सुखी जीवन के लिए करें इन 41 मंत्रों का पालन – Sukhi Jeevan Mantra

Sukhi Jeevan Mantra

Sukhi Jeevan Mantra : सुखमय जीवन हेतु अपनाने योग्य अनमोल विचार हैं जिन्हें पढ़ने और व्यवहार में लाने से हम सभी का जीवन शांति और सुख से व्यतीत होता है। सुखी जीवन हेतु इन मंत्र द्वारा हमें हमें आत्म ज्ञान तो होगा ही साथ व्यवहारिक और सामाजिक ज्ञान भी होगा। आइये जानते हैं इन मन्त्रों को और एक सुखी जीवन की शुरुआत करते हैं।

सुखी जीवन के 41 मंत्र ; Sukhi Jeevan Mantra : For Peaceful & Happy Life

1- मान सम्मान सदा औरों को  देने के लिए होता है लेने के लिए नहीं।

2- कष्ट सहन करने का अभ्यास जीवन की सफलता का परम सत्य है।

3- प्राप्त को पर्याप्त मानना ही सुख की कुंजी है।

4- सच्चा प्रयास कभी निष्फल नहीं होता।

5- मानवता की सेवा करने वाले हाथ उतने की धन्य होता है जितने की परमात्मा की प्रार्थना करने वाले होंठ।

6- सावधान ! पल भर का क्रोध आपका पूरा जीवन बिगाड़ सकता है।

7- मुस्कराने से आधे दुःख दूर हो जाते हैं।

8- शर्म की अमीरी से इज़्जत की गरीबी अच्छी है।

9- जरूरत से ज्यादा आराम और हद से ज्यादा प्रेम इंसान को अपाहिज बना देता है।

10- जीवन संध्या की तरह जानते हुए डरना मत, मृत्यु तो दिन के बाद रात का आराम है।

11- रिश्ते कमजोर तब होने लगते हैं, जब हम गलत फहमी में पैदा होने वाले सवालों के जवाब हम खुद ही बनाने लग जाते हैं

12- जिसके पास उम्मीद है वह लाख बार भी क्यों न हार जाये पर हार नहीं मानता क्योंकि उम्मीद पर ही सफलता की नींव टिकी होती है।

13- जब हम बडे हो जाते हैं तो हमसे पेंसिल लेकर पेन शायद इसलिए दिया जाता है, ताकि हम समझ जाएं की हमारी गलतियों को मिटाना अब आसान नही है…!

14- किसी कार्य की सफलता एवं उसे करने के समय हमारे मन का उत्साह इस बात पर निर्भर करता है कि हम उसमें केवल सम्मिलित हैं या समर्पित भी हैं।

15- आलोचना में छुपा सच एवं प्रशंसा में छुपा झूठ यदि आप समझ जायें तो आपकी आधी समस्याएं तो अपने आप ही सुलझ जाएंगी।

16- ‘हाँ’ और ‘नहीं’―ये दुनियां के सबसे पुराने और छोटे शब्द हैं,  लेकिन इनके इस्तेमाल के लिए सबसे ज्यादा सोचना पड़ता है।

17- धन्य वह है जो आशा नहीं रखता, क्योंकि उसे कभी निराश नहीं होना पड़ता।

18- दोष सिर्फ अंधेरे का नहीं होता कभी कभी ज्यादा रोशनी भी, अंधा बना देती है।

19- गलती कर देना मामूली बात है पर उसे स्वीकार के लेना बड़ी बात है।

20- लोगों को परिणाम से मतलब होता है, प्रयास से नहीं। और विडम्बना यह है कि हमारे हाथ में प्रयास होता है, परिणाम नहीं।

21- आत्म विश्वास से बढ़कर न कोई मित्र है न प्रगति की कोई सीढ़ी।

Mahapurushon Dwara Diye Gaye Sukhi Jeevan Mantra

22- नमक जैसा बनाइये अपना व्यक्तित्व आपकी उपस्थिति का पता भले ही न चले पर… अनुपस्थिति का अहसास अवश्य होना चाहिये।

23- झुकने का अर्थ यह कदापि नही होता कि आपने अपना सम्मान खो दिया हर कीमती वस्तु को उठाने के लिए झुकना ही पड़ता है प्रभु एवम बुज़ुर्गो का आशीर्वाद भी इनमें से एक है।

24- हमें जो मिला है भाग्य से ज्यादा मिला है। यदि पाँव में जूते नहीं हैं, अफ़सोस मत कीजिये। कई लोगों के तो पाँव ही नहीं है।

25- योग्यता किसी भी साधन की मोहताज नहीं होती।। ईश्वर यदि कोई कमी करते है तो कुछ विशेषता भी देते है  ईश्वर की दी हुई उस विशेषता को खोजो।।

26- जैसे व्यवहार की तुम दूसरों से अपेक्षा करते हो वैसा ही व्यवहार दूसरों के प्रति करने का भाव भी रखो।

27- सुख और आनंद ऐसे इत्र हैं जिसे जितना अधिक दूसरों पर छिड़केंगें उतनी ही अधिक सुगंध आपके भीतर आएगी।

28- पीड़ित से मत पूछिए की तुम्हारा दर्द कैसा है। उसकी पीड़ा का स्वमं में देखिये और फिर आप वह सब कीजिये जो आप अपनी ओर से कर सकते हैं। दुआएं मिल जाए सबकी बस यहीं काफी है,,,,,,दवाएं तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती है,,,,

29- जो दुःख आने से पहले ही दुःख मानता है वह आवश्यकता से अधिक दुःख उठता है।

30- आपके पास किसी की निंदा करने वाला, किसी के पास आपकी निंदा करने वाला होगा।

31- शांत और विनम्र व्यक्ति से अपनी तुलना करके देखिये, आपको लगेगा की, आपका घमंड निश्चय ही त्यागने योग्य है।

32- सदा प्रसन्न रहना ईश्वर की सर्वोपरि भक्ति है।

33- उम्मीद वह शक्ति है जो हमें उस समय भी प्रसन्न बनाये रखती है, जब हमें मालूम होता है कि हालात बहुत खराब हैं।

34- ” देखकर “दर्द “किसी का,जो …..”आह “निकल जाती है..! बस इतनी सी बात,हम को…. “इन्सान” बना जाती है..!!”

35- कर लिया कीजिए कभी कभार “दिल” ओर “दिमाग” को भी सेनेटाइज, क्योंकि गलतफहमी ओर नफरत के वायरस यही से ज्यादा पनपते है।

36- कलम तभी साफ और अच्छा लिख पाती है जब.. वो थोड़ा झुक कर चलती है, वही हाल “जीवन” में इंसान का है।

37- जिंदगी में सबसे ज्यादा दुख……..बीता हुआ कल देता है ……! आओ किसी को परखने की जिद को छोड़कर…..समझने की कोशिश करते हैं ……

38- मिले हुए समय को ही अच्छा बनाए अगर अच्छे समय की राह देखेंगे  तो पूरा जीवन कम पड़ जायेगा ।

39- अरमान उतने ही अच्छे जहाँ स्वाभिमान बेचने की ज़रूरत ना पड़े…

40- जीवन में बुराई अवश्य हो सकती हैं, मगर जीवन बुरा कदापि नहीं हो सकता, जीवन एक अवसर हैं ; श्रेष्ठ बनने का, श्रेष्ठ करने का, श्रेष्ठ पाने का

41- “सम्बन्धों की गहराई का हुनर” “पेडों ” से सीखिये…जनाब जड़ों में जख्म लगते ही, शाखें सूख जाती हैं।

यह भी पढ़ें –

सफलता पर प्रेरक 101 अनमोल वचन, विचार

महापुरुषों के प्रेरणादायक अनमोल विचार

महान सुविचार मन को छू लेने वाले 200+ अनमोल सुविचार

जिंदगी का सही अर्थ समझाने वाले 101अनमोल विचार हिंदी में

आध्यात्मिकता पर 101 सर्वश्रेष्ठ सुविचार

हिंदी मोटिवेशनल कोट्स / प्रेरक अनमोल विचार

‘’सुखी जीवन के लिए करें इन मंत्रों का पालन – Sukhi Jeevan Mantra” आपको कैसे लगे। ‘सुखी जीवन मंत्र ने आपको कितना इंस्पायर्ड किया , मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *