भानगढ़ के किले (भूतहा किला) से जुड़े अनसुलझे रोचक तथ्य | Bhangarh Fort Facts In Hindi

Bhangarh Fort Facts

नमस्कार मित्रो रोचक तथ्यों की श्रंखला में आज के इस लेख के जरिये भानगढ़ के किले से जुड़े अनसुलझे रोचक तथ्यों की चर्चा करेंगे | Bhangarh Fort Facts In Hindi ; यदि आपने भानगढ़ के किले (भानगढ़ फोर्ट) का नाम सुना है तो आप यह जानते होंगे कि इस जगह को भारत की सबसे डरावनी, भुतहा और श्रापित जगह माना जाता है | इसको भारत में पाए जानें वाली डरावनी हवेली, किलो में यह स्थल नंबर 1 पर माना जाता है | चलिए जाने इससे सम्बन्धित सभी रोचक तथ्यों के बारे में थोड़ा विस्तारपूर्वक 

Contents

Bhangarh Fort Facts In Hindi

भानगढ़ किले में भूतो के होने का दावा किया जाता है और इस गुथी को सुलझाने में पुरातत्व विभाग भी लग हो चुका है। लोगों में इस किले को लेकर भय बना रहता है इस कारण लोग रात के समय जाने से कतराते हैं। या कहें तो कोई भी रात को इस किले के आस पास भी नहीं जाना चाहता। माना जाता है किले के अंदर रात के समय मे पायल की आवाजें सुनाई देती है। आइये भानगढ़ के किले (भानगढ़ फोर्ट) से जुड़े अनसुलझे रोचक तथ्य Bhangarh Fort Facts के बारे में सभी रहस्यमई बातें जान लेते हैं। 

भानगढ़ किले का अनसुलझे 12 रोचक तथ्य 

1. भानगढ़ किले का निर्माण 17वीं शताब्दी में मान सिंह के छोटे भाई राजा माधो सिंह ने करवाया था जो कि उस समय अकबर के सेना में जनरल के पद पर तैनात थे | भानगढ़, राजस्थान के अलवर जिले में सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान के एक छोर पर है। यह किला बहुत ही प्रसिद्ध है और यह ‘भूतहा किला’ के नाम से जाना जाता है। 

2. भानगढ़ किले के इतिहास के अनुसार निर्माण के बाद यह किला करीब 300 वर्षों तक फला-फूला और आबाद रहा जिसमे लगभग 10000 लोग रहा करते थे |

3. भानगढ़ किले से सम्बन्धित एक कहानी के अनुसार इस किले की एक राजकुमारी रत्नावती पर एक तांत्रिक सिन्धु सेवड़ा का दिल आ गया था और उसने राजकुमारी को हासिल करने के लिए तन्त्र-मंत्र का सहारा लिया जिसका राजकुमारी को पता चल गया और उस तांत्रिक को इसके लिए मृत्यु की सजा दी गई परंतु तांत्रिक ने मरने से पहले इस  किले को लोगो को श्राप दिया जिसके कारण ये किला और इसमें रहने वाले सभी लोग श्रापित हो गये |

4. भानगढ़ किले से जुड़ी उस कहानी के अनुसार तांत्रिक की मृत्यु के बाद अजबगढ़ और भानगढ़ में घनघोर युद्ध हुआ तथा किले में रहने वाले सभी लोग और राजकुमारी रत्नावती मारे गए। ऐसी मान्यता है कि आज भी इस किले में मरने वाले लोगों की आत्माएं घूमती है और चींखती रहती है।

5. भानगढ़ किले में कई लोगो और तांत्रिको के द्वारा भूत-प्रेत जैसी घटनाएँ देखे जाने के दावो के बाद भारत सरकार ने सूरज ढलने के बाद इस किले और आसपास के क्षेत्रों में लोगो का प्रवेश वर्जित कर रखा है |

6. भानगढ़ किले के इस रहस्य को समझने के लिए कई वैज्ञानिको, परनोर्मल एक्सपर्ट, बुधिजिवियो ने यहाँ पर बहुत खोजबीन की लेकिन वो इसके रहस्य से पर्दा नही उठा सके |

7. भानगढ़ किले की रहस्यमई घटनाओ के कारण ही पुरातत्व विभाग द्वारा ही किले के प्रवेश द्वार पर इसे भुतहा घोषित करने का बोर्ड लगाया जा चुका है जिसके अनुसार सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के उपरांत किले में प्रवेश वर्जित है |

8. भानगढ़ किले की इतनी डरावनी सच्चाई जानकर भी आज रोज हज़ारो पर्यटक देश और विदेशो से यहाँ घूमने आते है | यहाँ तक कि कई बड़े टीवी चैंनल इस डरावनी जगह से सम्बन्धित सीरियल, मूवीज और टेली सीरीज बना चुके है |

9. भानगढ़ किले की कारीगरी की भी बहुत तारीफ़ की जाती है | इसकी बनावट में मजबूत पत्थरों से लेकर, सुन्दर शिल्पकलाएँ, पत्थरों पर हाथो की कारीगिरी आदि साफ़ दिखाई देती है | इसमें आपको कई मंदिर भी बने हुए दिख जायेंगे |

10. भानगढ़ किले के आसपास रहने वाले लोगो को आज भी रातो में किले से किसी के रोने और चिल्लाने की तेज़ आवाजें आती हैं। 

11. भानगढ़ किले से सम्बन्धित एक कहानी के अनुसार भानगढ़ किले के निर्माण के समय महाराजा भगवंतदास ने  योगी बालूनाथ को वचन दिया था कि किले की परछाई किसी भी कीमत पर उनके तपस्थल पर नहीं पड़ेंगी लेकिन महाराजा भगवंतदास के वंशज माधोसिंह ने इस वचन को तोड़ते हुए किले की ऊपरी मंज़िलों का निर्माण करवाया जिनकी परछाई योगी बालूनाथ के तपस्थल पर पड़ गई | जिससे क्रोधित होकर योगी बालूनाथ के श्राप के कारण दे दिया कि यह किला उजड़ गया | 

12.  भानगढ़ का ये किला राजस्थान के अलवर क्षेत्र में पड़ता है जहाँ आप सड़क और रेल मार्ग से आसानी से पहुँच सकते है |

See Pics…

हमे आशा है कि आपको हमारा ये भानगढ के किले से जुड़े अनसुलझे रोचक तथ्यों पर लेख Bhangarh Fort Facts In Hindi जरुर पसंद आया होगा। 

यह भी पढ़ें –

दुनिया की अजब गजब रोचक बातें Ajab Gajab Tathya | Amazing Facts In Hindi

नॉर्थ सेंटिनल द्वीप और इसकी सेंटीनेलीज जनजाति से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

चौक जायेंगे आप नाग़ा साधुओ से जुड़े इन अनसुने रोचक तथ्यों को जानकर

कैलाश पर्वत से जुडी रोचक जानकारियां

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से जुड़ी कुछ रोचक बातें

‘भानगढ़ के किले (भानगढ़ फोर्ट) से जुड़े अनसुलझे रोचक तथ्य | Bhangarh Fort Facts In Hindi’ आपको कैसे लगे Comments द्वारा अवश्य बतायें। यदि आपका कोई सुझाव है या इस विषय पर आप कुछ और कहना चाहें तो आपका स्वागत हैं। कृपया Share करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe जरूर करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *