गम को शब्दों में पिरोते अल्फ़ाज़ Top 100+ Zindagi Sad Shayari In Hindi

Zindagi-Sad-Shayar-in-Hindi

ज़िन्दगी और प्यार पर दर्द भरी शायरी, भावुक करने वाली सैड शायरी, Zindagi Par Sad Shayari, Life Sad Shayari, Emotional Shayari in Hindi, Emotional Love Sad Shayari In Hindi, Two Line Sad Shayari, Heart Touching Shayari In Hindi, sad shayari english – hindi

Contents

गम को शब्दों में पिरोते अल्फ़ाज़ Sad Shayari In Hindi

#SadStatusShayari #DardBhariShayari #SadLoveShayari #DostSadShayari

Zindagi Sad Shayari

गैरों से क्या गिला करें,
अपने ही गम के आँसू दे गए
दिल तो अब भी रोता है मेरा,
बस इन आखों के आंसू जम गए।

कौन कहता है कि आंसुओं में वजन नहीं होता,
जब छलक जाते हैं तो मन हल्का हो जाता है।

हालातों से लड़ते जिए जा रहा हूँ मैं,
ज़हर ज़िन्दगी का पिए जा रहा हूँ मैं।

ज़िन्दगी की कुछ मजबूरियों ने हरा दिया,
वरना सिर्फ जीतने का शोक था हमें।

जब दर्द हद से गुजर जाता है, तब आंसू भी ताकत बन जाते हैं

जो सपने सजाए थे हमने एक पल में टूट गए,
जो थे मज़बूत रिश्ते, बड़ी ख़ामोशी से बिखर गए।

दर्द ए दिल का हाल जब जता नहीं पाता,
हंसकर मुस्कुरा देता हूँ, जब रो नहीं पाता।

आईने के सौ टुकड़े करके हमने देखें हैं,
एक में भी तन्हा है और सौ में भी अकेले हैं।

Emotional Love Sad Shayari

ये न समझो की मैं तुम्हें भुला सकूंगा,
आखों में बसे हो, दिल में झुपा के रखूँगा।
कोई देख न ले मेरे दिल के आंसू।
इसलिए सदा मुस्कुराता रहूँगा।

बड़ा ही नासमझ था मैं जो तुमसे ‘वफा’ की उम्मीद कर बैठा,
भूल गया की एक दिन अपनी सांस भी ‘बेवफा’ हो जाती है।

तुम्हें पाने का सपना दिल में सजा रखा था,
तोड़ दिया दिल मेरा, सपना बिखर गया।

कभी साथ जीने मरने की कसम खाया करते थे,
देखो आज भी ज़िंदा हैं दोनों जुदा होकर।

तेरा बेवफा इश्क कुछ ऐसा असर कर गया,
रूह तक उतरते उतरते जिस्म को खोखला कर गया।

बेपरवाह सी थी ज़िन्दगी, न जानते थे दुःख क्या चीज़ है,
इश्क किया तब जाकर समझे, इश्क क्या चीज़ है।

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा,
इतना मत चाहो उसे, वो बेवफ़ा हो जाएगा।

दिल तोडा है तूने पर मुझे कोई शिकायत नहीं,
दिल तोडा है तूने पर कोई शिकायत नहीं,
मगर क्या करें ज़िन्दगी तेरे बिना कुछ भी नहीं।

ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया,
जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया।

खुद अपनी ही तकदीर में हमने लिखे
कुछ ऐसे सिलसिले…
किसी ने वक्त गुज़ारने के लिए
अपना बनाया और किसी ने…
अपना बनाकर वक्त गुज़ार लिया।

एक बार और मोहब्बत हो जाए तुमसे और इस बार
हम बेबफा के नाम से मशहूर हो जाएँ।

कैसे गम को भूले, कैसे दर्द से पीछा छोड़ें,
सारी दुनियां छूटी पर उसकी याद न छूटे।

कहते थे जो पहले की तुम हजारों में एक हो,
आज कहते हैं कि तुम जैसे हज़ारों मिलेंगें।

तमन्ना थी, कि कोई टूटकर चाहे हमे।
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते।

ज़ख्म झेले, दाग़ भी खाए बहुत,
दिल लगा कर, हम तो पछताए बहुत।

यह भी पढ़े ; इमोशनल शायरी हिंदी में ! भावनात्मक उद्धरण

Dard Zindagi Sad Shayari

इस ज़िन्दगी में दर्द बहुत है, अब तो समझ नहीं आ रहा
की इस ज़िन्दगी में दर्द हैं या दर्द में मेरी ज़िन्दगी है।

मेरे हर दर्द की दवा समझते थे जिसे,
न जाने कब ज़िन्दगी में जहर बन गए।

अब आदत सी हो गई है ऐसे जीने की,
तुम दर्द देते रहोगे, और हम मुस्कुराते रहेंगे।

कुछ दर्द ऐसे हैं जो लफ्जों से बयां किये नहीं जाते,
खामोशियाँ कर देती हैं बयां तो अलग बात है।

इश्क किया था, उसकी इतनी बड़ी सजा पाई,
उठ ना पायूँगा जीवनभर इसी सजा पाई।

वक्त सब कुछ छीन लेता है, खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी।

कुछ सपने टूटे और कुछ सपने तोड़े गए ,
कुछ गैरों ने बरबाद किया और कुछ अपने भूल गए।

किससे गिला करें, शिकायत किससे करें,
किस्मत में जो था नहीं वो मुझे मिला नहीं।

एहसान ये रहा तोहमत लगाने वालों का मुझ पर,
उठती उँगलियों ने ही मुझे मशहूर कर दिया।

Emotional Sad Shayari

सोचो वो लोग किस दर्द से गुज़रे होंगे,
जिनके हमदर्द अपने वादों से मुकरे होंगे।

गैरों से संभलना तो हम खूब जानते थे पर,
धोका तो उन्होंने दिया जिन्हें हम अपना मानते थे।

ए ज़िन्दगी हर हाल में हमने जीना सीख लिया,
अपने जख्मों को छुपाने का हुनर सीख लिया।

जो भी गिला शिकवा हो कह दो क्योंकि,
कह देने से फैसले होते हैं और चुप रहने से फांसले।

वहीँ रिश्ते ख़त्म हो जाते हैं जहाँ कोई सही बोल नहीं पाता और कोई सही समझ नहीं पाता।

कौन कहता है कि हम झूठ नहीं बोलते,
तुम एक बार खैरियत पूछ कर तो देखो।

दिलों में आग, लबों पर गुलाब रखते हैं,
सब अपने चेहरे पर, दोहरी नकाव रखते हैं।

Sad Life Shayari

थक गया हूँ ऐ ज़िन्दगी दौड़ते-दौड़ते,
बिखर गया हूँ अपनों को जोड़ते जोड़ते।

जिसपर भरोसा किया वही दगा दे गया बदकिस्मती थी जो रास्ते पर पड़ा था पत्थर वो भी चोट दे गया।

ना आवाज हुई और ना कोई तमाशा हुआ,
बड़ी खामोशी से टूट गया, भरोसा जो तुझ पर था।

यह भी पढ़े ; मिर्ज़ा ग़ालिब की कुछ मशहूर शायरी

Zindagi Sad Shayari In Urdu

इस बज़्म में ‘शाकिर’ तमाशाबीन बहुत हैं,
हाल -ए-दिल अपना खुद को भी सुना मत देना..

खुशियाँ नहीं तकलीफों की मारामारी, रिश्ते ही कर देते रिश्तों में बिमारी,
खुशनसीब कोई नहीं सब ज़ख्म खाये, कोई लड़कर मर गया किसी की जंगजारी।

कोई गिला नहीं तुझसे तेरे दीवाने को आज,
करेगी मझे याद दुनिया से चले जाने के बाद,
तपते रेगिस्तान में तड़पा बहूत एक मुसाफिर,
मगर पानी की कद्र ही न थी प्यास बुझ जाने के बाद।

है अजीब शहर कि ज़िंदगी, न सफ़र रहा न क़याम है,
कहीं कारोबार सी दोपहर, कहीं बदमिज़ाज सी शाम है।

अब जब वो अजीज मेरे पास नहीं है कैसे कहूं कि दिल मेरा उदास नहीं है।

Zindagi Sad Shayari 2 Line

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िन्दगी कहीं तो होनी चाहिए।

ज़िन्दगी ने मर्ज़ का क्या खूब इलाज सुझाया,
वक्त को दवा बताया ख्वाहिशों से परहेज़ बताया।

जूझती रही, टूटती रही, बिखर कर फिर सिमटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी हर बार और भी निखरती रही।

Zindagi Sad Shayari 2 Line Hindi

आज फिर शाम ने उदास कर दिया,
भुलाने को तुझे फिर एक जाम भर लिया।

थोड़ी सी तो मेहरबान हो जा मुझपर ऐ ख़ुशी,
थक गया हूँ हंसी की आड़ में गम को छुपाते छुपाते।

मेरी सादगी ही मुझे गुमनाम रखती है,
जरा सा बिगड़ जाऊं तो मशहूर हो जाऊं।

कभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती,
कुछ लोग तो साथ रह कर भी बिछड़ जाते है।

Zindagi Sad Shayari In Hindi

उसकी यादों में कुछ इस तरह गुज़र रही है ज़िन्दगी,
बूंद बूंद बर्फ की तरह पिघल रही है ज़िन्दगी।

मैंने मतलबी लोगों के बारे में बहुत सुना है,
इसलिए मैंने अकेलेपन को चुना है।

किसी का बहुत सताया हुआ होता है,
अपनी मर्जी से इंन्सान कभी खामोश नहीं होता।

जब दर्द हद से गुजर जाता है, तब आंसू भी ताकत बन जाते हैं

Sad Status Shayari In Hindi

जिसके नसीब में लिखी हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से सहारों की बात करते हो।

ए नसीब ज़रा एक बात तो बता, तू सबको आज़माता है या मुझसे ही दुश्मनी है तुझे।

क्या करोगे तुम मेरी तस्तान सुनकर, मेरी खामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ मुझसे होगा नहीं।

आंसुओं का कोई रंग नहीं होता, ये तभी आते हैं जब कोई संग नहीं होता।

ऐसा खेल खेला है नसीब ने मेरे, न कोई आँसू है आँख में और न ही हंसी है चेहरे पर।

जिनकी यादों में हम रोते रहे, किसी ओर की बाहों में वो सोते रहे।

जिनकी बाहों में हमें सुकून आया था, आज वही हमारे दर्द की वजह बन गए

जिस पर मुझे अहम् था, यह मेरा सबसे बड़ा बहम था।

जबरदस्ती किसी की लाईफ का हिस्सा बनने से अच्छा है कि
खुद को संभालो और उसकी लाइफ से दूर हो जाओ।

बड़ा दर्द है इस दिल में, क्योंकि दर्द देने वाला है इस दिल में।

बेबफाई का ज़हर जो तुमने दिया वो हमने खा लिया,
खुशी की आड़ में हमने अपने गम को छुपा लिया।

न मौत से दूर हूं और न जिंदगी के पास हूं,
बस सांसें चल रही है पर एक जिंदा लाश हूं।

हर शख्स अंदर ही अंदर जल रहा है,
कोई कुछ पाने के लिए, कोई कुछ भुलाने के लिए।

Very Sad Shayari Zindagi

हम तो झुक रहे थे रिश्ता बचाने के लिए,
आपने तो हमें गिरा हुआ ही समझ लिया।

क्या किसी से गिला करें क्या किसी से शिकवा,
जो मिला नहीं मुझे वो मेरे नसीब में नहीं था।

मेरे होठों पर हंसी तो देखी सबने,
पर मेरा टूटा दिल नहीं देखा किसीने।

Sad Zindagi Shayari In Hindi

आइना देख कर तसल्ली हुई,
हमको इस घर में जनता है कोई।

वो लोग अक्सर अकेले रह जाते हैं,
जो खुद से ज्यादा दूसरों की फ़िक्र करते हैं।

किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,
लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है।

यह भी पढ़े ; मुनव्वर राना की कुछ मशहूर शायरी

Shayari Zindagi Sad

कटी हुई टहनियाँ भी कहाँ छाव देती हैं,
हद से ज्यादा उम्मीद भी घाव देती हैं।

सोचा नहीं था कि ज़िन्दगी में कुछ ऐसे फ़साने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छुपाने होंगे।

बारिश में रख दूँ जिंदगी को ताकि धुल जाए पन्नो की स्याही,
ज़िन्दगी फिर से लिखने का मन करता है कभी-कभी​।

Dard Zindagi Sad Shayari

हर हाल में खुश रहने का हुनर जानते हैं,
हर दुःख में मुस्कुराने का हुनर जानते हैं।

मैं तो चाहता हूँ मासूम बने रहना,
ये दुनिया है जो समझदार दिए जा रही है।

अगर आपका समय अच्छा हो तो आपकी गलती सबको मज़ाक लगती है, और अगर समय ख़राब हो तो मज़ाक भी बहुत बड़ी गलती बन जाता है

Kismat Zindagi Sad Shayari

जरा सी जिंदगी है पर अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,
अपना दिल का दर्द सुनाऊँ किसे,
अपने तो बहुत हैं पर वो अनजान बहुत हैं।

मैं बहुत खुश हूं, बहुत खुश हूँ,
लोगों को यही बता रहा हूँ,
अपने गम को छुपाने के लिए।

आँसुओं का कोई वजन नहीं होता,
पर बह जाने से मन हल्का हो जाता है।

Life Zindagi Sad Shayari

परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता,
किसी भी आईने में देर तक चेहरा नहीं रहता।

शोर की तो उम्र होती है, खामोशी सदाबहार होती है।

ना जाने कौन से मोड़ पर ले आयी है ये ज़िन्दगी,
ना रास्ता है ना मंजिल है बस जिए जा रहे हैं।

शायद जो हाथों की लकीरों में था ही नहीं इसलिए वो मिला ही नहीं।

Dukhi Zindagi Sad Shayari

जिंदगी इतना मत रुला की मैं हंसना भूल ही जाऊं,
ए जिंदगी इतना भी दुःख न दे की मैं बिखर जाऊं।

बड़ा ही हसीन बहम है,
कि हम तेरे लिए अहम हैं।

न किसी के बंधन में हैं न किसी के दबाव में,
हम सिर्फ अपने जीवन के तनाव में हैं।

Life Sad Shayari

टूट गया शीशा, आईना बिखर गया,
और हर एक टुकड़े में अकेला रह गया।

न जाने वो लोग कितना सितम ढाते हैं जो अपनी बात से ही पलट जाते हैं।

न वक्त बदला, न हालात और न ये ज़माना बदला,
जब पेड़ सूख गए तो परिंदों ने आशियाना बदला।

Alone Zindagi Sad Shayari

ऐ ज़िंदगी मेरे हालात पर मत हँस, मैं रूठ गया तो वो मेरे बिना तन्हा हो जाएगी।

ज़िन्दगी ने भले ही दुःख दिए हैं बहुत, पर आज भी भी हम हालातो का सामना कर रहे हैं।

ज़िन्दगी में खुश रहना है तो इस पल में रहकर, पिछले पलों को भुला दीजिये।

पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला,
मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा।

Hindi Zindagi Sad Shayari

अब तो कोई वजह नहीं बची मुस्कुराने की,
न जाने कैसे नज़र लग गई इस ज़माने की।

मैंने सीख ही लिया हुनर खुश रहने का ए ज़िन्दगी,
मेरे अपने अक्सर उदास रहते हैं मुझे खुश देख कर।

अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
न बताऊँ तो कायर और बताऊँ तो शायर।

रंजिश ही सही दिल दुखाने के लिए आ जा,
मुझे फिर से एक बार छोडने के लिए आ जा।

यह भी पढ़े ; धोखा पर स्टेटस शायरी हिंदी में

One Line Life Sad Shayari in Hindi 

तुमने इस कदर तन्हा कर दिया, अब तो अजनबी भी अपने से लगते हैं।

ज़िन्दगी में सही फैसले चुने मैंने, इसलिए आज अपनों से अनजान हूँ।

कल जो हमें अपने हिस्सा कहते थे, आज किस्सा बना दिया उन्होंने मुझे।

अक्सर लड़ता रहा तुमसे पर तुम्हारी यादों से हार गया।

जब टूट कर भी मुस्कुरा दिया, इस ज़माने ने बेरहम समझ लिया।

दर्द का देखना भी क्या फसाना था, अभी अभी मिली थी मंज़िल उसी वक्त इस तूफ़ान को भी आना था।

Sadness Hindi Status

मैं खामोश हूँ तो बस एक तेरी ख़ुशी के लिए, और तुम समझते हो कि दिले दर्द नहीं होता मुझे।

कुछ इस तरह तोड़ा है तूने मुझे अब जुड़ने का दिल नहीं करता।

दुःख कुछ इस तरह जुड़ गए हैं मुझसे कि मेरे सिवाय कोई नहीं उनका।

बस यही है ज़िन्दगी का सबक, दो पल की खुशी और उम्र भर का गम

तुम बेवफा हुआ तो क्या, शायद कमी मेरी वफा में ही थी।

दुश्मन तो दुश्मन थे इसका गम नहीं मुझे, गम तो है जब अपनों ने रुलाया मुझे।

वक्त बुरा है बदल जायेगा लेकिन जो बदल गए हैं उनका क्या ?

और भी तन्हा लगता है मुझे, जब देखता हूँ हँसते हुए ज़माने को।

देख कर आइना तसल्ली हुई, मुझे इस घर में जनता है कोई।

Very Sad Status In Hindi

कौन कहता है, मुसाफिर जख्मी नही होते,
रास्ते गवाह हैं पर कम्बख्त गवाही नही देते !

जख्म देकर मरहम लगाने की आदत हो गई उन्हें,
रुला कर हँसाने की आदत हो गई है उन्हें,
जख्म देकर पूछते हैं कहीं लगी तो नहीं
उनकी इस बेहयाई को मैं क्या नाम दूं।

हम जरा ख़फा क्या हो गए, तुम तो बेवफा हो गए।

तुम ना आओगे हमें याद, भला कैसे हो,
लो चली आई है बरसात, ये बताने को।

टूटकर चाहना और फिर टूट जाना,
बात छोटी है मगर जान निकल जाती है।

कुछ सपने जो तुमने तोड़ दिए,
बाकि हमने देखना छोड़ दिया।

मुझे इंतजार है कहानी के आखिरी पन्ने का,
सुना है, अंत में सब ठीक हो जाता है।

जो कभी न भर पाए ऐसा भी एक घाव है,
इसका नाम लगाव है।

कौन रोता है किसी और की खातिर,
सबकों अपनी ही किसी बात पर रोना आया।

यह भी पढ़े ; राहत इंदौरी की मशहूर शायरी / शेर

“गम को शब्दों में पिरोते अल्फ़ाज़ Top 100+ Zindagi Sad Shayari In Hindi″ आपको कैसी लगीं कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

One Reply to “गम को शब्दों में पिरोते अल्फ़ाज़ Top 100+ Zindagi Sad Shayari In Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *