50+ बजरंगबली स्टेटस Hanuman ji (Bajrangbali) Quotes, Status, Shayari, Message In Hindi Bajrangbali Quotes In Hindi

Hanuman ji (Bajrangbali) Quotes, Status, Shayari, Message In Hindi
Bajrangbali Quotes In Hindi हनुमान जी स्टेटस और शायरी, बजरंगबली स्टेटस, हनुमान जी स्टेटस इन हिंदी व्हाट्सएप्प, हनुमान जी इमेज वस्टेटस Hanuman Ji Status in Hindi, Bajrangbali Quotes, Bala ji Status, Shayari, Quotes, Message in Hindi | Bajrangbali Inner Stranth Status Hindi

Contents

बजरंगबली स्टेटस Hanuman ji (Bajrangbali) Quotes, Status, Shayari, Message In Hindi, Hanuman ji status bajrangbali Status

महावीर हनुमान को भगवान शिव का 11वां रूद्र अवतार कहा जाता हैं और वे प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हैं। हनुमान जी, बजरंग बली, मारुति, अंजनि सुत, पवनपुत्र, संकटमोचन, केसरीनन्दन, महावीर, कपीश, शंकर सुवन, बालाजी किसी भी नाम प्रभु का भजन करो, ध्यान करो, जाप करो, पूजा करो, बाबा सबका भला करते हैं। आज आप यहाँ हनुमान जी के स्टेटस हिन्दी में पढ़ सकते हैं।

“पार ना लगोगे श्री राम के बिना, राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना।”

“सब संकट कट जाएगा, बजरंग बली की कृपा से ! मुश्किल काम आसान हो जायेगा, बजरंग बली की कृपा से !”

“जो हनुमान के चरणों में रहेगा वो जीवन भर सुखी रहेगा।”

“मेरा कोई न सहारा बिन तेरे | गुरुदेव हनुमत मेरे !”

“जब से जो हारा हूँ हाथ पकड़ ले, मेरे सब कष्टों को हर ले हनुमत मेरे।”

“जो हर पल बजरंग बलि का वंदन करते हैं. स्वर्ग में देवतागण भी उनका अभिनंदन करते हैं।”

“जो हनुमान जी की भक्ति में खो गया, समझो सारा जग उसका हो गया।”

“दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।”

“कण कण में विष्णु ‌बसे, जन – जन में श्रीराम। प्राणों में मां जानकी, मन में बसे ‌हनुमान।”

“जग में सबसे हैं बलवान, उनके मन में हैं श्रीराम, जिनके तन में हैं श्री राम, ऐसे मेरे प्यारे हनुमान।”

यह भी पढ़ें : हनुमान जी से सीखें ये 8 गुण बदल जायेगी ज़िन्दगी।

हनुमान जी पर सुविचार (Hanuman Quotes In Hindi)

शिव के रूद्र अवतार राम भक्त हनुमान जी माता अंजनी के पुत्र है। अत्यंत बलशाली होते हुए भी निर्मल ह्रदय और प्रभु राम के दास हैं। हनुमान जी की कृपा सदैव साधु जन पर बनी रहती है और जो निर्बल व्यक्ति है उसके लिए हनुमान जी एक रौशनी की किरण के समान है। आइये जानते हैं हनुमान जी पर सुविचार Hanuman Quotes in Hindi

“जो प्रभु राम के दीवाने हैं, ऐसे वीर हनुमान के हम दीवाने हैं।”

“जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है, उसके सभी दुखों और कष्टों का नाश होता है।”

“जो भजे हनुमान का नाम, उसके बने बिगड़े काम।”

“सुबह शाम आठो याम यही नाम लिए जा खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा।”

“फिक्र करना ही क्यों ? फिक्र से होता हैं क्या? भरोसा रखो “बजरंगबली” पर फिर देखो होता हैं क्या…”

“जिनके बिना राम हैं अधूरे, जो करते हैं अपने भक्तों के सपने पूरे, माँ अंजनी के हैं जो राजदुलारे, बजरंग बलि को मेरा दिल सदा पुकारे।”

“ज्ञान, गुण, बल, बुद्धि और भक्ति को मिला दिया जाये तो हनुमान कहलाते हैं।”

“जब सुकून नहीं मिलता सारे संसार में, तो सुकून मिलता है बालाजी के दरवार में।”

“राम के भक्त, माँ अंजनी के लाल हैं, साधुजन के साथ और दुर्जनों का काल हैं, निर्बल का बल और सद्गुणों का मान हैं, ऐसे वीर हमारे है हनुमान हैं।”

“बस नाम लेते रहो हनुमान का, साथ मिल जायेगा हनुमान का।”

महाशिवरात्रि कोट्स एंड स्टेटस

Hanuman ji Status

“बजरंगबली तेरी कृपा से हर काम होता है, तेरे दर पर आते ही दूर सब अज्ञान होता है, तेरे दर्शन पाकर बिगड़ा सब काम होता है।”

“बड़े बड़े संकट टल जाते हैं, जब सालासर बालाजी मत्था टेकने जाते हैं।”

“जपता जा नाम हनुमान का, जीवन सफल हो जायेगा।”

“जिसके मन में हनुमान जी का वास होता है, उसके सभी दुखों और कष्टों का नाश होता है।”

“जिनके मन में बसे श्री राम, जिनके तन में बसे श्री राम, जग में सबसे हैं जो बलवान, करेंगे हम उनका गुणगान।”

“मेरे ह्रदय में बसे हैं श्री राम जी, सीना चीर के बोले, हनुमान जी।”

“तन में मन में रोम रोम में, रहते है श्री राम जी, राम जी, वाह रे वाह हनुमान जी, वाह रे वाह हनुमान जी।।”

“भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये,
चीर दिया सीना, सियाराम नजर आए,
भक्ति के रंग मे रंगे, हनुमान नज़र आये।।”

“दुनिया चले न श्री राम के बिना, राम जी चले न हनुमान के बिना।”

“जिनके मन में बसे श्री राम जी, उनकी रक्षा करें हनुमान जी।”

Bajrangbali Shayari

“सूरज को पल में निगला, अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाएँ सब काल।”

“जिनको श्रीराम का वरदान है, बजरंगी जिनकी पहचान है, गदाधारी जिनकी शान है वह संकट मोचन हनुमान हैं।”

“अपने ह्रदय में रखते हैं जिन्हें श्री राम जी। बल, बुद्धि, विद्या और भक्ति का सागर हैं हनुमान जी।”

“हे मारुति नंदन दुख भंजन, माँ अंजनी के लाल, विनती मेरी सुनो, काट दो मेरे संकट का जाल, करूं मैं आपका दिन-रात वंदन !!”

“दुनिया हरने वाले को भगवान कहते हैं, संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।”

फिक्र करना ही क्यों, फिक्र से होता हैं क्या, भरोसा रखो “बजरंग” पर फिर देखो होता हैं क्या…!!

“आपके स्मरण से बनते हैं बिगड़े काम, राम राम जपने से मिलते हैं हनुमान।”

“तेरी शरण में आये हैं, रखो प्रभु ध्यान ! संकट से रक्षा करो महावीर हनुमान।”

“जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली
लेके शिव रूप आना गजब हो गया
त्रेतायुग में थे तुम आये द्वापर में भी
तेरा कलयुग में आना गजब गो गया !”

“हनुमान तुम बिन राम है अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे।
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।”

165+ ईश्वर पर अनमोल वचन

Hanuman Ji Slogan In Hindi

“तुम चंदन हम पानी, हम अज्ञानी तुम ज्ञानी, तुमको कहते दुःख भंजन जब के सब नर नारी, हम पर रहती बजरंगबली कृपा तुम्हारी।”

“जय श्री राम, जय हनुमान, जय हनुमान, जय श्री राम।”

“जो जपता है नाम हनुमान, बनते हैं उसके बिगड़े काम।”

“पैरों में बांधे घुँघरू, नाचे हनुमाना, कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का, वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का।”

“बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।”

“हनुमान जी के मन में बस एक ही नाम जय श्री राम, जय श्री राम।”

“विनती करूं बारंबार मेरे प्रभु पवनसुत हनुमान, मुझ अज्ञानी को देदो ज्ञान मेरे प्रभु पवनसुत हनुमान।”

“अपने भक्तों का हर संकट पल में टाला है, बलशाली, महाज्ञानी मेरा बजरंगी बाला है।”

“दुनिया चले ना श्री राम के बिना और श्री राम न चले हनुमान के बिना।”

“जब राह नजर ना कोई आये, बस ले लो हनुमान बाबा का नाम, तुझे तेरी मंज़िल मिल जाये।”

Hanuman Ji Status Bajrangbali Status

“हर संकट दूर भागे, महावीर जब नाम पुकारे।”

“जिसके मन में राम बसे उसके मन में हनुमान बसे और जिसके मन में हनुमान बसे वो दुखों के जाल में कभी न फसे।”

“सुबह शाम लो हनुमान का नाम, बन जाएंगे तेरे सब बिगड़े काम।”

“डूबने दे या बचा ले, सब तेरे हाथ में है, क्यों डरूं ज़माने से जब बजरंबली मेरे साथ में हैं।”

“मैं जब भी घबराता हूँ, मेरा मन कहता है, तू चिंता मत कर मेरा बालाजी बैठा है।”

रामायण से लिए गए 40+ अनमोल विचार

“बजरंगबली स्टेटस Hanuman ji (Bajrangbali) Quotes, Status, Shayari, Message In Hindi ने आपको  कितना इंस्पायर्ड किया, मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *