Independence Day Quotes In Hindi | स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी कोट्स

Happy Independence Day Quotes in hindi

Best Collection of Patriotic Messages and Independence Day Quotes In Hindi – 15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए  गर्व महसूस करने और  प्रत्येक स्वतंत्रता सेनानी के प्रति सम्मान दिखाने का दिन होता है। 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों से  लगभग 200 वर्ष गुलामी के बाद आजादी मिली थी। इस आज़ादी को प्राप्त करने के लिए हज़ारों देश भक्तों ने अपना खून बहाया, अपनी जान दी, शहीद हुए और तब जाकर हमें यह स्वतंत्रता प्राप्त हुई। आइयें जानते हैं स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी कोट्स और नारे –

15 August Independence Day Quotes

“देशभक्ति का मतलब सिर्फ झंडा लहराना ही नहीं है बल्कि अपने देश को मज़बूत और सशक्त बनाना भी है।”

“प्रत्येक व्यक्ति के लिए स्वतंत्रता सबसे कीमती चीज़ होती है। किसी को भी किसी की स्वतंत्रता छीनने का अधिकार नहीं है। हमें अपने समाज को क्रूरता और हिंसा से बचाने के लिए आपसी समझ और प्रेम की आवश्यकता है।”

“अनेकता में एकता ही हमारी शान है, इसीलिए मेरा भारत महान है।”

“नफरत बुरी है न पालो इसे, दिलों में ख़लिश है, निकालो इसे,
न तेरा न मेरा, न इसका न उसका, यह वतन है सबका संभालो इसे !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई !!”

“स्वतंत्रता सबके लिए है। यह कोई रंग या आकार नहीं देखती है। हमारे पास काफी नफरत और हिंसा थी, और अब हमें अपना नया भविष्य बनाने की जरूरत है, जो प्यार और समझ से भरा हो।” – स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

दिल छू लेने वाली गणतंत्र दिवस पर शायरी

“आज मैं इस महत्वपूर्ण दिन के साथ सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं। हमारी स्वतंत्रता – यह हमारी हर चीज की शुरुआत है। इस दिन ने मुझे खुद बनने का मौका दिया। मैं स्वतंत्र व्यक्ति हूं। इस महान दिन पर बधाई!”

“देश भक्ति के तराने गायें, आओ स्वतंत्रता दिवस मनायें।”

“तिरंगा आन है अपनी, तिरंगा शान है अपनी,
न धन दौलन, न शोहरत, बस तिरंगा शान है अपनी !
स्वतंत्रता दिवस के हार्दिक शुभकामनायें !”

“मैं भारत माँ का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूँ। “

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पर नारा

“खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मर मिट जाते हैं, मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों, तुम्हारी हर सांस में तिरंगें का नसीब बसता है।”

“आओ झुककर करें सलाम उन्हें, जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है,
कितने खुशनसीब हैं वो लोग, जिनका खून वतन के काम आता है।”

“आज़ादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्वानी बदनाम न होने देंगे,
जब तक बची है लहू की एक बूंद भी रगो में,
तब तक भारत माँ का आँचल नीलाम न होने देंगे।”

“जो अब तक न खोला, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम न आये, वो बेकार जवानी है।”

“गूंज रहा है दुनियां में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा है आसमान में देश का सितारा,
आज़ादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।”

“ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सबका, लहरालो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने प्राण गवाएँ,
कुछ याद उन्हें भी करलो जो लोट के घर न आये।”

!! आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति अनमोल विचार

भारतीय सेना की शान में कहे गये अनमोल विचार | Great Indian Army Quotes In Hindi

‘’Independence Day Quotes ; स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी कोट्स ’ आपको कैसे लगे। Independence Day Quotes ने आपको कितना इंस्पायर्ड किया , मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, धन्यवाद

यदि आप ज़िन्दगी से जुड़ी किसी भी बात के बारे में, किसी भी प्रॉब्लम के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करके बतायें मैं उस बारे में आर्टिकल जरूर लिखूंगा।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

One Reply to “Independence Day Quotes In Hindi | स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी कोट्स”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *