22 वर्ष पुरानी नौकरी छोड़ शुरू किया खुद का बिजनेस आज हैं अरबपति | Cogoport फाउंडर पूर्णेन्दु शेखर की सफलता की कहानी | Purnendu Shekhar Success Story In Hindi

Purnendu Shekhar Success Story

नमस्कार मित्रो आज के इस अंक में हम आपको बताने जा रहे है Cogoport Startup Founder Purnendu Shekhar Real Life Inspirational Success Story के बारे में जो कि आज के समय के ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिन्होंने जीवन में अपना खुद का कुछ स्टार्टअप करने का सोचा और उस सोच को हकीकत में बदलने के लिए अपनी 22 वर्ष पुरानी नौकरी को छोड़ दिया और अपनी मेहनत और दूरगामी सोच के बल पर खुद की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का बिजनेस खड़ा कर डाला | चलिए जाने Cogoport Founder Purnendu Shekhar Success Story

Contents

Cogoport Founder Purnendu Shekhar Success Story

पूर्णेन्दु शेखर के प्रारंभिक जीवन की कहानी

पूर्णेन्दु शेखर ने अपने कैरियर की शुरुआत 22 वर्ष की आयु में वर्ष 1995 में शॉपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) नामक एक कंपनी में ट्रेनी के तौर पर की जिसमे उनका वेतन 40 हजार का था | अपने इस ट्रेनिंग पीरियड के दौरान उन्होंने खूब मेहनत और लगन से अपना कार्य किया | इसके बाद वो इसी क्षेत्र में नौकरी करने लगे | बात है वर्ष 2003 की जब उन्होंने पूरे 1 वर्ष तक 1 शिप में ही कार्य किया तब उनके मन में भी अपना खुद का व्यापार करने का विचार आया | इसके बाद उनका कभी भी नौकरी में मन नही लगा क्योंकि अपनी शिपिंग कंपनी में नौकरी के दौरान उन्हें समझ में आ गया था कि ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय में बहुत अधिक संभावनाएं हैं जो भविष्य के लिए बहुत ही हितकारी है ।

पूर्णेन्दु शेखर के द्वारा Cogoport शुरू करने की कहानी

पूर्णेन्दु शेखर ने आख़िरकार पूरे 22 वर्ष तक  अपने कैरियर में नौकरी करने के बाद वर्ष 2016 के दिसंबर माह में अपने एक 8×8 फुट के छोटे से कमरे से अकेले ही Cogoport नामक  खुद की लॉजिस्टिक कंपनी की एक Startup के तौर पर शुरुआत कर दी | उन्होंने शुरु ही अपनी कंपनी के लिए एक लक्ष्य रखा ग्राहकों को  “बेस्ट प्राइस और बेस्ट सर्विस” मुहैया कराना जिसके लिए उनकी कंपनी वेबसाइट के जरिये रेल, समुद्री जहाज या रोड से होने वाले माल की ढुलाई के लिए बहुत ही कम मूल्य उपलब्ध कराते है और साथ ही कार्गो के शिपमेंट के लिए अपने ग्राहक की इच्छानुसार शुरू से आखिर तक सारे कार्य खुद ही पूर्ण करते है।

Cogoport Startup Founder Purnendu Shekhar के अभी तक के सफर की कहानी

ये पूर्णेन्दु शेखर की रात-दिन की मेहनत, लगन और दूरगामी सोच का ही नतीजा है कि आज उनके द्वारा कुछ समय पहले ही शुरू की गई Cogoport Company रोज सफलता के नये आयाम बना रही है | आज कंपनी की हर माह की कमाई करोड़ो रुपए की है जिसके कारण उनका सलाना टर्नओवर अब अरबो रुपयों का हो चुका है | आज कंपनी के  7 ऑफिस और उन में काम करने वाले स्टाफ लगभग 4 दर्जन से अधिक है। अब उनकी कम्पनी से 2000 से ज्यादा कंपनी बतौर ग्राहक सेवा लेती है और रोज नये लगभग 10 नई कंपनी प्रतिदिन इनसे जुड़ रही है |

जाने आप भी कैसे Transport Sector में अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते है

सबसे पहले कोई भी बिजनेस स्टार्टअप शुरू करने के लिए जरूरत होती है कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाने की जिसके लिए आपको शॉप एक्ट लाइसेंस, कंपनी का उधोग आधार नंबर और जीएसटी नंबर की आवश्यकता होती है जो कि मात्र 10,000 रूपये के सरकारी खर्चे पर आपको मिल जाता है |

आज भारत जैसे देश में Transport Sector बेहतरीन संभावनाओं को देखते हुए सरकार भी इसे बढ़ाने पर जोर दे रही है जिसके लिए देश के प्रमुख सरकारी बैंकों ने Fleet Finance नामक योजना शुरू कर रखी है जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति Transport Sector में अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए करीब 1 करोड़ का ऋण बिना कुछ गिरवी रखकर ले सकता है |

इस योजना का लाभ Transport Sector से जुड़े पुराने व्यवसायी और यात्रियों और सामान को ढोने के लिए वाहन खरीदने के इच्छुक कंपनी या व्यक्ति को भी मिलता है जिसके अंतर्गत ऋण के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास जरूरी कागजात जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस या वैध लाइसेंस रखने वाला गाडी का ड्राइवर, वाहन चलाने का भी पर्याप्त अनुभव और सामान या यात्रियों की ढुलाई से सम्बंधित विभाग से परमिट भी होना आवश्यक होता है।

इन सब चीजों के साथ ही आवेदक को व्यापार चलाने के भी अच्छा कौशल होना चाहिए। एक या एक से ज्यादा ट्रक, बस रखने वाले ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर भी इस योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त कर सकते है | आजकल सबसे अच्छी बात ये है कि Transport Sector को बढ़ावा देने के लिए सभी बैंक आवेदक को 80 फीसदी तक ऋण मुहैया कराते है जिसके कारण आवेदक को अपना व्यापार शुरू करने के मात्र 20 फीसदी धन की ही आवश्यकता पड़ती है ।

आप Transport Sector में अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए ओला, उबर जैसी कंपनी से जुड़कर उनकी सेवा का लाभ ले सकते है और जस्ट डायल डॉट कॉम जैसी अन्य कंपनी की ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्विसेज का भी फायदा उठा सकते है |

हमे आशा है कि आपको हमारी ये Cogoport Startup Founder Purnendu Shekhar Real Life Inspirational Success Story से जुड़ी कहानी जरुर पसंद आयेगी |

यह भी अवश्य पढ़े ;

कभी मेले में भजिया बेचते थे Dhirubhai Ambani

कर्नल सैंडर्स मोटिवेशनल स्टोरी

फुटपाथ पर पकौड़े बेचने से लेकर करोड़पति ज्वैलर बनने की कहानी

चपरासी से लेकर मालिक बनने की कहानी

मोबाइल रिपेयरिंग से लेकर 150 करोड़ के मालिक बनने वाले युवराज अमन सिंह की सफलता की कहानी

पंचर लगाने से लेकर IAS Officer बनने की कहानी

Others Success Stories…

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “ Cogoport फाउंडर पूर्णेन्दु शेखर की सफलता की कहानी | Purnendu Shekhar Success Story In Hindi” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *