बच्चों की मासूमियत पर कोट्स-शायरी-स्टेटस Children Quotes In Hindi

Children Quotes In Hindi

Children Quotes In Hindi Status – Children Shayari बच्चे मन के सच्चे होते हैं ! कहते हैं कि भगवान को कहीं देखा जा सकता है तो वो बच्चों के रूप में देखे जा सकते हैं। बच्चे नटखट, कुछ शरारती और दिल के साफ़ होते हैं। बच्चे उस मिट्टी की तरह होते हैं जिन्हें हम तराश कर कोई भी आकर में ढाल सकते हैं। पर बच्चों से उनका बचपना कभी न छीनें। हम भी यही सोचते हैं की काश बचपन के दिन वापस आ जाएँ।

चलिए जानते हैं मासूम से बच्चों की मासूमियत पर प्रेरणादायक अनमोल विचार – बच्चों पर शायरी – बाल दिवस पर कोट्स

Contents

बच्चे हैं मन के सच्चे ! बच्चों की मासूमियत पर कोट्स-शायरी-स्टेटस Children Quotes In Hindi

1- सीखना है तो बच्चों से सीखो, जो दुःख को ज्यादा देर तक नहीं पालते थोड़ी देर में भूल जाते हैं और दुवारा सकारात्मक हो जाते हैं।

2- ‘बच्चे’ इस धरती पर भगवान का सबसे अच्छे रूप हैं, हमें उसी रूप में उन्हें स्वीकारना होगा जिस रूप में परमेश्वर ने उन्हें भेजा है। बच्चों को अच्छे संस्कार दीजिये पर अपनी मर्ज़ी मत थोपिए।

3- बच्चों को गलतियों पर उन्हें रोकिये पर बच्चे हैं शरारत तो करेंगे, कभी उनके साथ बच्चा बन कर दिखिए।

4- अक्सर हम बच्चों की भविष्य की चिंता में यह भूल जाते हैं की वो आज क्या हैं।

5- हम तब तक स्वस्थ रहते हैं जब तक हमारे अंदर का बच्चा खेलता है।

6- बच्चे के आंसू कड़वे होते हैं, उन्हें मीठा करो।
एक बच्चे के विचार गहरे हैं: उन्हें शांत करो।
बच्चे का दुःख तीव्र होता है: उससे ले लो।
बच्चे का दिल कोमल होता है: उसे कठोर मत करो।

7- बच्चे हमारे सबसे मूल्यवान प्राकृतिक संसाधन हैं।

8- आज भले है हमारा है पर कल बच्चों का है, इसलिए आज ऐसा मत करो की कल बच्चे हमसे नफरत करें।

9- बच्चे सिर्फ एक ही भाषा समझते हैं ; प्यार की भाषा।

10- बच्चे तो मासूम है ; इसलिए एक गलत शिक्षित बच्चा एक गँवा दिया गया बच्चा है।

यह भी पढ़ें –

मासूम बच्चों पर मासूम से स्टेटस  Children Status Hindi

11- बच्चे को वो किताब कभी मत दीजिये तो आप खुद नहीं पढेंगे।

12- बच्चों को यह सिखाओ की कैसे सोचें , ना कि क्या सोचें।

13- बच्चे हर चीज जल्दी इसलिए सीख जाते हैं क्योंकि वह इसके लिए उत्सुक रहते हैं।

14- बच्चे के साथ रहने पर तो हमारी आत्मा भी खुश हो जाती है।

15- बच्चे एक पतंग की तरह हैं कितनी ढील छोड़नी है और कितनी कसनी है यह जरूरी है एक पतंग को हवा में लहराने के लिए।

16- बच्चों से प्यार कीजिए पर उन्हें सही गलत का फर्क भी बताइये।

17- जिस तरह जरूरत से ज्यादा शक्कर खाने को कड़वा कर देती है उसकी प्रकार बच्चों से ज्यादा लाड़ प्यार करना भी उनके भविष्य के लिए खतरा बन जाता है, जरुरत से ज्यादा लाड़-प्यार बच्चों को गलत रास्ते पर ले जाता है।

18- बच्चे वो हाथ हैं जिससे हम स्वर्ग को भी पकड़ सकते हैं।

19- यदि जीवन का आंनद लेना है जो बच्चों से सीखिए ; बच्चों का न भूत होता है न भविष्य। वे आज (वर्तमान) का आनन्द लूटते हैं।

20- बच्चे बड़े नकलची होते हैं। इसलिए उन्हें अनुकरण करने के लिए कुछ महान दें।

यह भी पढ़ें –

Shayari On Children In Hindi

21- हर झूठी बात पर भी सच्चे होते हैं बच्चे ! अपनी हर गलती पर माफ़ी के हकदार होते हैं बच्चे।

22- उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में, फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते ! – बशीर बद्र

23- बच्चों की हंसी में ईश्वर की ख़ुशी होती है, बच्चों की मुस्कुराहट पर पूरी कायनात सिमटी होती है।

24- फ़रिश्ते आ कर उन के जिस्म पर ख़ुश्बू लगाते हैं
वो बच्चे रेल के डिब्बों में जो झाड़ू लगाते हैं ! – मुनव्वर राना (मुनव्वर राना की अन्य मशहूर शायरी) 

25- दौड़ने दो खुले मैदानों में नन्हे कदमों को साहब, ज़िन्दगी बहुत भगाती है बचपन गुजर जाने के बाद..!!

26- स्वर्ग उसे कहते हैं जहाँ बच्चे बूढ़े खुल कर सांस लेते हैं।

27- मेरे दिल के किसी कोने में, एक मासूम सा बच्चा, बड़ों की देख कर दुनिया, बड़ा होने से डरता है ! – राजेश रेड्डी

28- जो बच्चा दिन भर बाजार में खिलौने बेचता है न जाने खुद कौन से खिलोने से खेलता है।

29- बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे, तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे।

30- न कोई रोने की वजह, न कोई हंसने के बहाना था, क्यों हो गए हम इतने बड़े, इससे अच्छा तो बचपन का जमाना था।

यह भी पढ़ें –

’बच्चों की मासूमियत पर कोट्स-शायरी-स्टेटस Children Quotes In Hindi” आपको कैसे लगे। ‘Children Quotes ने आपको कितना इंस्पायर्ड किया , मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *