अहा टैक्सी : एक आईडिया ने बदल दी ज़िन्दगी AHA Taxis Co-founder Shivam Mishra Success Story In Hindi

Shivam Mishra Success Story

नमस्कार मित्रो, आज के इस अंक में हम आपके लिए लाये है AHA Taxis Success Story जो कि एक ऐसे व्यक्ति की सच्ची कहानी है जिन्होंने जिंदगी की कठिन समय और परेशानियों में भी अपने कुछ दोस्तों के साथ Aha Taxi Service की शुरुआत की और रात-दिन की कड़ी मेहनत, परिश्रम, लगन और दूरदर्शिता से अपने इस टैक्सी सर्विस के स्टार्टअप को नई ऊँचाइयों और शिखर तक पहुंचा दिया है | ये कहानी आज देश के उन सभी युवाओ के लिए प्रेरणा का स्रोत है जिनकी आँखों में कुछ करने का सपना और हाथो में उन सपनों को पूरा करने का हुनर होता है | चलिए विस्तार से जाने AHA Taxis Service Cofounder Shivam Mishra Success Story को 

Contents

‘अहा टैक्सी सर्विस’ AHA Taxis Service Co-founder Shivam Mishra Success Story 

Aha Taxis Service Co-founder Shivam Mishra के प्रारंभिक जीवन से जुड़ी कहानी 

शिवम मिश्रा एक अच्छे और पढ़े-लिखे परिवार से तालुख रखते है | उनके माता-पिता का नाम श्रीमती किरण मिश्रा और श्री गोविन्द मिश्रा है और दोंनो ही सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं | वो और उनका पूरा परिवार होशंगाबाद के पास सोहागपुर के नजदीक एक कस्बे भटगांव के रहने वाले हैं । उनकी प्राथमिक शिक्षा होशंगाबाद से हुई और उसके बाद उन्होंने अपनी LLM की शिक्षा गुजरात के अहमदाबाद में स्थित निरमा कॉलेज से पूर्ण की ।

Aha Taxis Service Co-founder Shivam Mishra द्वारा टैक्सी सर्विस बिज़नेस शुरू करने के आईडिया से जुड़ी कहानी

शिवम मिश्रा द्वारा एक टैक्सी सर्विस बिज़नेस शुरू करने के आईडिया से जुड़ी कहानी भी बहुत रोमांचित है |दरअसल एक बार उन्हें किसी बहुत ही जरुरी कार्य के कारण अचानक दिल्ली से होशंगाबाद अपने घर जाना पड़ा ऐसे में सफर के लिए किराए की टैक्सी ही सबसे अधिक उपयुक्त थी लेकिन इस सफर के लिए उनको टैक्सी को आने-जाने दोनों तरफ का किराया देना पड़ा तब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि उनके जैसे रोज ना जाने कितने लोगो को इमरजेंसी में इस तरह से अतिरिक्त किराया चुकाना पड़ता होगा और परेशानी झेलनी पड़ती होंगी । तभी से उनके दिमाग में एक टैक्सी सर्विस बिज़नेस शुरू करने के आईडिया आ चुका था |

Shivam Mishra द्वारा कुछ दोस्तों के साथ Aha Taxi Service के शुरुआत से जुड़ी कहानी 

AHA Taxis Founders Image Source 

शिवम मिश्रा ने अपनी शिक्षा के साथ ही ऑनलाइन कोलकाता में आईटी कंपनी की भी शुरुआत कर दी थी | ऑनलाइन आईटी कंपनी चलाने के समय ही उनकी ऑनलाइन अमित ग्रोवर और कुणाल कृष्णा से भोपाल में मुलाकात हुई और दोस्ती हो गई । 

इन सभी दोस्तों का खुद का कुछ अपना स्टार्टअप शुरू करने का एक सपना था | ऐसे में शिवम मिश्रा ने अपने बिज़नेस आईडिया की चर्चा अपने साथियो से की और तीनो ने साथ मिलकर लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर एक टैक्सी सर्विस का स्टार्टअप करने का निर्णय ले लिया |

इसके बाद उन्होंने अप्रैल 2015 में भारत सरकार के स्टार्टअप प्रोग्राम के अंतर्गत अपने दोस्तों के साथ मिलकर पांच लाख रुपए की पूंजी के साथ दिल्ली में Aha Taxi Service की शुरुआत की |

Shivam Mishra और उनके दोस्तों के द्वारा Aha Taxi Service की शुरुआत से लेकर अब तक के सफ़र की कहानी 

शिवम मिश्रा और उनके दोस्तों ने ‘अहा टैक्सी सर्विस’ की शुरुआत इस बात को ध्यान में रखकर की थी कि उनकी इस टैक्सी सुविधा के अंतर्गत यदि एक तरफ का सफ़र किया है तो उसका ही किराया देना पड़े और यदि दोंनो तरफ का सफ़र किया है तो दोनों तरफ का किराया देना होंगा | बस उनकी इसी पालिसी के कारण उनके टैक्सी सर्विस बिज़नेस स्टार्टअप का टर्नओवर 10 करोड़ रुपए तक पहुंच गया और बाद में 30 करोड़ तक | धीरे-धीरे ये कंपनी भारत के कई छोटे-बड़े शहरों में फ़ैल चुका है और भारत में इसकी लगातार सफलता के बाद अमेरिका की एविक्स कंपनी ने इसकी 70 फीसदी हिस्सेदारी ले ली जिसके कारण Aha Taxi Service का टर्नओवर  भविष्य में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा पहुँचने की उम्मीद है |

हमे आशा है कि आपको हमारा ये Aha Taxi Service Co-founder Shivam Mishra Real Life Inspirational Success Story से सम्बन्धित अंक अवश्य अच्छा लगेगा |

यह भी अवश्य पढ़े ;

Cab Driver Gaji Jalauddin : पहले चलाते थे रिक्शा आज चलाते हैं दो स्कूल | Success Story In Hindi

पहले भीख मांगता था आज है करोड़पति

पंचर लगाने से लेकर IAS Officer बनने की कहानी

जाने CEO FusionCharts Pallav Nadhani Real Life Inspirational Story के बारे में

5 रुपए की मजदूरी से $5 million टर्नओवर | Jyothi Reddy Success Story

Book My Show Founder आशीष हेमराजानी की सफलता की कहानी | Ashish Hemrajani Success Story

बायजू रविंद्रन 37000 करोड़ रुपये का सफर

Swiggy की सफलता की कहानी

Others Success Stories…

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “Aha Taxi Co-founder Shivam Mishra Success Story In Hindi” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *