स्वतंत्रता दिवस 2022 पर देशभक्ति नारे ! ~ Independence Day Slogan In Hindi

Independence Day Slogan In Hindi

भारतीय स्वतंत्रता दिवस 2022 : 15 August Slogans on Patriotism – Independence Day Slogan In Hindi : भारत के स्वतंत्रता दिवस का 76 वां आजादी का अमृत महोत्सव पर देशभक्ति में लिप्त नारे।

Contents

Azadi Ka Amrit Mahotsav Slogans 2022

यह नारे उन स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित हैं, जिन्होंने अपने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। यह देशभक्ति नारे हर देशवाशी के ह्रदय में देश प्रेम की भावना को जाग्रत करेगा। सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा- सबसे पहले देश है और हर देशवासी को स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश के साथ मनाना चाहिए।इसीलिए हम यहां लेकर आये हैं इंडिपेंडेंस डे पर बेस्ट स्लोगन्स – “Slogan on Independence Day In Hindi” आइये जानते हैं –

Independence Day Slogan In Hindi

देश भक्ति में लिप्त नारे

हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश शासकों के क्रूरता के खिलाफ देश के वासियों को देश प्रेम के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कुछ प्रसिद्ध नारे दिए हैं जो यहां दिए जा रहे हैं ;

स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए दमदार नारे

दिल में देश भक्ति का रंग जमा देंगे, देश को समर्पित नारे – स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा कहे कुछ नारे और स्लोगन Famous Slogan by Freedom Fighters

“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा”।– सुभाष चंद्र बोस
“जय हिन्द”– सुभाष चंद्र बोस
“इंकलाब जिंदाबाद”– भगत सिंह
“करो या मरो”– महात्मा गांधी
“पूर्ण स्वराज”– जवाहर लाल नेहरू
“भारत छोड़ो”– महात्मा गांधी
“हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान”– भारतेंदु हरिश्चंद्र
“जय जवान जय किसान “– लाल बहादुर शास्त्री
“वन्दे मातरम”– बंकिम चंद्र चटर्जी
“आराम हराम है”– जवाहरलाल नेहरू

Also Read ; स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी कोट्स

“दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहेंगे, आजाद ही रहेंगे”– चंद्रशेखर आजाद
“स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा”– बाल गंगाधर तिलक
“जय जवान जय किसान”– लाल बहादुर शास्त्री
“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा”– सुभाष चंद्र बोस
“साइमन कमीशन वापस जाओ”– लाला लाजपत राय
“सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा”– इकबाल
“सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है”– राम प्रसाद बिस्मिली
“स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है”– बाल गंगाधर तिलकी
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा– श्यामलाल गुप्त ‘पार्षद’
“भारत माता की जय”– महात्मा गांधी

Also Read ;

यह भी पढ़ें ; भारतीय सेना की शान में कहे गये अनमोल विचार | Great Indian Army Quotes In Hindi

स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति नारे ! Independence Day Slogan In Hindi

अपने प्राणों की आहुति देने वाले असली वीरों को नमन करते हैं और उनकी शान में देशभक्ति नारे दिए जा रहे हैं –

“जब तक सूरज चाँद रहेगा, हिंदुस्तान तेरा नाम रहेगा।”

“हम सब का अभिमान है, भारत देश हमारी शान है।”

“भारत हमें प्यारा है, इसके लिए कई देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी है।”

“15 अगस्त स्वतंत्रता का पर्व है, हमें अपने देश के अमर वीरों पर गर्व है।”

“देशभक्ति की अलख जलाएंगे, स्वतंत्रता दिवस ज़ोर शोर से मनाएंगे।”

“हर भारतीय का एक ही नारा है, सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा है।”

“विश्व में भारत का सबसे ऊंचा नाम है, भारत देश हम सब का अभिमान है।”

“दिल दिया है जान भी देंगे…ऐ वतन तेरे लिए।”

“सीने पर गोली खाकर जो तिरंगे में लिपट कर सो जाते हैं, खुश नसीब है वो दीवाने जो देश पर मिट जाते हैं।”

यह भी पढ़ें ;

स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी कोट्स

भारतीय सेना की शान में कहे गये अनमोल विचार

स्वतंत्रता दिवस पर सेनानियों द्वारा दिए नारे

“स्वतंत्रता दिवस 2022 पर देशभक्ति नारे ! ~ Independence Day Slogan In Hindi शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *