Bihar Famous Jewellers Chand Bihari Agarwal Success Story | फुटपाथ पर पकौड़े बेचने से लेकर करोड़पति ज्वैलर बनने की कहानी

Chand Bihari Agarwal Success Story

यह उस शख्स की कहानी है जो कभी फुटपाथ पर पकौड़े बेचते थे पर आज बिहार एक मशहूर करोड़पति आभूषण कारोबारी हैं। चलिए जानते हैं चांद बिहारी अग्रवाल से सफलता की कहानी Famous Jewellers Chand Bihari Agarwal Success Story

Contents

 Bihar Famous Jewellers Chand Bihari Agarwal Success Story

नमस्कार मित्रो आज के इस अंक में हम आपके लिए लाये है रियल  सक्सेस स्टोरी कहानी  Chand Bihari Agarwal Success Story जो कि एक ऐसे व्यक्ति की सच्ची कहानी है जिन्होंने गरीबी में अपने परिवार के लालन-पोषण के लिए  फुटपाथ पर पकौड़े बेचने से लेकर  फुटपाथ पर साड़ियां बेचने तक का काम किया और लगातार अपनी रात-दिन की मेहनत और लगन से आज पटना के एक मशहूर आभूषण कारोबारी के रूप में अपनी एक पहचान बनाई |

आज ये समाज के उन लाखो-करोड़ो लोगो के प्रेरणा के स्रोत बन चुके है और इस बात को साबित कर चुके है कि अगर सच्चे  दिल और मेहनत से कोई काम किया जाए तो नामुमकिन को भी मुमकिन किया जा सकता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है | चलिए जाने Chand Bihari Agrawal Real Life Inspirational Success Story थोड़ा विस्तार से

फुटपाथ पर पकौड़े बेचने से लेकर करोड़पति ज्वैलर बनने की कहानी

 

चांद बिहारी अग्रवाल के प्रारंभिक जीवन की कहानी

चांद बिहारी अग्रवाल का जन्म जयपुर में हुआ था | परिवार में माता-पिता और 5 भाई-बहन और थे | उनके पिताजी को जुआ-सट्टा खेलने की बुरी आदत लग गई थी जिसके कारण परिवार की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई जिसके कारण उनकी बचपन में ही शिक्षा छूट गई थी |

चांद बिहारी अग्रवाल के जीवन में संघर्ष की कहानी

चांद बिहारी अग्रवाल ने परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपने परिवार के लालन-पोषण के लिए अपनी माताजी और बड़े भाई के साथ मात्र 10 वर्ष की आयु में ही जयपुर में सड़क किनारे ठेला लगाकर पकौड़े बेचने का कार्य शुरू किया जहाँ वो लगातार 12 से 14 घंटे तक मेहनत करते थे जिससे परिवार का पेट पालने लायक इंतज़ाम हो जाता था | इसके बाद 12 वर्ष की आयु में उन्होंने जयपुर में ही एक साड़ी की दुकान में 300 रुपये महीने की सैलरी पर एक सेल्समेन के तौर पर नौकरी करनी शुरू की |

चांद बिहारी अग्रवाल द्वारा पटना में साड़ी का व्यवसाय शुरू करने की कहानी

चांद बिहारी अग्रवाल ने अपने जीवन में कुछ आगे बढ़ने और बड़ा करने के लिए बड़े भाई की शादी में मिले उपहार में 5000 रुपये से जयपुर से ही 18 पीस चंदौसी साड़ियां खरीदी और पटना जाकर जयपुरी चंदौसी साड़ियों के सैंपल दुकानदारों पर दिखाना शुरू किया |

काम जल्दी ही चल निकला और कुछ समय तक माल जयपुर से पटना लाकर बेचने के बाद उन्होंने पटना में ही बड़े भाई के साथ पटना रेलवे स्टेशन के पास ही फुटपाथ पर ही माल बेचना शुरू कर दिया | धीरे-धीरे उनका कारोबार और चल निकला और पटना के सभी साड़ी व्यापारी उनसे माल लेने लगे जिसके बाद उन्होंने एक दुकान भी किराये पर ले ली | सबकुछ सही चल रहा था कि किस्मत मानो उन से एक बार फिर रूठ गई और दुकान में एक दिन चोर लाखो रुपये की नकदी और और साड़ियाँ चोरी कर ले गये और इस तरह उनकी जीवनभर की जमापूंजी चली गई और वो पूरी तरह से कंगाल हो गये |

इसके कुछ समय बाद बड़े भाई द्वारा साड़ी का व्यवसाय बंद करने के बाद दुकान भी बंद हो गई और वो फिर से आर्थिक तंगी से लड़ने लगे |

चांद बिहारी अग्रवाल द्वारा पटना में आभूषण का व्यवसाय शुरू करने की कहानी

चांद बिहारी अग्रवाल ने इतना सबकुछ होने के बाद भी हार नही मानी और कुछ समय बाद अपने बड़े भाई की 50000 रुपये की आर्थिक सहायता और उनके मार्गदर्शन से आभूषण की दुकान खोली | अपने कारोबार को जमाने के लिए उन्होंने पूरी मेहनत की और जल्दी ही पटना शहर के 500 ज्वेलर्स व अन्य दुकानदारों से सम्पर्क करके लगभग 10 लाख रुपये के रत्न बेचे और फिर उन पैसे से ही वर्ष 1988 में सोने के व्यवसाय में भी कदम रख दिया |

धीरे-धीरे उन्होंने अपनी क्वॉलिटी और भरोसे के दम पर उन्होंने अपना कारोबार यूपी और बिहार  में  भी जमा लिया |इसके बाद उन्होंने वर्ष 2002 में ही पटना में Chand Bihari Agrawal Jewellery House नामक एक छोटी सी आभूषण की दुकान शुरू की जो आज आज एक बड़ी कंपनी में तब्दील हो चुकी है |

आज उनके व्यवसाय का टर्नओवर 10 लाख से करोड़ो रुपयों का हो चुका है | उनको वर्ष 2015 में  ऑल इंडिया बिज़नेस एंड कम्युनिटी फाउंडेशन के द्वारा सिंगापुर में सम्मानित किया जा चुका है | ये सब मुमकिन हुआ उनकी खून और पसीने भरी मेहनत और लगन के कारण ही |

यह भी अवश्य पढ़े ;

2 रुपये की नौकरी से अरबो रुपये की मालकिन

5 रुपए की मजदूरी से $5 million टर्नओवर

Billionaire Barber Ramesh Babu Success Story

15 रुपये मज़दूरी से 1,600 करोड़ रुपये का सफर

पंचर लगाने से लेकर IAS Officer बनने की कहानी

पहले भीख मांगता था आज है करोड़पति

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “Bihar Famous Jewellers Chand Bihari Agarwal Success Story ” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *