चाय ठेला स्टार्टअप : 2 पार्टनर की सक्सेस स्टोरी : Chai Thela Success Story In Hindi

Chai Thela Success Story

नमस्कार मित्रो आज के इस अंक में हम आपके लिए लाये है Chai Thela Success Story जो कि 2 पार्टनर की कहानी है जिन्होंने अपने पुराने Startup के बंद हो जाने के बाद भी हार नही मानी और चाय के बिजनेस को शुरू करने का फैसला किया।  एक मामूली सी दिखने वाली चाय को ही एक ब्रांड बनाकर चाय ठेला स्टार्टअप शुरू करके आज एक ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है | चलिए जाने  Chai Thela Startup Real Life Motivational Success Story

Contents

Chai Thela Success Story In Hindi

Chai Thela Startup के पार्टनर की कहानी

Chai Thela Startup को पंकज जज और नितिन चौधरी ने शुरू किया है | अपने पुराने Startup से अलग होकर नितिन चौधरी कुछ समय के लिए होटल मेनेजमेंट की नौकरी करने लगे थे | पंकज जज  की परेशानी और ज्यादा थी क्योंकि उनकी शादी होने वाली थी और उनका पुराना Startup शादी के 3 माह पहले ही डूबने के कगार पर आ चुका था | उनके लिए नौकरी करना ऑप्शन नहीं था। वो खुद का व्यापार ही करना  चाहते थे | ऐसी स्थिति में उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी श्वेता को सारी परेशानी बताई और उनकी पत्नी इन विषम परिस्तिथियों में भी अपने होने वाले पति का पूरा साथ और सपोर्ट किया |

Chai Thela Startup के आईडिया शुरू की कहानी

एक दिन पंकज जज ने फिर से कुछ Startup शुरू करने के लिए अपने पुराने पार्टनर नितिन चौधरी को मिलने के लिए बुलाया | दोनों आपस में बात करते हुए एक चाय के ठेले पर आए, लेकिन वहाँ की गंदगी और गंदे कप मे चाय को देखकर उन दोनों के दिमाग मे तुरंत चाय के Business को शुरू करने से सम्बन्धित आईडिया आया जिसमे चाय को एक अलग स्वाद और बेहद सफाई के साथ आम लोगो को पेश की जाए | उन्होंने चाय के बिज़नेस में Startup की योजना इसीलिए बनाई क्योंकि रबक्स, कैफे कॉफी डे, और बरिस्ता जैसे कॉफी बिज़नेस के बड़े ब्रांड पहले से ही थे पर चाय की इतनी डिमांड के बावजूद ब्रांड बहुत कम थे |

Chai Thela Startup के शुरुआत से लेकर अभी तक के सफ़र की कहानी

चाय ठेला  स्टार्टअप को उसके दोनों पार्टनर ने पंकज जज की शादी के 2 माह बाद वर्ष 2014 में नोएडा शुरू कर दिया था | उन दोनों ने अपने पुराने Startup के बंद होने के कारणों से सबक लेकर इस बार प्लान बी बनाकर पूरी तरह से इस नये Startup की शुरुआत की जिसके लिए उन लोगो ने Kiosk Model को अपनाया.

शुरू में उनको अपने Startup के लिए निवेश सम्बन्धित परेशानी का सामना करना पड़ा | उन दोनों ने अपनी पूरी सेविंग लगा दी पर और ज्यादा निवेश की जरुरत थी ऐसे में नितिन के भाई और पंकज के एक करीबी दोस्त ने उन लोगो की बहुत सहायता की |

आज उनके Chai Thela के नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली और मुंबई में 10 आउटलेट्स है और वो लोग चाय को स्टोर  ना करके आम लोगो की मांगों को ध्यान में रखते हुए उन्हे एकदम फ्रेश बनी हुई चाय सर्व करते हैं। आज उनका ये ब्रांड धीरे-धीरे लोकप्रिय होता जा रहा है और रोजाना वो लोग अब रोज की करीब 1000 से 1500 कप चाय बेच लेते है | अभी उनके सभी आउटलेट्स पर 80 से अधिक टीम मेम्बर कार्यरत है | उन दोनों का भविष्य में लक्ष्य अपने Chai Thela के आउटलेट्स को भारत के हर छोटे-बड़े शहरों में बढ़ाकर 500 तक पहुंचाने का लक्ष्य है |

Kiyosk Based Business Model की जानकारी

Pankaj Judge और Nitin Choudhary ने अपने Chai Thela Startup के लिए Kiyosk Based Business Model बनाया हुआ है जिसके अंतर्गत वो लोग अपने कियॉस्क आईटी पार्क, प्राइम मार्केट, हॉस्पिटल, एयर पोर्ट एरिया के आसपास ही लगाते है |

भारत में उभरते चाय उद्योग के भविष्य की जानकारी

ऐसा कई सर्वो में सामने आ चुका है कि भारत में उभरते चाय उद्योग में भविष्य में बहुत संभावनाएँ छिपी है | अभी के समय में इसकी मार्केट करीब 33,000 करोड़ रुपए की है जो कि 15%  फीसदी के हिसाब से प्रतिवर्ष  लगातार बढ़ रही है। आज भी देश में 90 प्रतिशत से अधिक आउटलेट असंगठित है जिन्हें संगठित करके ब्रांड बनाने के लिए अब कई बड़ी कंपनी प्रयास कर रही है | अब पिछले कुछ वर्षो से स्तम कार्य के एरिया में इससे सम्बन्धित आउटलेट खुलने लगे हैं।

यह भी अवश्य पढ़े ;

अहा टैक्सी : एक आईडिया ने बदल दी ज़िन्दगी

फुटपाथ पर पकौड़े बेचने से लेकर करोड़पति ज्वैलर बनने की कहानी

पंचर लगाने से लेकर IAS Officer बनने की कहानी

पहले भीख मांगता था आज है करोड़पति

चपरासी से लेकर मालिक बनने की कहानी

Others Success Stories…

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “ चाय ठेला स्टार्टअप : 2 पार्टनर की सक्सेस स्टोरी : Chai Thela Success Story In Hindi ” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *