चुकंदर खाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ : Amazing Health Benefits of Beetroot

Health Benefits of Beetroot

नमस्कार मित्रो, क्या आप चुकंदर खाने के इन स्वास्थ्य सम्बन्धी फायदों के बारे में जानते है ? यदि नहीं ! तो इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे चुकंदर खाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ के बारे में   – Amazing Health Benefits of  Beetroot… 

Contents

चुकंदर खाने से होने वाले  फायदे
Health Benefits of  Beetroot

आज के इस अंक में हम आपको बताने जा रहे चुकंदर (Beetroot) खाने के चमत्कारी स्वास्थ्य (Health) सम्बन्धी फायदों के बारे में | 

जैसा कि हम सभी जानते है कि चुकंदर (Beetroot) एक मूसला जड़ वाला वनस्पति  है जिसका रंग लाल होता है और हम सभी लोग इसका सेवन जूस और सलाद के रूप में करते है | इसके अलावा  चुकंदर (Beetroot) का प्रयोग इसमें मौजूद आयरन, सोडियम, पोटेशियम, फास्फोरस आदि गुणों के कारण कई प्रकार की औषधि में भी किया जाता है | चलिए थोड़ा विस्तार से जाने इसके लगातार सेवन से होने वाले स्वास्थ्य (Health) सम्बन्धी फायदों के बारे में :-

एनीमिया की बीमारी में चुकंदर खाने के स्वास्थ्य सम्बन्धी फायदे | Health Benefits of Beetroot in Anemia

ऐसा कई शोधो में पता चला है कि चुकंदर (Beetroot) में मौजूद आयरन, विटामिन और मिनरल्स शरीर में खून को बढ़ाने और उसे साफ करने का काम करते है जिससे शरीर में पर्याप्त मात्रा में लाल रक्त कोशिकाएं बनने लगती है और एनीमिया की बीमारी को रोकने में बहुत लाभ मिलता है | 

दांतों और हड्डियों के लिए चुकंदर खाने के स्वास्थ्य सम्बन्धी फायदे | Health Benefits of Beetroot in Teeth & Bones

ऐसा कई शोधो में पता चला है कि चुकंदर (Beetroot) में मौजूद कैल्शियम की मात्रा दांतों और हड्डियों को मजबूती प्रदान करते है जो हमारे शरीर के विकास और क्षमता को बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते है |

कोलेस्ट्रोल सम्बन्धित रोग में चुकंदर खाने के स्वास्थ्य सम्बन्धी फायदे | Health Benefits of Beetroot in Cholesterol

ऐसा कई शोधो में पता चला है कि चुकंदर (Beetroot) में मौजूद फाइबर,फ्लेवोनॉयड्स और बेटासायनिन आदि एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करके दिल के दौरे जैसी गंभीर बीमारियों को रोकने में मदद करते है |

कैंसर सम्बन्धित रोग में चुकंदर खाने के स्वास्थ्य सम्बन्धी फायदे | Health Benefits of Beetroot in Cancer 

ऐसा कई शोधो में पता चला है कि चुकंदर (Beetroot) में कैंसररोधी ऐसे गुण मौजूद है जो कैंसर को जन्म देने वाली कोशिकाओं को नष्ट करके प्रोस्टेट कैंसर, ब्रेस्टकैंसर,स्किन कैंसर और ब्लड कैंसर जैसे गंभीर कैंसरो को विकसित होने से रोकता है और साथ ही शरीर में नई स्वस्थ कोशिकाओं को बनाने में भी मदद करता है ।

लीवर सम्बन्धित रोग में चुकंदर खाने के स्वास्थ्य सम्बन्धी फायदे | Health Benefits of Beetroot in Liver 

ऐसा कई शोधो में पता चला है कि चुकंदर (Beetroot) में मौजूद फ्लेवोनॉयड्स लिवर को डिटॉक्सिफाई करके उसके मेटाबॉलिज्म को बनाए रखने, उसे साफ और स्वस्थ रखने में मदद करता है जिससे लीवर सम्बन्धित रोगों की रोकथाम में बहुत फायदा मिलता है |

ब्लड प्रेशर सम्बन्धित रोग में चुकंदर खाने के स्वास्थ्य सम्बन्धी फायदे | Health Benefits of Beetroot in Blood Pressure

ऐसा कई शोधो में पता चला है कि चुकंदर (Beetroot) में मौजूद नाइट्रेट नामक पोषक तत्व हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में बहुत ही लाभदायक होता है | यदि आपका ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रहेगा तो आपका शरीर कई तरह की घातक बीमारियों से सुरक्षित रहेगा |

हृदय सम्बन्धित रोग में चुकंदर खाने के स्वास्थ्य सम्बन्धी फायदे | Health Benefits of Beetroot in Heart 

ऐसा कई शोधो में पता चला है कि चुकंदर (Beetroot) में मौजूद नाइट्रेट तत्व ब्लड प्रेशर को नियंत्रण कर हृदय रोग और हृदयाघात से बचा सकता है और इसमे मौजूद जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स हृदय को स्वस्थ रखने में बहुत सहायता करते है |

गर्भावस्था में चुकंदर खाने के स्वास्थ्य सम्बन्धी फायदे | Health benefits of eating beet during pregnancy

ऐसा कई शोधो में पता चला है कि चुकंदर (Beetroot) में मौजूद फॉलेट नामक तत्व गर्भावस्था के दौरान गर्भवती औरतो को जरूरी विटामिन प्रदान करता है और साथ ही भ्रूण के रीढ़ और मस्तिष्क के विकास में भी सहायक होता है |

बालो से सम्बन्धित रोग में चुकंदर खाने के स्वास्थ्य सम्बन्धी फायदे | Health benefits of eating beetroot in hair related diseases

ऐसा कई शोधो में पता चला है कि चुकंदर (Beetroot) में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन-ए, विटामिन-सी, कैल्शियम, आयरन और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व बालो से सम्बन्धित रोग की रोकथाम जैसे बाल झड़ना और स्कैल्प में होने वाली खुजली आदि को रोकने में बहुत सहायक होते है |

त्वचा के विकास में चुकंदर खाने के स्वास्थ्य सम्बन्धी फायदे | Health benefits of eating beet in skin 

ऐसा कई शोधो में पता चला है कि चुकंदर (Beetroot) में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा की ऊपरी परत को निखारने और एंटीएजिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है जिससे हमारी त्वचा पर रूखापन, झुर्रियां और पपड़ी जैसी समस्याएं नही होती |

डायबिटीज की बिमारी में चुकंदर खाने के स्वास्थ्य सम्बन्धी फायदे | Health benefits of eating beet in diabetes 

ऐसा कई शोधो में पता चला है कि चुकंदर (Beetroot) में मौजूद डायबिटीज रोधी गुण इसको नियंत्रण करने में बहुत लाभदायक होते है | एक गिलास चुकंदर के जूस का सेवन शरीर में मौजूद रक्त शर्करा को संतुलित करके डायबिटीज के स्तर को संतुलित रखता है  |

हमे आशा है कि हमारा ये चुकंदर (Beetroot)  खाने के स्वास्थ्य (Health) सम्बन्धी फायदों पर ये आर्टिकल आप सभी को पसंद आयेगा |

यह भी पढ़ें :

नींबू के 15 चमत्कारी फायदे आपको हैरान कर देंगे

अखरोट खाने से क्या होता है : फायदे और नुकसान

प्याज है खास ~ जानिये प्याज के गुण व फायदे | Onion Benefits In Hindi

चौक जायेंगे लहसुन के इन चमत्कारी औषधीय गुणों को जानकर

जाने ग्रीन टी के चमत्कारी गुण और पीने के फायदे

हल्दी और इसके चमत्कारी औषधीय गुण

Tulsi : तुलसी के पौधे का महत्व पर निबंध

I Hope आपको यह आर्टिकल “चुकंदर खाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ : Amazing Health Benefits of Beetroot” पसंद आया होगा। यह आर्टिकल आपके लिए कितना Helpful है Comments द्वारा अवश्य बतायें। यदि आपका कोई सुझाव है या इस विषय पर आप कुछ और कहना चाहें तो आपका स्वागत हैं। कृपया Share करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe जरूर करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *