राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य | Rashtrapita Mahatma Gandhi Facts In Hindi

Mahatma Gandhi Facts In Hindi

Rashtrapita Mahatma Gandhi Facts In Hindi : नमस्कार मित्रो आज का हमारा यह अंक भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी जिनको हम सभी आदरपूर्वक बापूजी भी कहते है के जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों से सम्बन्धित है | सबसे पहले हम राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी को उनकी 2 अक्टूबर 2020 को आने वाली गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में भावपूर्ण श्रध्दांजलि देते है और अपना ये अंक हम राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी द्वारा पूरे जीवन भर देश की आजादी के लिए समर्पित भाव से की गई सेवा को समर्पित करते है | 

Important Lines about Mahatma Gandhi In Hindi

जाने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी के जीवन से कुछ रोचक तथ्य 

Gandhi Ji Rochak Tathya

1- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के  एक तटीय शहर पोरबंदर में वैष्णव मत को मानने वाले परिवार में हुआ था | 

2- उनके पिताजी का नाम करमचंद गांधी था जो ब्रिटिश राज के समय पहले पोरबंदर और फिर राजकोट के दीवान रहे थे | 

3- उनकी माताजी का नाम पुतलीबाई था जो कि बहुत ही धार्मिक  महिला थी | उनके परिवार में माताजी और पिताजी के अलावा 1 बड़ी बहन और 2 बड़े भाई और थे | 

4- गाँधी जी का विवाह मात्र 13 वर्ष की आयु में ही 14 वर्ष की कस्तूरबा जी से घरवालो द्वारा करा दिया गया था जिनसे उनकी पहली संतान की मृत्यु के बाद 4 पुत्र और हुए |

5- उन्होंने अपनी मिडिल स्कूल की शिक्षा पोरबंदर में और फिर पिताजी का राजकोट ट्रान्सफर होने के बाद हाई स्कूल की शिक्षा राजकोट से उतीर्ण की | उसके बाद अपनी मीट्रिक की शिक्षा अहमदाबाद से उतीर्ण करके आगे की शिक्षा के लिए भावनगर के शामलदास कॉलेज में प्रवेश ले लिए लेकिन घर से दूर और स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों के कारण बीच में ही अपनी शिक्षा छोड़ी और वापिस पोरबंदर लौट गये | 

6- इसके कुछ समय बाद एक मित्र की सलाह पर यूनिवर्सिटी कॉलेज लन्दन से वकालत की शिक्षा ग्रहण करने के लिए 4 सितम्बर 1888 को इंग्लैंड चले गये | अगले 3 वर्षो तक उन्होंने अपनी वकालत की शिक्षा पूर्ण की और फिर वर्ष 1891 में भारत वापस लौट ही थे कि उनको अपनी माताजी के निधन की सूचना मिली | 

7- कुछ समय बाद राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी 24 वर्ष की आयु में दक्षिण अफ्रीका पहुंचे जहाँ उन्होंने भारतीयो के साथ हो रहे नस्लीय भेदभाव के खिलाफ आवाज़ उठाई और संघर्ष किया फिर अपने जीवन के 21 वर्ष वहाँ बिताने के बाद वर्ष 1914 में भारत लौटकर कांग्रेस में शामिल होकर ब्रिटिश हुकूमत से भारत की आजादी की लड़ाई के लिए कई वर्षो तक आहिंसवादी आन्दोलन और सत्याग्रह किये जिसके लिए उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा |

8- आख़िरकार अंग्रेजो द्वारा भारत के दो हिस्से हिंदुस्तान और पाकिस्तान किये जाने के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजो की गुलामी से आजादी मिल गई | उसके बाद 30 जनवरी 1948 को शाम 5 बजकर 17 मिनट पर नाथूराम गोडसे और उनके सहयोगी गोपालदास ने बिरला हाउस में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई |

Rashtrapita Mahatma Gandhi Facts In Hindi

9- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी का असली नाम श्री मोहनदास करमचंद गाँधी था और रवीन्द्र नाथ टैगोर द्वारा ही उन्हें  सबसे पहले महात्मा की उपाधि दी गई थी |

10- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी का जिस दिन जन्म हुआ, जिस दिन देहांत  हुआ और जिस दिन भारत को आजादी मिली वो दिन शुक्रवार का था |

11- राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी का नाम 5 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था लेकिन वर्ष 1948 में पुरस्कार मिलने से पहले उनकी हत्या हो गई थी जिसके कारण नोबेल कमेटी ने उस वर्ष यह पुरस्कार किसी और व्यक्ति को नहीं दिया |

12- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी ने अपने पूरे जीवन में नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए 4 महाद्वीपों में और 12 देशों में आंदोलन किया था।

13- वकालत के दौरान गाँधी जी सिर्फ वही मुकदमे लेते थे जो सच्चे होते थे। बुरे और बेईमान लोगों का मुकदमा नहीं लेते थे।

14- संयुक्त राष्ट्र  ने 15 जून 2007 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी के जन्मदिवस 2 अक्तूबर को विश्व अहिंसा दिवस के रुप में मनाने की घोषणा की थी |

15- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी को लिखने का बहुत शौक था जिस कारण उन्होंने कई पत्र-पत्रिकाओं का संपादन किया तथा हिंद स्वराज और सत्य के मेरे प्रयोग जैसे अन्य कई पुस्तकें भी लिखी |

Hindi Facts About Gandhi ji

16- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी को एक बार दक्षिण अफ्रीका में नस्लीय भेदभाव का सामना करना पड़ा जिसमे उन्हें एक ट्रेन से प्रथम श्रेणी कोच की वैध टिकट होने के बाद भी उत्तार दिया गया जिसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में जारी इस नस्लीय भेदभाव को ख़त्म करने के लिए लम्बे समय तक शान्तिपूर्वक आन्दोलन और सत्याग्रह किये |

17- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी बहुत ही दयालु और परोपकारी प्रवति के व्यक्ति थे | एक बार ट्रेन की यात्रा के दौरान उनका एक जूता नीचे गिर गया तो उन्होंने अपना दूसरा जूता भी नीचे फेक दिया जिससे कम से कम मिलने वाले को तो दोनों जूते पहनने को मिल जाते ।

18- बचपन में गाँधी जी बहुत शर्मीले थे दूसरों से बात करने में उन्हें बहुत झिझक होती थी।और तो और स्कूल से भाग जाया करते थे। यह बात गाँधी जी ने खुद अपनी आत्मकथा में लिखी है। 

19- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी ने भारत में अंग्रेजो के खिलाफ अपनी लड़ाई में चम्पारण और खेड़ा सत्याग्रह, खिलाफत आन्दोलन, असहयोग आन्दोलन, स्वराज और नमक सत्याग्रह, हरिजन आंदोलन और भारत छोड़ो आन्दोलन जैसे कई अहिंसापूर्वक आन्दोलनों की शुरुआत की और नेतृत्व किया |

20- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी देश का कभी भी बटवारा नही चाहते थे इसीलिए वो भारत और पाकिस्तान बनने से मन से बहुत विचलित और दुखी थे इसीलिए जिस दिन भारत आजादी का जश्न मना रहा था उस दिन वो किसी भी जश्न में शामिल ना होकर उपवास कर रहे थे |

21- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी ने जीवनभर ना तो कोई हवाई यात्रा की और ना ही अपनी मर्जी से कोई फोटो खिचाई |

22- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी को पहली बार वर्ष 1944 में बर्लिन से एक रेडियो संबोधन के जरिये राष्ट्रपिता की पदवी दी थी |

23- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी  दुनिया की मशहूर पत्रिका Time Magazine ने वर्ष 1930 Man Of  The Year के सम्मान से नवाजा था |

24- मृत्यु के समय महात्मा गांधी के आखिरी शब्द थे “हे राम”।

25- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी के निधन के बाद उनके शव यात्रा में 10 लाख लोग शामिल हुए और 15 लाख लोग शव यात्रा के रास्ते में खड़े हुए थे जो कि  भारत के इतिहास में सबसे बड़ी शव यात्रा थी | लोग किसी भी स्थिति में एक बार अपने बापूजी के पार्थिव शरीर करना चाहते थे |

26- आप जानते होंगे महात्मा गांधी जी के नाम पर कई स्थानों के नाम हैं पर क्या आप जानते हैं की  भारत में गाँधी जी के नाम पर 53 प्रमुख सड़के हैं और विदेशों में 48 प्रमुख सड़कें हैं।

हमे आशा है कि आपको हमारा येराष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य | Rashtrapita Mahatma Gandhi Facts In Hindi  लेख पसंद आयेगा |

यह भी पढ़ें –

“लाल बहादुर शास्त्री” से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

महात्मा गांधी के 101 महान विचार Mahatma Gandhi Quotes in Hindi

महाराणा प्रताप के बारे में 31 रोचक तथ्य

More Interesting Facts ….

‘राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य | Rashtrapita Mahatma Gandhi Facts In Hindi’ आपको कैसे लगे Comments द्वारा अवश्य बतायें। यदि आपका कोई सुझाव है या इस विषय पर आप कुछ और कहना चाहें तो आपका स्वागत हैं। कृपया Share करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe जरूर करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *