दिमाग हिला देने वाली मजेदार पहेलियाँ | Hindi Paheli With Answer | मजेदार हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित

Hindi Paheli Answer

Best Paheli In Hindi Answer – हिंदी पहेली विथ आंसर ; मजेदार पहेलियाँ, रोचक और दिमाग हिला देने वाली ज्ञानवर्धक पहेलियाँ संग्रह – पूछे और बताएं। हिंदी पहेलियाँ …Hindi Paheli with Answers

Contents

दिमाग हिला देने वाली मजेदार हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित

Best Hindi Paheliyan with Answer

Hello Friends, आज ZindagiWow लेकर आया है बहुत ही Interesting Post जिसमें आपको मज़ा भी आएगा, आपका दिमाग भी घूमेगा और आपका ज्ञान भी बढ़ेगा। जी हाँ यहां दी जा रहीं हैं Interesing Best Hindi Paheli वो भी इनके Answer के साथ। तो चलिए देर न करते हुए जानते हैं मज़ेदार पहेलियों को –

Best Collection of Hindi Paheli Answer

Paheli – 1 : “कभी तेरे पीछे चले और कभी चले आगे, जीता है वो आपके साथ, भले ही ना हो हाथ में हाथ ! बताओ उसका नाम ?”

😉 💡

उत्तर – परछाई 📘

व्याख्या:भले ही परछाई का आप हाथ नहीं पकड़ सकते लेकिन जहाँ आप जाते हैं आपकी परछाई (आपका साया) आपके साथ जाता है।

Paheli – 2 : “एक व्यक्ति ने मुझसे पूछा ! यदि एक जिराफ की दो आंखें हों, एक बंदर की दो आंखें हों और एक हाथी की दो आंखें हों, तो हमारे पास कितनी आंखें हैं ? बताओ मेरा जबाब क्या होगा ?”

😉 💡

जवाब – 4 📘

व्याख्या: यहाँ प्रश्न में यह पूछा जाता है कि हमारे पास कितनी आँखे हैं, यानि दो मेरी आखें और दो प्रश्न पूछने वाले की आखें। जिसका अर्थ है कि 4 आंखें हैं।

Paheli – 3 : “ना किसी से प्रेम है मेरा, ना किसी से बैर. सबके गानों की रौनक है मुझसे बढ़ती, फिर भी मुझ पर थप्पड़ पे थप्पड़ पड़ती।”

😉 💡

जवाब – ढोलक 📘

व्याख्या: ढोलक का न तो किसी से प्रेम होता है और न ही वो किसी की दुश्मन होती है, लोग संगीत पर उसे उसे बजाते हैं और वो गानों की रौनक को बढ़ा देती है, फिर भी लोग उसे पीटते हैं।

Paheli – 4 : “एक अनोखी लकड़ी देखी, जिसमें छुपी मिठाई, जल्दी से फिर नाम बताओ और करो चुसाई। “

😉 💡

जवाब – गन्ना 📘

व्याख्या: गन्ना एक लकड़ी (डंडे) जैसा होता है जो स्वाद में मीठा होता है और उससे मिठाई (गुड़) बनता है। लोग इस मज़े से चूसते हैं।

Paheli – 5 : “गरीब के पास ……………. होता है।
अमीर को ……………. चाहिए होता है।
अगर आप …………….. खाए तो मर जाएँगे।”

😉 💡

जवाब – कुछ नहीं 📘

व्याख्या: गरीब के पास कुछ नहीं (धन) होता है, अमीर के पास सब कुछ होता है इसलिए उसे कुछ नहीं चाहियें और आप कुछ नहीं खाएंगे तो मर जायेंगे।

दोस्तों , उम्मीद है आपको इन रोचक मजेदार पहेलियाँ सुलझाने में मजा आ रहा होगा। नीचे और भी मज़ेदार जोरदार पहेलियाँ उत्तर के साथ दी जा रहीं हैं तो पढ़ना जारी रखें।

दिमाग हिला देने वाली रोचक पहेलियाँ जवाब के साथ

Hindi Paheli with Answer

Paheli – 6 : “100 में से 10 को आप कितनी बार घटा सकते है ?”

😉 💡

जवाब – सिर्फ एक बार 📘

व्याख्या: जब आप 100 में से 10 को घटा देंगे तो आपके पास 90 बचेगा। बात 100 में से घटाने की हो रही है, जब 90 बचेगा तो आप कैसे घटा सकते हैं।)

Paheli – 7 : “एक खरगोश ने नदी की ओर जाते समय 6 हाथियों को देखा। हर हाथी ने देखा कि 2 बंदर नदी की ओर जा रहे हैं। हर बंदर के हाथ में एक कछुआ होता है। कितने जानवर नदी की ओर जा रहे हैं?”

😉 💡

जवाब – 5 📘

व्याख्या:1 खरगोश जब नहीं की और जा रहा था तो उसने 6 हाथियों को देखा, यानि 6 हांथी नदी की और नहीं जा रहे थे और इन 6 हाथियों ने देखा कि 2 बंदर नदी की ओर जा रहे हैं। प्रत्येक बंदर के पास 1 कछुआ है। अत: नदी की ओर जाने वाले जानवरों की संख्या 1 खरगोश, 2 बंदर और 2 कछुआ हैं। Ansure is 5 = 1 + 2 + 2.

Paheli – 8 : “बिना बुलाए चोरी से रात को वो आते हैं और बिना कुछ चुराए कहीं खो जाते हैं। बताओ फिर जल्दी से क्या है उसका नाम ?”

😉 💡

जवाब – तारे 📘

व्याख्या: तारे वो होते हैं जो रात में बिना बुलाए निकल आते हैं और दिन में बिना कुछ चोरी हुए खो जाते हैं.

Paheli – 9 : “कौन हूँ मैं जो सिर्फ बढ़ती रहती हूँ, घटती कभी नहीं हूँ ?”

😉 💡

उत्तर – उम्र 📘

व्याख्या: इंसान की उम्र सिर्फ बढ़ती रहती है कभी घटती नहीं है।

Paheli – 10 : “ऐसी कौन से चीज़ है जो पूरी ज़िन्दगी में सिर्फ दो बार मिलती है, लेकिन तीसरी बार नहीं मिलती ?”

😉 💡

जवाब – दांत 📘

व्याख्या: बचपन में पहली बार जब दांत आते हैं, जो दूध के दांत कहलाये जाते हैं, उनके टूटने के बाद दूसरी बार दांत आते हैं, जो बुढ़ापा आते आते टूटने लगते हैं पर तीसरी बार दांत नहीं आते हैं।

आगे पढ़ें ; बच्चों के ज्ञान बढ़ाने के लिए ज्ञानवर्धक हिंदी पहेलियाँ और शेयर भी जरूर करें !

बच्चों से पूछे ज्ञानवर्धक पहेली

Hindi Paheli For Kids With Answer

Paheli – 11 : “बताओ वह क्या है जो 1 मिनट में 1 बार, हर मूवमेंट में 2 बार और थाउजेंड ईयर्स में एक बार भी नहीं दिखता ?”

😉 💡

जवाब – ‘एम’ अल्फाबेट 📘

व्याख्या: इंग्लिश अक्षर ‘एम’ – जो 1 Minute में 1 बार, Movement में दो बार प्रयोग होता है, लेकिन Thousend Years की सैपलिंग में M अक्षर नहीं आता है।

Paheli – 12 : “लोग मुझे बनाते हैं, मुझे बचाते हैं, मुझे बदलते हैं, मुझे बड़ा करते हैं। मुसीबत में मैं आता हूँ काम, बताओ बच्चों मेरा नाम ?”

😉 💡

जवाब – पैसा 📘

व्याख्या: लोग पैसा बनाते हैं (कमाते हैं), पैसे की सेविंग करते हैं, पैसा बदलते हैं यानि पैसे के बदले चीज़े खरीदते हैं, बड़ा करते हैं यानि इन्वेस्ट करते हैं। पैसा किसी भी आर्थिक परेशानी में काम आता है।

Paheli – 13 : “कौन से ऐसी चीज़ है जो आपके सोते ही नीचे गिर जाती है और आपके उठते ही वह भी ऊपर उठ जाती है ?”

😉 💡

जवाब – पलकें 📘

व्याख्या: जब आप सोचते हैं तो आपकी पलके नीचे गिर जाती हैं और आपके उठते हैं वो ऊपर हो जाती हैं।

Paheli – 14 : “यह सदा प्यासी रहती है, यदि न पिलाया तो मर जाएगी और यदि इसे पानी पिलाया तो मर जाएगी। कौन है वो ?”

😉 💡

जवाब – आग 📘

व्याख्या: आग में घी डालते रहते हैं तो वो जलती रहती है लेकिन यदि पानी डाल दिया तो आग बुझ जाएगी।

Paheli – 15 : “वो क्या है जो हमेशा हमारे सामने होता है, लेकिन हम उसे देख नहीं पाते हैं ?”

😉 💡

जवाब – भविष्य 📘

व्याख्या: भविष्य हमेशा आने वाला होता है यानि वो हमारे सामने तो होता है पर हम अपने भविष्य को देख नहीं पाते।

Paheli – 16 : “सब मुझसे जलते हैं, पर मैं इतना जरूरी हूँ की लोग मुझे पसंद भी करते हैं ! बताओ मेरा नाम ढलने से पहले शाम !”

😉 💡

जवाब – सूरज (सूर्य) 📘

व्याख्या: लोग गर्मी में सूरज की तेज धूप से जलते हैं, लेकिन सूरज हमें प्रकाश देता है और हमारी जिंदगी के लिए जरूरी है लोग सूरज की धूम को सर्दियों में पसंद करते हैं।

Paheli – 17 : “आप एक अंधेरे कमरे में हैं और आपके पास मोमबत्ती, दिया और एक लालटेन हैं तो सबसे पहले आप क्या जलाएंगे ?”

😉 💡

जवाब – माचिस 📘

व्याख्या: तीनों में से किसी भी चीज को जलाने के लिए सबसे पहले आपको माचिस जलनी होगी !

Paheli – 18 : “ऐसा कौन सा रूम है जिसमे न तो खिड़की है और न दरवाजा तो बताओ क्या ?”

😉 💡

जवाब – मशरूम 📘

व्याख्या: मशरूम जो को खाने वाली एक प्रकार की सब्जी है जिसमे कोई खिड़की नहीं कोई दरवाज़ा नहीं यानि मश + रूम !

Paheli – 19 : “एक आदमी बहुत छीकें लेता है और लोग उसे छोटे लाल कहकर पुकारते हैं, बताओ क्यों ?”

😉 💡

जवाब – उसका नाम ही छोटे लाल है। 📘

व्याख्या: भले ही वो आदमी ज्यादा छीकें, खांसें लेकिन लोग तो उसको उसके नाम से ही बुलाएँगे ना। !

Paheli – 20 : “ऐसी कौन सी चीज है जो हम खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं हैं ? “

😉 💡

जवाब – प्लेट 📘

व्याख्या: हम प्लेट खाने के लिए खरीदते हैं (उस पर खाना रखकर खाने के लिए) पर प्लेट नहीं खाते।

यदि अब तक की पहेलियों में आपको मज़ा आ रहा है तो अब आपका मज़ा दोगुना होने वाला है क्योंकि अब और भी इंटरस्टिंग हिंदी पहेलियाँ हाज़िर हैं आपकी सेवा में – Hindi Paheli with Answer

मजेदार हिंदी पहेलियां उत्तर के साथ !

Interesting Hindi Paheliyan With Answers!

Paheli – 21 : “माईकल के पिताजी के तीन बेटे हैं, जिनमें दो का नाम मई और जून है, तो बताओ तीसरे बेटे का क्या नाम है ?”

😉 💡

जवाब – माईकल 📘

व्याख्या: माईकल के पिताजी के तीन बेटे हैं यानि तीसरे बेटे का नाम तो माईकल ही हुआ ना।

Paheli – 22 : “वह कौन है जो गूंगा , बहरा और अंधा है लेकिन हमेशा सच बोलता है !!”

😉 💡

जवाब – आईना (दर्पण) 📘

व्याख्या: आईना (दर्पण) सच बोलता है वो देख सुन बोल नहीं सकता लेकिन सच दिखता है (जैसे आप दिख रहे हैं )।

Paheli – 23 : “ना किसी से बैर, ना किसी से लड़ाई फिर भी होती पिटाई, और लोग बड़ा लेते हैं मज़ा देख मेरी सज़ा। जल्दी से बताओ मेरा नाम भाई ?”

😉 💡

जवाब – ढोलक (ढोल) 📘

व्याख्या: ढोलक (ढोल) की जब पिटाई होती है यानि जब बजाई जाती है तो लोग खूब आनंद लेते हैं।

Paheli – 24 : “न कोई रुपया ना कोई पैसा, ना ही सोने का सिंहासन और न ही महल फिर भी राजा कहलाता हूँ। “

😉 💡

जवाब – शेर 📘

व्याख्या: शेर जंगल का राजा होता है जबकि उसके पास कोई सुख सुविधा नहीं होती।

Paheli – 25 : “वह क्या है, जिसे आप एक बार खाकर दोबारा नहीं खाना चाहते हैं ?”

😉 💡

जवाब – धोखा 📘

व्याख्या: एक बार धोखा खाने के बाद कौन चाहता है की वो दुवारा धोखा खाये।

Paheli – 26 : “कितना भी खा लेते हैं कोई गरीब हो या धन्ना सेठ लेकिन फिर भी भरता नहीं पेट। “

😉 💡

जवाब – कसम 📘

व्याख्या: कसम सब खाते हैं गरीब हो या अमीर पर फिर भी कसम खाने से पेट नहीं भरता।

Paheli – 27 : “वह कौन सी चीज है जो ऊपर भी जाती है और नीचे भी जाती है पर वह अपनी जगह से नहीं हिलती है ?

😉 💡

जवाब – सीढ़ी 📘

व्याख्या: सीढ़ियाँ ऊपर भी जाती हैं और नीचे भी जाती हैं पर अपनी जगह स्थिर रहती हैं।

Paheli – 28 : “ना ही खाता है खाना और ना पीता है पानी, फिर भी उसकी बुद्धि के आगे हार माने सब ज्ञानी। “

😉 💡

जवाब – कंप्यूटर 📘

व्याख्या: कंप्यूटर ना खाना खाता है और ना ही पानी पीता है (हाँ बिजली जरूर खाता है) कंप्यूटर के आगे सभी ज्ञानी भी फ़ैल हो जाते हैं।

Paheli – 29 : “मुझे खुद ही मारते हैं खुद ही काटते हैं और फिर रोते भी हैं, बताओ मेरा नाम ? “

😉 💡

जवाब – प्याज 📘

व्याख्या: प्याज को जब काटते हैं तब आंखों से आंसू निकलते हैं (उसकी झरप की बजह से)

Paheli – 30 : “कद के छोटे, कर्म के हीन, बीन बजाने के शौकीन, बताओ क्या ?”

😉 💡

जवाब – मच्छर 📘

व्याख्या: छोटे से होते हैं, पर कर्म के हीन (परेशान करने वाले) होते हैं और खान में बीन (भिन्न भिन्न ) बजाते हैं।

ज्यादा पढ़े जाने वाली कुछ अन्य पोस्ट ;

अंधविश्वास और उसके पीछे की वास्तविकता

विश्व हास्य दिवस पर चुटकुले / जोक्स / मीम्स

झटपट पहेली ; जल्दी से बूझें और जल्दी शेयर भी करें। Hindi Paheli with Answer

झटपट पहली सुलझाओ, ज्ञान की बात बताओ ! Short Paheli In Hindi

Paheli – 31 : “आधी खाने के बाद भी पूरी रहती हैं !”

😉 💡

जवाब – पूरी 📘

Paheli – 32 : “कितना भी बुढा हो जाये, फिर भी जवान कहलाये।”

😉 💡

जवाब – जवान (देश का सिपाही) 📘

Paheli – 33 : “ऐसा कौन सा महीना है जिनमें लोग सबसे कम सोते हैं ?

😉 💡

जवाब – फरवरी 📘

Paheli – 34 : “पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है ?”

😉 💡

जवाब – उनको आईना के सामने रख दो 📘

Paheli – 35 : “वह कौन सा दान है जो अमीर और गरीब दोनों करते हैं ?”

😉 💡

जवाब – मतदान 📘

Paheli – 36 : “ऐसी कौन सी चीज है जो जितना बढ़ती है उतना कम भी होती है ?

😉 💡

जवाब – उम्र 📘

Paheli – 37 : “क्या है वह जो बाहर फ्री में और हॉस्पिटल में पैसों में मिलती है ?”

😉 💡

जवाब – ऑक्सीजन 📘

Paheli – 38 : “एक आदमी 30 दिन तक बिना सोए कैसे रह सकता है?”

😉 💡

जवाब – रात को नींद लेकर 📘

Paheli – 39 : “ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदते समय हरी होती है लेकिन इस्तेमाल करने के बाद लाल हो जाती है?”

😉 💡

जवाब – मेहंदी 📘

Paheli – 40 : “वो क्या चीज़ है जिसे जितना खींचते जाते हैं उतना छोटी होती जाती है ?”

😉 💡

जवाब – सिगरेट 📘

Majedar Paheliyan In Hindi

Paheli – 41 : “काले घोड़े पर सफेद सवारी, एक उतरा तो दूसरे की बारी।”

😉 💡

जवाब – तवा और रोटी 📘

Paheli – 42 : “काले घोड़े पर सफेद सवारी, एक उतरा तो दूसरे की बारी।”

😉 💡

जवाब – तवा और रोटी 📘

Paheli – 43 : “दो साथी एक रूप रंग सामान, एक बिछड़ जाए तो दूसरा ना आये काम। “

😉 💡

जवाब – जूते 📘

Paheli – 44 : “ऐसा कौन सा दिन है जो कभी नहीं आता ?”

😉 💡

जवाब – कल 📘

Paheli – 45 : “काले रंग का हूँ, उजाले में देता दिखाई, अँधेरे में नज़र न आऊं मेरे भाई। “

😉 💡

जवाब – परछाई 📘

मजेदार पहेलियाँ – मजेदार उत्तर

Paheli – 46 : “ऐसी कौन सी चीज है जो आंखों के सामने आते ही आखें बंद हो जाती हैं ? “

😉 💡

जवाब – रौशनी 📘

Paheli – 47 : “एक पीपल के पेड़ के नीचे चार लोग बैठे हैं ; एक को दिखाई नहीं देता, दूसरे को सुनाई नहीं देता, तीसरा चल नहीं सकता। तो बताओ पेड़ पर से आम गिरने पर सबसे पहले कौन उठाएगा ?”

😉 💡

जवाब – पीपल के पेड़ पर आम नहीं लगते ! 📘

Paheli – 48 : “एक पीपल के पेड़ के नीचे चार लोग बैठे हैं ; एक को दिखाई नहीं देता, दूसरे को सुनाई नहीं देता, तीसरा चल नहीं सकता। तो बताओ पेड़ पर से आम गिरने पर सबसे पहले कौन उठाएगा ?”

😉 💡

जवाब – पीपल के पेड़ पर आम नहीं लगते ! 📘

Paheli – 49 : “ऐसी कौन सी चीज है जो भरी सर्दी में भी पिघलती है ?”

😉 💡

जवाब – मोमबत्ती 📘

Paheli – 50 : “ऐसे कौन से चीज है जो जलती है पर जलन नहीं, आती है खुशबू पर फूल नहीं ?”

😉 💡

जवाब – अगरबत्ती 📘

भावनाओं से भरी भावनात्मक हिंदी पहेलियाँ (दिल छू लेने वाली पहेलियाँ)

भावनात्मक हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ

Emotional Hindi Paheliyan With Answer

Paheli – 51 : “ऐसी कौन सी चीज है जो बांटने से बढ़ जाती है ?”

😉 💡

उत्तर – ख़ुशी 📘

Paheli – 52 : “ऐसा क्या है जिसे बनाने में बहुत समय लगता है पर टूटने में एक पल ?”

😉 💡

जवाब – भरोसा 📘

Paheli – 53 : “औरतों का सबसे बड़ा गहना है जो वो पहनती नहीं फिर भी दिखाई देता है ?”

😉 💡

जवाब – इज्जत 📘

 

Paheli – 54 : “मैं आता जीवन में कभी कभी, नहीं आता दुवारा, जो पहचान नहीं पाता फिर वो जीवन भर पछताता। “

😉 💡

जवाब – अवसर 📘

Paheli – 55 : “ख़ुशी में भी आता हूँ, दुखी में भी आता हूँ लेकिन जब भी आता हूँ मन हल्का कर जाता हूँ। “

😉 💡

जवाब – आंसू 📘

ज्यादा पढ़े जाने वाली कुछ अन्य पोस्ट ;

हैरान कर देगा इन सपनों का मतलब और फल

दुनिया की अजब गजब रोचक बातें

अब अंत में दिमाग खोल लो दोस्तों क्योंकि अब तक की सबसे कठिन पहेलियाँ अब आपके सामने है ‘पूछो और बताओं, ज्ञान की बात बढ़ाओ’ Hindi Paheli with Answer

अब तक की सबसे कठिन पहेलियां उत्तर के साथ

Kathin Paheliyan with Answer

Paheli – 56 : “एक आदमी किसी की तस्वीर देख रहा है। उसका दोस्त पूछता है कि यह कौन है। वह आदमी जवाब देता है, मेरा कोई भाई या बहन नहीं है किन्तु “उस व्यक्ति का पिता मेरे पिता का पुत्र है।” फोटो में कौन था?”

😉 💡

जवाब – अपने पुत्र का (अपने पिता का पुत्र का अर्थ हुआ वह व्यक्ति स्वयं । अतः फोटोग्राफ उस व्यक्ति के पुत्र का है।) 📘

Paheli – 57 : “मैं हूं हरी-भरी पर मेरे बच्चे हैं काले आज मुझे नहीं पगले , मेरे बच्चों को खा ले !

😉 💡

जवाब – इलायची 📘

Paheli – 58: “एक आदमी नदी के एक किनारे खड़ा है, उसका कुत्ता दूसरी तरफ है। वो आदमी अपने कुत्ते को बुलाता है, कुत्ता बिना भीगे हुए और पुल या नाव का उपयोग किए बिना तुरंत नदी पार कर जाता है। बताओ कुत्ते ने यह कैसे किया ?”

😉 💡

जवाब – नदी सूखी हुई थी। 📘

Paheli – 59: “ऐसी कौन सी जगह है जहाँ जाते तो 100 लोग हैं लेकिन 99 ही वापिस लौटते हैं?”

😉 💡

जवाब – श्मशान घाट 📘

Paheli – 60: “दीपिका नाम की लकड़ी से दो लोग प्यार करते थे एक नाम कपिल था जो एक डॉक्टर था और दूसरे का नाम रणवीर था जो एक बस ड्राइवर था। बस चालक को एक लंबी बस यात्रा पर जाना था जो एक सप्ताह तक चलेगी। जाने से पहले, रणवीर ने उस लड़की को सात सेब दिए। क्यों?”

😉 💡

Answer – An Apple a Day Keeps the Doctor Away! (रोज एक सेब खाओ, डॉक्टर को दूर भगाओ ! 📘

Paheli – 61: “एक ऐसा बैंड जो न तो संगीत बजाता है और न ही गाने गाता है। बताओ उस बैंड का नाम ?”

😉 💡

Answer – रबड़ बैंड 📘

Paheli – 62: “आप अपने बाएं हाथ में क्या पकड़ सकते हैं लेकिन अपने दाहिने हाथ में नहीं?

😉 💡

Answer – अपनी दाहिनी कोहनी 📘

Paheli – 63: “ऐसी कौन सी वस्तु है जो साफ़ करने पर काली हो जाती है और गंदा हो जाने पर सफ़ेद हो जाती है ?”

😉 💡

जवाब – एक ब्लैकबोर्ड 📘

Paheli – 64: “एक औरत जिसकी उसके 25वें जन्मदिन पर वृद्धावस्था में मृत्यु हो जाती है। यह कैसे हो सकता है , बताओ ?”

😉 💡

Answer – क्योंकि उनका जन्म 29 फरवरी को हुआ था 📘

Paheli – 65: “ऐसी कौन सी चीज है जो आप किसी को दे देते हैं फिर भी आपके पास रहती है ? “

😉 💡

Answer – ज्ञान (किसी को ज्ञान की बात बताने (देने) पर भी वो आपके पास रहती है।) 📘

Paheli – 66: “एक आदमी जो दिन में कई बार शेव करता है, 🧔 बाल काटता है फिर भी उसकी दाढ़ी और बाल वैसे ही रहते हैं ? “

😉 💡

Answer – वो एक नाई है ! 📘

Paheli – 67: “जब कोई कार 🚗दाहिनी ओर मुड़ती है तो कौन सा टायर नहीं चलता है?”

😉 💡

उत्तर – A Spare Tire (एक अतिरिक्त टायर) 📘

Paheli – 68: “मेरी खाल उतारो – मैं रोऊंगा नहीं, लेकिन तुम रोओगे ! मैं क्या हूँ?”

😉 💡

Answer – प्याज 📘

Paheli – 69: “यदि जिराफ की दो 👀आंखें हों, एक बंदर की दो आंखें हों और एक हाथी की दो आंखें हों, तो हमारे पास कितनी आंखें हैं?”

😉 💡

उत्तर – दो आंखें 📘

Paheli – 70: “ऐसा क्या है जिसके दांत 😬 होते हैं लेकिन वो काट नहीं सकता ?”

😉 💡

Answer – कंघा 📘


Paheli – 71: “ऐसा कौन है जो तुम्हारा है माल लेकर तुमसे पैसा भी लेता है ?”

😉 💡

Answer – नाई Barber


Paheli – 72: “बताओ वो कौन हैं जिसके सामने सब कटोरी लेकर खड़े होते हैं ?”

😉 💡

Answer – पानी पूरी वाला


Paheli – 73: “ऐसा कौन हैं जिसके पैर नहीं हैं फिर भी चलता है पर लौटता नहीं है। ?”

😉 💡

Answer – समय


Paheli – 74: “एक पुलिस के बेटा वकील है लेकिन वकील के पिता जज हैं तो बताओ पुलिस कौन है ?

😉 💡

Answer – माँ


Paheli – 74: “एक पुलिस के बेटा वकील है लेकिन वकील के पिता जज हैं तो बताओ पुलिस कौन है ?”

😉 💡

Answer – माँ


Paheli – 75: “बताओ उसका नाम जो ऊपर भी जाती है और नीचे भी जाती है, पर रहती एक ही जगह है ?”

😉 💡

Answer – सीढ़ियां (Stairs)

दिमाग हिला देने वाली मजेदार हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित Hindi Paheli Answer आपको कैसी लगी, कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। आप अपने दोस्तों साथियों या किसी से भी पूछें और उनके दिमाग की परख करें और मस्ती टाइम इंजॉय करें। खुद भी पढ़ें और शेयर भी करें।

 आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

3 Replies to “दिमाग हिला देने वाली मजेदार पहेलियाँ | Hindi Paheli With Answer | मजेदार हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *