फांसी की सजा से जुड़े अनसुने रोचक तथ्य | Death Penalty Facts In India in Hindi

Death Penalty Facts

नमस्कार मित्रो आज के इस लेख के जरिये हम आपको भारत में दी जाने वाली सजा “फांसी की सजा” से जुड़े कुछ अनसुने रोचक तथ्यों (Death Penalty Facts) के बारे में बतायेंगे जो आपने कभी भी नही सुने होंगे | 

Facts About Death Penalty In India

ये तो हम सभी जानते है कि दुनिया में यदि कोई सबसे बड़ी सजा है वो है फांसी की सजा जिसे हम सभी “सज़ा-ए-मौत” भी कहते है जो कि बहुत ही गंभीर और खूंखार अपराधो में कानूनन कोर्ट द्वारा किसी भी अपराधी को दी जाती है | चलिए हम आपको इससे सम्बन्धित ऐसे रोचक तथ्य आपके सामने रखेंगे जिनको पढ़कर आप चौक जायेंगे |

फांसी की सजा से जुड़े अनसुने चौंका देने वाले रोचक तथ्य 

1. फांसी की सजा सुनाने के बाद फैसला देने वाला जज खुद ही पेन की निब तोड़ देते है | वो ऐसा इसीलिए करते है  क्योकिं इस पेन से किसी का जीवन खत्म हुआ है तो इसका कभी दोबारा प्रयोग ना हो | पैन की निब तोड़े जाने के बाद खुद जज साहब भी अपना फांसी की सजा सुनाने वाला निर्णय नहीं बदल सकते। 

2. फांसी की सजा देते वक़्त उस जगह पर जेल अधीक्षक, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, जल्लाद और डाॅक्टर का मौजूद होने अनिवार्य होता है |

3.  फांसी की सजा देने से पहले अपराधी के चेहरे को काले सूती कपड़े से ढक दिया जाता हैं और 10 मिनट के लिए फांसी पर लटका दिया जाता हैं फिर डॉक्टर के परिक्षण के बाद मृत शरीर को फांसी के फंदे से उतारा जाता हैं। 

4. फांसी के फंदे की मोटाई और लम्बाई के लिए भी कानून द्वारा कुछ मापदंड तय किये गये है |

5. फांसी की सजा की पूरी प्रक्रिया हमेशा सूर्योदय से पहले पूरी कर ली जाती है जिससे फांसी की वजह से किसी कैदी पर बुरा प्रभाव ना पड़े  और जेल में रोज के कार्य निर्धारित समयनुसार चलते रहे |

6. फांसी की सजा से पहले जेल प्रशासन को कानून अनुसार अपराधी से उसकी आखिरी इच्छा पूछकर उसको पूरा करना पड़ता है जिसके तहत वो उसके कुछ खाने, कोई किताब पढ़ने या उसके परिवार से मिलने की अनुमति दे सकते है |

7. फांसी की सजा से पहले अपराधी को सुबह-सुबह जल्दी उठाकर नहाने के लिए ठंडा और गर्म दोनों तरह का पानी दिया जाता है और उसके धर्म से जुड़ी किताबें प्रार्थना करने के लिए भी दी जाती हैं । 

8. फांसी की सजा देने से पहले कानून अनुसार अपराधी के घर परिवार को 15 दिन पहले ही इस बात की खबर मिल जानी चाहिए जिससे वो लोग आकर उससे मिल सकें ।

9. फांसी की सजा देने के लिए कानून अनुसार फाँसी का फंदा कहीं बाहर से नहीं मंगवाया जाता है बल्कि उसके लिए फाँसी का फंदा जेल में ही सज़ा काट रहा कोई कैदी ही तैयार करता है ।

10. भारत में फांसी की सजा देने के लिए जल्लाद का प्रयोग किया जाता है जिसको कानून अनुसार पूरा खर्चा भी जेल प्रशासन द्वारा दिया जाता है |

11. भारत में फांसी की सजा के लिए उपयोग होने वाले फंदे बिहार की बक्सर जेल में तैयार किये जाते है क्योंकि वहां के कैदी फंदे बनाने में काफी माहिर माने जाते है |

हमे आशा है कि आपको हमारा ये फांसी की सजा से जुड़े कुछ अनसुने रोचक तथ्यों के बारे लेख Death Penalty Facts जरुर पसंद आया होगा। 

यह भी पढ़ें –

मानव शरीर के बारे में 100 अद्भुत एवं रोचक तथ्य

मानव मस्तिष्क के बारे में अद्भुत रोचक तथ्य

अजब गजब मजेदार रोचक तथ्य

मनोविज्ञान से जुड़े रोचक तथ्य

‘फांसी की सजा से जुड़े अनसुने रोचक तथ्य | Death Penalty Facts In India’ आपको कैसे लगे Comments द्वारा अवश्य बतायें। यदि आपका कोई सुझाव है या इस विषय पर आप कुछ और कहना चाहें तो आपका स्वागत हैं। कृपया Share करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe जरूर करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

(Note : We have received this facts through internet, books and experts. We cannot claim to be correct.) 

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *