बढ़ती उम्र में अपनी बुद्धि और याददास्त को को कैसे बढ़ाये ? Mind Sharp कैसे करें ?

Mind Sharp

व्यक्ति की उम्र जैसे जैसे बढ़ती जाती है तो दिमाग के काम करने की क्षमता कम होती जाती है तो उम्र बढ़ने पर अपनी बुद्धि और याददास्त को कैसे बढ़ाये ? किसी भी उम्र में Mind Sharp कैसे करें ? दिमाग तेज़ कैसे करें?  बुद्धि और याददास्त को कैसे बढ़ाये ? इन्हीं सारे सवालों का जबाब हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

एक तरफ हमारा दिमाग हमारे पूरे शरीर को कंट्रोल करता है वही दूसरी और हमारा दिमाग हमारे व्यक्तित्व, हमारी समझ और बुद्धिमत्ता का परिचालक होता है। आप किसी चीज़ के बारे में क्या, कितना और कैसा सोच पाते हैं और चीज़ों को कितना याद रख पाते हैं, यह सब डिपेंड करता है की आपका Mind कितना Sharp है। यह सब जानते हैं की जितनी जानकारी और ज्ञान व्यक्ति प्राप्त करता है उसका दिमाग उतना ही तेज़ हो जाता है पर जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती है दिमाग कम काम करने लगता है और याददास्त कमज़ोर होने लगती है। तो आइयें जानते हैं की Mind Sharp कैसे करें ? किसी भी उम्र में अपनी बुद्धि और याददास्त को को कैसे बढ़ाये ?

How to increase your intelligence and memory at any age? How to Keep Your Mind Sharp ?

हर दिन कुछ नया सीखें  (Learn something new every day ) –
हर दिन कुछ नया सीखने के कोशिश करते रहें जिससे दिमाग की क्रियाशीलता बढ़ती रहें। अक्सर देखा गया है की व्यक्ति की उम्र जैसे जैसे बढ़ती जाती है वो सीखना बंद कर देते है व्यक्ति को लगता है कि अब सीखकर क्या फ़ायदा। पर देखा गया है जो व्यक्ति उम्र बढ़ने के साथ साथ भी चीज़ों को सीखते रहते हैं उनकी बुद्धि Sharp और याददास्त भी दुरुस्त रहती है।

व्यायाम और योगा करें (Exercise and Yoga)-
हमारा दिमाग हमारे शरीर का ही एक हिस्सा है। यदि हमारा शरीर ही स्वस्थ नहीं है तो हमारा दिमाग भी स्वस्थ नहीं रह सकता। व्यायाम और योगा द्वारा आप अपने शरीर को लाभ पहुंचाते है जिसका सीधा प्रभाव आपके दिमाग पर पढता है और आपका Mind Sharp और याददास्त तेज़ हो जाती है। नियमित व्यायाम आपके मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए एक लंबा रास्ता तय करता है।

ध्यान करें (Meditation) –
ध्यान करने से व्यक्ति की एकाग्रता बढ़ती है और व्यक्ति अपने दिमाग का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर पाता है।
(ध्यान कैसे करें, इसके लिए आप यह पोस्ट अवश्य पढ़ें – “ध्यान (Meditation) क्या है और ध्यान कैसे करना चाहियें ?

किताबे पढ़े (Read books) –
पढ़ना कई स्तरों पर फायदेमंद है। जब आप पढ़ते हैं, तो आप न केवल पुस्तक में निहित जानकारी को अवशोषित (Absorbed) करते हैं, बल्कि स्वयं पढ़ने का कार्य मस्तिष्क के भीतर संबंध बनाता है जो इसे और अधिक बहुमुखी बनाता है।

लिखें (Write) –
लेखन कार्य स्मृति और संवाद करने की आपकी क्षमता में सुधार करता है। जितना हो सके लेखन की आदत डालें। आप कहानी लिख सकते हैं, अपनी जीवनी लिख सकते हैं या कुछ भी जो आपको अच्छा महसूस कराये।

संगीत सुनें (Listen to music) –
अपना मनपसंद और दिमाग को शांत रखने वाला संगीत सुने। चाहें वो कोई ग़ज़ल हो गीत हो या भजन। संगीत मस्तिष्क को गहराई से प्रभावित करता है, और इसे बेहतर अनुभूति और स्मृति कार्यप्रणाली (Cognition and memory function) से जोड़ा गया है।

पूर्ण और अच्छी नींद लें ( Sleep Better at Night) –
एक अच्छी रात की नींद स्वस्थ दिमाग, विशेष रूप से स्मृति के लिए महत्वपूर्ण है। समय पर सोएं और पर्याप्त नींद लें। यदि आवश्यक हो, तो दिन में झपकी भी लें जिससे दिमाग तरोताज़ा महसूस करता रहेगा।

संतुलित आहार लें (Eat a balanced diet) –
व्यायाम करना, सोना और आराम करने की तरह ही संतुलित आहार लेना भी जरूरी है। भोजन करने का मतलब यह नहीं होता कि आप कुछ भी खा रहे हैं। बेशक, थोड़ा खाएं, लेकिन स्वच्छ और पोषण तत्वों से भरपूर भोजन ही करें। इससे हम बीमारियों से दूर रहते हैं, और दिमाग को भी पोषण आहार मिलता रहता है।

अच्छा आसन बनाए रखें (Maintain a good posture) –
झुके झुके न रहें। एक सीधी, बिना झुकी मुद्रा बनाए रखने से मस्तिष्क में परिसंचरण और रक्त-प्रवाह (Circulation in the brain and blood flow) में सुधार होता है।

कुछ भी न सोचते रहें (Do not think about anything) –
जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती है यह देखा गया है कि व्यक्ति कुछ भी और नकारात्मक बातें सोचता रहता है। उम्र बढ़ने से दिमाग पर जोर पड़ता है और मस्तिष्क जल्दी थकने लगता है। तो आलतू फालतू न सोच कर अपने दिमाग को कुछ नया सीखने, बच्चों को पढ़ाने और अपने रूचि के कार्य करने में व्यस्त रखें।

यह भी अवश्य पढ़ें : What is Conscious Subconscious Mind in Hindi चेतन और अवचेतन मन क्या है और कैसे काम करता है?

I Hope आपको यह आर्टिकल “बढ़ती उम्र में अपनी बुद्धि और याददास्त को को कैसे बढ़ाये ? Mind Sharp कैसे करें ?” पसंद आया होगा। यह आर्टिकल आपके लिए कितना Helpful है Comments द्वारा अवश्य बतायें। यदि आपका कोई सुझाव है या इस विषय पर आप कुछ और कहना चाहें तो आपका स्वागत हैं। कृपया Share करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe जरूर करें. धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *