जीवन के कुछ अटल और कड़वे सत्य | Brutal Truths About Life | Life Ke Kadve Sach

Life Ke Kadve Sach

कहा जाता है सत्य हमेशा कड़वा होता है, यदि जीवन सच्चाई है तो मृत्यु भी एक अटल और कड़वी सच्चाई है। कभी कभी प्रकाश की सराहना करने के लिए हमें तूफानों का सामना करना पड़ता है।  हमारे जीवन के बारे में कुछ अटल और कड़वे सत्य ‘Brutal Truths About Life’ भी ऐसे ही हैं जो की निश्चित हैं और अटल भी हैं पर इन कड़वे सत्य को हर व्यक्ति नहीं जनता या नहीं जानना चाहता पर जीवन के बारे में अटल और कड़वे सत्य (Life Ke Kadve Sach) को हर व्यक्ति को जानना जरूरी है।

इंसानी जीवन से जुड़े कुछ ऐसे सत्य हैं जिन्हें टाल पाना असंभव है।

जीवन के कुछ अटल और कड़वे सत्य | Life Ke Kadve Sach

1- “हर कोई हीरे की तरह चमकना चाहता है पर कोई भी अपने आप को तराशना नही चाहता। यदि आप एक हीरे की तरह चमकना चाहते हैं, तो अपने आप को हीरे की तरह तराशना होगा।”

2- “लोग केवल उसी चीज़ में दिलचस्पी लेंगे जो वे आपसे ले सकते हैं।”

3- “लोग आपकी खुशियों को बर्बाद करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि वो खुद अपनी खुशियों को नहीं पा सकते हैं।”

4- “आपकी भौतिक संपत्ति (रुपया पैसा) आपको बेहतर या खुशहाल व्यक्ति नहीं बनाएगी, बल्कि आपके द्वारा किया गया नेक काम (परोपकार) आपको खुशहाल व्यक्ति बनाएगा।”

5- “याद रखें हमेशा आपसे बेहतर कोई होगा।”

6- “आप हमेशा खुशियां पाने के लिए भागते रहते हैं। खुशी पाने का आपका जुनून ही है जो आपको खुशियां पाने से रोकता है। यदि आप खुश रहना चाहते हैं तो आपको यह सत्य जान लेना होगा कि आपके जीवन में खुशी हमेशा मौजूद रहती है, बस आप देख नहीं पाते। छोटी छोटी बातों में खुशियां छुपी हुई हैं। यह सिर्फ इससे जुड़ने की बात है।”

7- “जिंदगी भी अजीव है ; इस दुनियां में हम रोते हुए आते हैं, और जब जाते हैं तो सबको रुलाके जाते हैं।”

8- “इस दुनिया की आधी आबादी वजन कम करने की कोशिश कर रही है, जबकि दूसरी आधी भूख से मर रही है।”

9- “कोई व्यक्ति पैसा दान करने में तो संकोच करता है पर अपना समय खूब बर्बाद कर देता है। याद रखे पैसे से कहीं ज्यादा मूल्यवान समय है।”

10- “आप सभी को खुश नहीं रख सकते, और यदि आप कोशिश करते हैं, तो आप अपने आप को खो देंगे। सभी को खुश करने की कोशिश करना बंद करें, और अपने मूल्यों, सिद्धांतों और स्वायत्तता का सम्मान करना शुरू करें।

Deep Truth About Life

11- “गुस्सा आपका सबसे बड़ा दुश्मन है और धैर्य आपका सबसे बड़ा मित्र। यदि आप गुस्से के एक पल में धैर्य रखते हैं तो आप दुखों के सौ दिनों से बच जायेंगे।”

12- “यदि आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा और रोता हुआ दिल है, तो आप शायद बड़े हो ए हैं।”

13- “आप हमेशा सही नहीं हो सकते। इस बात को स्वीकार करना आपके लिए अच्छा है। तभी आप सीखते जाते हैं। आप बेहतर बनते जाते हैं।”

14- “आपकी भावनाएं आपके विचारों से कम महत्वपूर्ण हैं लेकिन भावनाओं से लिप्त व्यक्ति अपने विचारों को त्याग देता हैं और आगे नहीं बढ़ पाता।”

15- “शराब बेचने वाले को कही नहीं जाना पड़ता, पर दूध बेचने वाले को घर घर जाना पड़ता है।”

16- “जो आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है, वही आपको सबसे ज्यादा आहत कर सकता है।”

17- “हमारे द्वारा किये गए कार्य हमारे द्वारा बोले गए शब्दों की तुलना में जोर से बोलते हैं। चीख चीख कर अपने आप को महान बोलने से अच्छा है की महान कार्य करो , जिससे दूसरे लोग तुम्हें महान बोलें।”

18- “लोग आपकी सफलता को देखते हैं इससे लोगों को कोई मतलब नहीं है की यह सफलता आपने कितनी मेहनत और त्याग से पाई है।”

19- “अपना महत्त्व कभी कम न समझो। यदि एक रुपया एक लाख नहीं हो सकता तो एक लाख से यदि एक रुपया निकल जाएँ तो वो लाख भी नहीं हो सकता।”

20- “जिस व्यक्ति से आप सबसे ज्यादा प्रेम करते हैं, वही व्यक्ति आपको सबसे जायदा दुःख देता है।”

Life Ke Kadve Sach

21- “एक पेड़ से लाखों माचिज़ बनाई जा सकती हैं और एक माचिस से लाखों पेड़ जलाये जा सकते हैं।”

22- “अभी जो आप हैं, इसकी वजह सिर्फ आप हैं और कोई नहीं। किसी को दोष देने से आपका भाग्य नहीं बदलेगा। बल्कि अपने भाग्य के लिए काम करके आपका भाग्य बदलेगा।”

23- “निरंतर प्रयास और अभ्यास के बिना आपकी प्रतिभा का अर्थ कुछ भी नहीं हैं। जिस प्रकार एक पत्थर को मूर्ति का आकर नहीं दिया जाये तो वो एक पत्थर ही लगेगा।”

24- “मंदिर मस्जिद भी क्या खूब जगह है, जहाँ अंदर अमीर और बाहर गरीब भीख मांगता है।”

25- “सत्य बहुत ही सरल होता है। लेकिन जैसे ही हम उसका वर्णन करने लगते हैं वो कठिन होता जाता है।”

26- “समस्या के बारे में सोचने से बहाने मिलते हैं और समाधान के बारे में सोचने से रास्ते मिलते हैं।”

27- “अब केवल यही समय है जो मायने रखता है। इसलिए अतीत पर भरोसा करके या भविष्य की योजना बनाकर इसे बर्बाद करना बंद करें। आप अतीत को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, और आप भविष्य की भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं, और ऐसा करने की कोशिश आपको केवल एक चीज से दूर करती है जिसे आप नियंत्रित कर सकते हैं , वो है आपका वर्तमान।”

28- “आप जीवन में कितनी बड़ी गाडी से सफर करते हैं यह मायने नहीं रखता बल्कि यह मायने रखता है की आप सफर के लिए कौन सा रास्ता चुनते हैं और कहाँ पहुंचते हैं।”

29- “किसी की सहानुभूति को खोजना बंद करें। आप खुद अपने जीवन की कहानी के लेखक हैं। आप वो कहानी लिखना शुरू करें जिसे आप पढ़ना चाहते हैं।”

30- “जब आपका अहंकार बढ़ने लगे तो समझ लेना आपका पतन नज़दीक है। जीवन में उस पेड़ की तरह बनो जो बहुत ऊँचा तो है पर लचीला है। तेज़ आधियों में वो खुद को झुका कर बचाता है वही सख्त पेड़ का तना टूट जाता है।”

Some Bitter Truth Of Life – Life Ke Sabse Bade Kadve Sach

31- “यदि आप दुनियां बदलता चाहते हैं तो अभी इस काम में लग जाएँ।”

32- “याद रखें यह प्रकृति आपको कुछ भी नहीं देती बल्कि जो आप करते हो उसे कई गुना बनाकर लौटाती है। प्रकृति को इससे कोई मतलब नहीं की आप अच्छा काम कर रहे हैं या बुरा काम।”

33- “ये दुनियां आपकी नाकामी पर हंसती है और आपकी सफलता से जलती है।”

34- “ज्यादातर हमारा कठिन समय हमारे लिए एक आशीर्वाद के रूप में होता है।”

35- “इंसान भी अजीब है ; लाश को हाथ लगाकर नहाता है और बेजुवान जीव को मारकर खाता है।”

36- “सही समय जैसा कुछ नहीं होता जो अभी चल रहा है वही सही है। जो काम करना है अभी शुरू करें।”

37- “उम्मीद में वो शक्ति है ; चाहें आप लाख बार हार जाएँ, फिर भी आप हार नहीं सकते।”

38- “पुस्तकालय में रखी गीता और कुरान कभी नहीं लड़ती, और जो उनके लिए लड़ते हैं वो उन्हें कभी नहीं पढ़ते।”

39- “इंसान भी अजीब है ; मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करता है और बुझाकर जन्मदिन मनाता है।”

40- “लोगों को अच्छे विचारों की उतनी जरूरत नहीं होती जितनी की स्वरुप को होती है। लोग व्यक्ति का नहीं उसके पैसे और पद का आदर करते हैं।”

यह भी पढ़ें –

आध्यात्मिकता पर 101 सर्वश्रेष्ठ सुविचार

परिवार पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार अनमोल विचार

‘’जीवन के कुछ अटल और कड़वे सत्य | Brutal Truths About Life ’ आपको कैसे लगे। कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप ज़िन्दगी से जुड़ी किसी भी बात के बारे में, किसी भी प्रॉब्लम के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करके बतायें मैं उस बारे में आर्टिकल जरूर लिखूंगा।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

One Reply to “जीवन के कुछ अटल और कड़वे सत्य | Brutal Truths About Life | Life Ke Kadve Sach”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *