ज़िन्दगी से जुड़ी कड़वी – मीठी सच्ची और अच्छी बातें ! Sachi Bate (सच्ची बातें) In Hindi

Sachi Bate In Hindi

ज़िन्दगी से जुड़ी प्रेरणादायक सच्ची और अच्छी बातें (Sachi Bate) कुछ कड़वी – कुछ मीठी ज़िन्दगी से जुड़ी सच्ची बातें। Sachi Baten in Hindi – True Things of Life ; Zindagi ki Sachi Baatein

Contents

Sachi Bate In Hindi – Kadvi Methi Sachi Baten

In this post you will know about true things ; Sacchi Baten Collection, Life se Related Kuch Kadvi or Kuch methi Sacchi Baten in Hindi, Schi Bate Status – Sachi Bate Quotes – Sachi Bate Anmol Vichar….

ज़िन्दगी से जुड़ी सच्ची और अच्छी बातें

“यदि आप चाहते हैं कि आपका आने वाला कल अच्छा हो,
इसकी सबसे अच्छी तैयारी यही है की आप आज अच्छा करो।”

*****

“गलतियां तो सबसे होती हैं ज़िन्दगी में, बस फर्क इतना है ;
कुछ जानते नहीं और कुछ जानकर भी मानते नहीं।”

*****

“ज्ञानी व्यक्ति को समझाया जा सकता है,
अज्ञानी व्यक्ति को भी समझाया जा सकता है, परन्तु
जो अभिमानी होता है, उसे सिर्फ वक्त ही समझाता है।”

*****

ज़िन्दगी बेहतर बनाने के लिए,
ज़िन्दगी को ही वक्त नहीं दे पा रहे,
कल की सोच सोच कर,
आज को नहीं जी पा रहे।

*****

“बेशक दूसरों में बुराइयां ढूँढिये, पर उससे पहले शुरुआत खुद से कीजिये।”

*****

“वक्त गुज़र गया तो वक्त नहीं आएगा,
छोटी सी ही तो है ज़िंदगी, मुस्कुराने में क्या जायेगा।”

*****

“बात कड़वी है पर सच है !
आपकी अच्छाई कोई याद नहीं रखेगा,
पर आपकी एक भी बुराई सबको याद रहती है।”

*****

“इस बात को याद रखना;
जब तक जिन्दा हो – निंदा होगी !
तारीफें तो मरने के बाद ही होंगी।”

*****

“ज़िन्दगी तो सबके हिस्से में आती है,
कोई काटता है, किसी की कट जाती है !
बस कुछ लोग ही ज़िन्दगी को जीते हैं।”

*****

Status Sachi Baten

“झूठ कुछ समय के लिए अच्छाई की चादर ओढ़ सकता है,
पर अंत में जीत सच्चाई की होती है।”

*****

“किसी की प्रशंसा करनी हो,
जी भर कर कर लेना,
लेकिन अपमान सोच समझकर करना
क्योंकि अपमान वो ऊधार हैं
जो अवसर मिलने पर ब्याज
सहित लोटता हैं।

*****

“रिश्ते चाय में शक्कर के जैसे होते हैं,
अगर कम है तो स्वाद नहीं आएगा’
और ज़्यादा है तो मन भर जायेगा।”

*****

“रिश्ते निभाने हैं तो मुकाबला मत कीजिये,
यदि वो आपको याद नहीं कर रहे तो
आप उनको याद कर लीजिये।

*****

“किसी की असली कीमत तब तक पता नहीं चलती जब तक हम उसे खो नहीं देते। चाहे तो वक्त हो या फिर इंसान।”

*****

“वाणी की भी क्या खास बात है ;
कड़वा बोलने वाले का शहद भी नहीं बिकता
और मीठा बोलने वाले की मिर्ची भी बिक जाती है।”

*****

गलती पर अफ़सोस छोड़ उससे मिले अनुभव का लाभ उठाना सीखो।

“आपके ज्ञान की बात का वहां कोई भी मोल नहीं जहाँ उसे कोई समझने वाला न हो।”

वीडियो देखें ;

Read More : 

समय के महत्व पर हिंदी कोट्स – समय पर सुविचार

जिंदगी का सही अर्थ समझाने वाले 101अनमोल विचार हिंदी में

बुरे वक्त में याद रखना इन बातों को बहुत काम आएँगी

मन की शांति पर अनमोल विचार

“ज़िन्दगी से जुड़ी कड़वी – मीठी सच्ची और अच्छी बातें ! Sachi Bate (सच्ची बातें) In Hindi” आपको कैसे लगे कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *