिचितों को शुभकामनाएं भेजें।  तो आइए शुरू करते हैं ….

गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति अनमोल विचार – शायरी

यह भी पढ़ें ; गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति अनमोल विचार | Inspirational Quotes On Republic Day Hindi

Contents

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर शायरी
26 January Republic Day Shayari In Hindi

Republic Day Shayari

“भारत हमको जान से प्यारा है,
सबसे न्यारा गुलिस्तां हमारा है,
सदियों से भारत भूमि दुनिया की शान है,
इसकी रक्षा में जीवन कुर्बान है,
याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
भारत हमको जान से प्यारा है
यह प्यारा गणतंत्र हमारा है। ”
!! आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

Happy Republic Day Shayari In Hindi

“जो हैं देश भक्त वो इस देश की शान हैं,
हर हिन्दुस्तानी का उनके लिए सम्मान हैं,
हम सब इस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।”
#Happy Republic Day#

26 जनवरी पर शायरी

“भाषा अलग-अलग हैं लेकिन,
दिल में बसता हिंदुस्तान है,
हम सब है भारतवासी,
हिंदुस्तान हमारी शान है !”
#Happy Republic Day#

गणतंत्र दिवस पर शायरी

“मैं नहीं कहता मन्दिर जाओ,
मैं नहीं कहता मस्जिद जाओ,
पर सब धर्मो का मान रखो,
सबसे पहले वतन है यारों,
बस गणतंत्र का सम्मान रखो !”
!! आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

हैप्पी रिपब्लिक डे शायरी

मेरे देश का आज जो सम्मान है, वो मेरे देश के वीरों के नाम है,
जिन्होंने झुकने न दिया उस तिरंगे को। उन वीरों को मेरा सलाम है।

यह गणतंत्र हमारा है !

“याद रखो हमेशा हमने,
कैसे यह आज़ादी पाई,
देश भक्त के बलिदानों से,
हमने यह स्वतंत्रता पाई,
याद रखेंगे वीरो तुमको ,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा,
यह गणतंत्र हमारा है !”
!!गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

देश प्राणों से प्यारा है !

“एक हमारी भक्ति है,
एक हमारा नारा है,
भारत देश हमारा है,
हमको प्राणो से प्यारा है !”
#Happy Republic Day#

चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर ले

“चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर ले,
जिसमे बह कर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तो के खून की वो धरा याद कर ले !”
!!गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

Best Republic Day Shayari Hindi

मेरे तिरंगे की जो यह शान है,
मेरे लिए यह सबसे बड़ा अभिमान है !

देशभक्त हैं हम

देश भक्तो की बलिदान से स्वतंत्रा हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे
भारतीय है हम… देशभक्त हैं हम !

Desh Bhakti Shayari On Republic Day

आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो,
इस देश के काम आता है !!

वीर जवान

कोई भी दुश्मन आँख उठाएं, उसको भेजें शमशान,
धन्य हैं वो जो शरहत पर, खड़े हैं वीर जवान !

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार

बस जियो वतन के नाम पर

न लड़ो धर्म के नाम पर,
न झगड़ो जाति के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर !

वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता !

26 January Shayari Hindi

अब भी जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम न आये, वो बेकार जवानी है !

शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार

Shayari for Republic Day

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।
गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाए !!!

मिली है जब यह आज़ादी

दाग गुलामी का धोया है जान लूटा कर,
दीप जलाए है न जाने कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर,
आज़ादी को रखना होगा हर दुश्मन से बचाकर !!

तिरंगे को हमेसा दिल में बसाये रखना

इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेसा दिल में बसाये रखना !

Republic Day Shayari for Wishes

भारत ही है मेरी जाति,
भारत ही है मेरा धर्म,
धरती पर मैं जब जब आऊं,
यहीं दे ईश्वर मुझको जन्म !

राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रान्त, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

Republic Day par Shayari

मैं इसका हनुमान, यह देश मेरा राम है,
छाती चीर के देख लो, अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है !!

Heart Touching Desh Bhakti Shayari

तिरंगा हमारी शान-ए-जिंदगी है ,
वतन परस्ती हमारी वफा-ए-जमी है ,
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें..!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की शायरी

दिल के तार जुड़ गए हैं उससे, बेवफाई ना होगी मुझसे,
उसकी भक्ति में ही सुकून हैं, ऐ भारत माँ क्या तूझे मेरा मस्तक कुबूल हैं !!

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता !!

Republic Day ke Liye Shayari

भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से मुक्त कराएं,
भारत के हर वासी को, उनके अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र आज मनायें ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

Desh Bhakti Shayari

न सिर्फ जश्न मनाना,
न सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर,
उन यादों को न भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके,
लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना !!

Republic Day Special Shayari in Hindi

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे !!

एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिंदू है, हैं दोनो इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले क़ुरान,
अपने तो दिल में है दोस्त बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान !!!

2020 Republic Day Shayari

संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई।

Gantantra Diwas Par Shayari

मुझे ना यह तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहूं, बस इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये।

Republic Day Shayari

Some like Sunday,
Some like Monday,
But I like One Day
And that is Republic Day.
!! Vande Mataram !!

Republic Day Shayari In Hindi 2020

काँटो में भी फूल खिलाएं हम,
इस धरती को स्वर्ग बनाएं हम,
सबको गले लगाएं हम,
चलो मिलकर गणतंत्र दिवस मनाएं हम !
“गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं”

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,
वह संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा !!
!! गणतंत्र दिवस की बधाइयां !!
जय हिंद – जय भारत !!

26 January Shayari hindi 2020

“तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं!”

कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।

सीमा पे जवान बलिदान को तैयार हैं !

उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं कोई,
जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है,
आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्योंकि,
सीमा पे जवान बलिदान को तैयार हैं !!!

Gantantra Diwas Hindi Shayari

हंस कर जो चढ़ गए सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
पूरे देश को वो अभिमान हैं,
उनके बलिदान को सलाम है!

Republic Day In Hindi – Republic Day Shayari

तैरना है गर तो समुंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है।
प्यार करना हैं तो इस देश से करो, इन बेबफा लोगों में क्या रखा है।

मेरा भारत, मेरा गौरव – वंदे मातरम…

ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, जिससे यह हर हिंदुस्तानी पर पहुंच सके।
Share as much as possible, so that it can reach every Indian.

यह भी पढ़ें ;

भारतीय सेना की शान में कहे गये अनमोल विचार

डॉ. भीमराव अम्बेडकर (बाबा साहेब) के अनमोल विचार

स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी कोट्स

“दिल छू लेने वाली गणतंत्र दिवस पर शायरी | Happy Republic Day Shayari In Hindi ने आपको  कितना इंस्पायर्ड किया, मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप ज़िन्दगी से जुड़ी किसी भी बात के बारे में, किसी भी प्रॉब्लम के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करके बतायें मैं उस बारे में आर्टिकल जरूर लिखूंगा।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल कोई कहानी, जीवनी, या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

One Reply to “दिल छू लेने वाली गणतंत्र दिवस पर शायरी | Happy Republic Day Shayari In Hindi”

  1. विकसित होता राष्ट्र हमारा,
    रंग लाती हर कुर्बानी है,
    फक्र से अपना परिचय देते ,
    हम सारे हिंदुस्तानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *