म्यूचुअल फंड क्यों जरूरी है, म्यूचुअल फंड्स में निवेश कैसे और कब करें और म्यूचुअल फंड्स खरीदते समय क्या क्या सावधानियां रखें। Full Information About Mutual Fund

Full Information About Mutual Fund

हर व्यक्ति अपने पैसे पर लाभ कमाना चाहता है और इसके लिए वह इन्वेस्टमेंट  करता है। इस समय म्यूचुअल फंड काफी चर्चा में हैं। व्यक्ति म्यूचुअल फंड में निवेश करके लाभ तो कमाना चाहता है पर जानकारी अधिक न  होने के कारण व्यक्ति को समझ नहीं आता कि म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट क्यों, कब और कैसे किया जाये। इसलिए हम आपके लिए लाएं हैं म्यूचुअल फंड से सम्बंधित यह आर्टिकल Full Information About Mutual Fund  – जिसमे आपको म्यूचुअल फंड से रिलेटेड सभी जानकारी मिलेगी जैसे  क्या है म्यूचुअल फंड, क्यों जरूरी है, म्यूचुअल फंड्स में निवेश कैसे और कब करें और म्यूचुअल फंड्स खरीदते समय क्या क्या सावधानियां रखें।

Contents

Full Information About Mutual Fund In Hindi

म्यूचुअल फंड क्या है ? What is Mutual Fund?

म्यूचुअल फंड विशेष रूप से वो निवेश संस्थाएं हैं जो ग्राहक (Investor) को अपनी सेवाएं प्रदान करती है।  ये संस्थाएं बड़ी संख्या में निवेशकर्ताओं से धन एकत्रित करके उन्हें जगह जगह इन्वेस्ट करती हैं।

मान लीजिए आप कुछ रकम म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं तो आपकी इन पैसों को म्यूचुअल फंड कंपनी लाभ कमाने के लिए निवेश करती है। इस प्रकार म्यूचुअल फंड कंपनी अपने सभी ग्राहकों (Investors) का पैसा एकत्र करती है और उचित समय और उचित रूप में सामूहिक धनराशि को निवेश करके लाभ कमाती है और उस लाभ को सभी सदस्य (Investors) को उनके निवेश के अनुपात में बांट देती है।

शेयर और म्यूचुअल फंड में अन्तर Difference between shares and mutual funds

जिस तरह शेयर को सूचीबद्ध किया  जाता है उसी प्रकार म्यूचुअल फंड को भी शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया जाता है। जैसे शेयर को खरीदा बेचा जाता है उसकी तरह म्यूचुअल फंड को भी खरीदा और बेचा जाता है। शेयर की तरह म्यूचुअल फंड में भी उतार चढाव होता है, लेकिन शेयर और म्यूचुअल फंड्स में मुख्य अंतर यह है कि म्यूचुअल फंड केवल निवेश करने तक ही सीमित रहते हैं।

म्यूचुअल फंड की विशेषताएं Mutual Fund Features

  • 1 – म्यूचुअल फंड विनियोग कंपनियां होती हैं और यह ट्रस्ट अधिनियम के अंतर्गत रजिस्टरड होती हैं।
  • 2 – म्यूचुअल फंड कंपनियों में आपके द्वारा लगाए पैसों के निवेश  लिए विशेषज्ञ होते हैं।
  • 3 – म्यूचुअल फंड की किसी योजना में पैसा लगाने वाले सभी निवेशकों के लाभ लगभग समान होते हैं।

म्यूचुअल फंड में निवेश क्यों करें (म्यूचुअल फंड के लाभ) Why invest in mutual funds (benefits of mutual funds)

1 – आज हम बचत करके कल के लिए निवेश करके एक बेहतर कल बना सकते हैं। लोग भविष्य के प्रयोजन हेतु  आज बचत कर पैसे को निवेश करते हैं।  पैसे की बचत करें और उसे निवेश करें – और म्यूचुअल फंड निवेश का बेहतर तरीका है।

2 – म्यूचुअल फंड सेवी के द्वारा अन्य कई कानूनों से बंधें हैं  और और वो अपनी स्कीमों के संचालन में मनमानी नहीं कर सकते।  इसलिए निवेशक का पैसा सुरक्षित रहता है।

3 – आप जब भी चाहें बाजार द्वारा घोषित दरों पर अपने यूनिट बेच सकते हैं। इस प्रकार आप अपने  धन का अन्य कार्यों में उपयोग कर सकते हैं।

4 – अन्य निवेश की तुलना में म्यूचुअल फंड में सर्विस चार्ज कम होते हैं। कुछ स्कीमों में तो सर्विस चार्ज बिलकुल नहीं होते हैं।

5 – म्यूचुअल फंड में आप छोटी से छोटी रकम को भी निवेश कर सकते हैं।  आपके द्वारा छोटी छोटी निवेश जो एक बड़ी रकम बन जाएगी।

6 – अच्छी श्रेणी के म्यूचुअल फंड अपने पोर्टफोलियो का इस प्रकार से प्रबन्धन करते हैं ताकि उनके यूनिट धारकों की धनराशि का  कई अच्छी कंपनियों में निवेश हो जाये। यदि एक कंपनी से हानि भी  होती है तो दूसरी कंपनी से लाभ भी होता है। यानि ऐसा तो नहीं होगा की एक साथ सारी कंपनियों के शेयर गिर जाएँ।

7 – म्यूचुअल फंड में आपका पैसा विशेषज्ञों के हाथों में  होता है जो आपके द्वारा निवेश की  राशि को सुरक्षित रखने व बेहतर रिटर्न देने की कोशिश करते हैं।

8 – म्यूचुअल फंड्स की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता होती है। यदि म्यूचुअल फंड कंपनियां चाहें तो भी आपके पैसे का दुरूपयोग नहीं कर सकती क्योंकि उन पर हमेशा सेवी (SEBI) की नज़र होती है और दूसरा उनकी अधिकांश योजनाएं शेयर बाजार से सम्बंधित होती हैं, जिन पर पूरे विश्व की नज़र होती है।

म्यूचुअल फंड में खरीद – बेच कैसे करें ? How to buy and sell in mutual funds?

इस तरह के निवेश में निवेशक को सतर्क रहना होता है। बाजार के उतार चढाव को देखते हुए लगातार बाजार के संपर्क में रहना होता है।

खरीदें और रोकें

इस प्रकार के निवेश में आप अच्छे रिटर्न की आशा कर सकते हैं। 5, 10, 15 वर्ष के लिए म्यूचुअल फंड को होल्ड करें। इस प्रकार आपको धैर्यवान होना होगा।

म्यूचुअल फंड कब खरीदने चाहियें ? When should one buy a mutual fund?

म्यूचुअल फंड आप कभी भी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन म्युचुअल फण्ड खरीदना अब आसान हो गया है। आपके पास कोई भी बचत की गई रकम हो जिसकी  अभी आपको जरूरत नहीं है तो तुरंत म्यूचुअल फंड में निवेश करें।

म्यूचुअल फंड कैसे खरीदें ? How to buy a mutual fund?

  • कोई भी म्यूचुअल फंड खरीदने से पहले उसके इतिहास को जरूर देख लें। पिछले कुछ वर्षों की NAV देख लें,  उसके बाद उसे खरीदने का निर्णेय लें।
  • म्यूचुअल फंड खरीदने के लिए आपके पास पैन कार्ड और बैंक अकाउंट होना जरूरी है। बैंक अकाउंट आपके ही नाम पर होना चाहिए और यह मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिक्गनिशन (एमआईसीआर) और इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड (आईएफएससी) के ब्योरे के साथ होना चाहिए। इसके अलावा kyc acknowledgementआदि Documents होने चाहियें।
  • म्यूचुअल फंड का क्रय हमेशा Bank के माध्यम से ही करें।
  • म्यूचुअल फंड खरीदने के बाद उसका प्रमाण पत्र या Statment जरूर ले लें।
  • म्यूचुअल फंड लेते समय क्या-क्या सावधानियां रखें
  • जल्दवाजी न करें सोच समझकर निवेश संबंधी निर्णय लें।
  • अति उत्साहित न हों, निवेश अपनी क्षमता के अनुसार करें।
  • अगर हो सके तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर लें।
  • कम मूल्य पर खरीदें अधिक मूल्य पर बेचें।
  • ओवर ट्रडिंग न करें। बल्कि सोच समझकर निर्णय लें।
  • अपनी आयु तथा जोखिम लेने की क्षमता के अनुसार ही निर्णय लें।
  • म्यूचुअल फंड भी शेयर बाजार की तरह बाजार के अधीन होता है। अतः रिस्क तो बना रहता है। इसलिए एक ही जगह सारा पैसा न लगाएं।
  • ज्यादा लाभ कमाने या आये प्राप्त करने के लिए हमेशा नवीन सूचनाओं से अवगत रहें। केवल फंड्स कंपनी द्वारा दी गई सूचनाओं पर ही निर्भर न रहें, बल्कि इंटरनेट के माध्यम से जानकारी एकत्र करते रहें।

यह भी जरूर पढ़ें ;

शेयर में निवेश करते समय रखें इन बातों का ध्यान

यह हैं पैसा निवेश करने के सबसे सुरक्षित तरीके बस जरूरत है तो सही जानकारी की !

इन्वेस्टमेंट करने से पहले जानने योग्य 6 जरूरी बातें

स्मार्ट तरीका मनी मैनेजमेंट का

मित्रों ! यह आर्टिकल “म्यूचुअल फंड, क्यों जरूरी है, म्यूचुअल फंड्स में निवेश कैसे और कब करें और म्यूचुअल फंड्स खरीदते समय क्या क्या सावधानियां रखें। Full Information About Mutual Fund ” आपको जरूर पसंद आया होगा और आपके लिए फायदेमंद भी होगा . कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें .

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *