आदि शंकराचार्य के अनमोल विचार | अनमोल वचन | Adi Guru Shankaracharya Quotes in Hindi

Shankaracharya Quotes Hindi

Adi Guru Shankaracharya Quotes in Hindi – भगवान शिव के स्वरूप और भारतीय परम्परा और हिन्दू धर्म के प्रचारक आदि गुरु शंकराचार्य के अनमोल विचार / अनमोल वचन

आदि गुरु शंकराचार्य का जन्म 788 ई. में केरल में कालपी अथवा ‘काषल’ नामक ग्राम में हुआ था। इनके पिता का नाम शिवगुरु भट्ट और माता का नाम सुभद्रा था। उन्होंने भारतीय सनातन परम्परा को पूरे देश में फैलाने के लिए भारत के चारों कोनों में चार शंकराचार्य मठों श्रृंगेरी मठ, गोवर्द्धन मठ, शारदा मठ और ज्योतिर्मठ की स्थापना की थी। ईसा से पूर्व आठवीं शताब्दी में स्थापित किए गए ये चारों मठ आज भी चार शंकराचार्यों के नेतृत्व में सनातन परम्परा का प्रचार व प्रसार कर रहे हैं। उनका विचार था कि

“आत्मा और परमात्मा एक ही हैं। हमें अज्ञानता के कारण ही ये दोनों अलग-अलग प्रतीत होते हैं।”

Adi Shankaracharya Quotes – आइये जानते हैं महान दार्शनिक आदि शंकराचार्य के  अनमोल विचार 

आदि शंकराचार्य के अनमोल विचार | अनमोल वचन
Adi Shankaracharya Quotes in Hindi

1- सत्य की परिभाषा बस इतनी ही है की जो सदा था, जो सदा है और जो सदा रहेगा यही सत्य है बाकी सब मिथ्या।

– Adi Shankaracharya आदि शंकराचार्य

2- यह परम सत्य है ; लोग आपको उसी समय तक याद करते है जब तक आपकी सांसें चलती हैं। इन सांसों के रुकते ही आपके क़रीबी रिश्तेदार, दोस्त और यहां तक की पत्नी भी दूर चली जाती है। 

– Adi Shankaracharya आदि शंकराचार्य

3- वास्तविक रूप से मंदिर वही पहुंचता है जो धन्यवाद देने जाता हैं, मांगने नहीं।

– Adi Shankaracharya आदि शंकराचार्य

4- हमारी आत्मा एक राजा के समान होती है और हर व्यक्ति को यह ज्ञान होना चाहिए कि जो शरीर, इन्द्रियों, मन बुद्धि से बिल्कुल अलग होती है। आत्मा इन सबका साक्षी स्वरूप हैं।

– Adi Shankaracharya आदि शंकराचार्य

5- जो इंसान मोह माया से भरा हुआ है, क सपने कि तरह हैं। यह तब तक ही सच लगता है जब तक आप अज्ञान की नींद में सो रहे होते है। जब नींद खुलती है तो इसकी कोई सत्ता नही रह जाती है।

– Adi Shankaracharya आदि शंकराचार्य

6- तीर्थ करने के लिए किसी स्थान पर जाने की जरूरत नहीं है। सबसे अच्छा और बड़ा तीर्थ आपका अपना मन है, जिसे विशेष रूप से शुद्ध किया गया हो।

– Adi Shankaracharya आदि शंकराचार्य

7- आप चाहें कितनी ही धर्मों की पुस्तकों को पढ़ लें, उस वक़्त तक कोई मतलब नहीं, जब तक आप सच का पता न लगा पाए। लेकिन जब आप सच जानते है तो धर्मग्रंथ पढ़ने कि कोइ जरूरत नहीं हैं। बस सत्य की राह पर चले आप धर्म की राह पर चलते जायेंगे।

– Adi Shankaracharya आदि शंकराचार्य

8- आत्मा की गति मोक्ष में हैं।

– Adi Shankaracharya आदि शंकराचार्य

9- अज्ञानता के कारण ही आत्म ज्ञान सीमित प्रतीत होता है, लेकिन जब यह अज्ञानता मिट जाती है तब आत्मा के वास्तविक स्वरूप का ज्ञान हो जाता है, जैसे बादलों के हट जाने पर सूर्य दिखाई देता है।

– Adi Shankaracharya आदि शंकराचार्य

10- जब मन में सत्य को जानने की तीब्र जिज्ञासा पैदा हो जाती है तब दुनिया की बाहरी चीज़े अर्थहीन लगने लगती हैं।

– Adi Shankaracharya आदि शंकराचार्य

11- सत्य की कोई भाषा नहीं होती। भाषा तो इंसानों द्वारा बनाई गई है। लेकिन सत्य मनुष्य का निर्माण नहीं है बल्कि अविष्कार है। सत्य को बनाना या प्रमाणित नहीं करना पड़ता, सिर्फ़ उघाड़ना पड़ता है।

– Adi Shankaracharya आदि शंकराचार्य

12- आंखो को दुनिया की चीज़ों कि ओर आकर्षित न होने देना और बाहरी ताकतों को खुद से दूर रखना ही आत्मसंयम है।

– Adi Shankaracharya आदि शंकराचार्य

13- ब्रह्मा ही सत्य है और जगत मिथ्या (माया) है।

– Adi Shankaracharya आदि शंकराचार्य

14- वास्तविक आनंद उन्हीं को मिलता है जो आनंद कि तलाश नहीं कर रहे होते हैं।

– Adi Shankaracharya आदि शंकराचार्य

15- जिस तरह एक प्रज्वलित दीपक के चमकने के लिए दूसरे दीपक की जरुरत नहीं होती है। उसी तरह आत्मा जो खुद ज्ञान स्वरूप है उसे किसी और ज्ञान कि आवश्यकता नही होती है, अपने खुद के ज्ञान के लिए।

– Adi Shankaracharya आदि शंकराचार्य

यह भी पढ़ें ;

महापुरुषों के प्रेरणादायक अनमोल विचार

महाकवि कालिदास के अनमोल विचार

भगवान बुद्ध के अनमोल वचन

रामकृष्ण परमहंस के अनमोल विचार

स्वामी विवेकानंद के ज्ञानमय विचार

“आदि शंकराचार्य के अनमोल विचार | अनमोल वचन | Adi Shankaracharya Quotes in Hindi” आपको कैसे लगे। कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *