भगवान विष्णु द्वारा माता पार्वती से किये गये छल से जुड़ी पौराणिक कथा – Bhagwan Vishnu – Mata Parvati Story

Bhagwan Vishnu - Mata Parvati

नमसकार मित्रो आज की अपनी इस पौराणिक कथा की श्रंखला में हम आपको बताने जा रहे है कहानी भगवान विष्णु द्वारा माता पार्वती से किये गये छल से सम्बन्धित पौराणिक कथा जो कि इस प्रकार है : – Bhagwan Vishnu – Mata Parvati Story

Contents

भगवान विष्णु द्वारा माता पार्वती से किये गये छल से जुड़ी पौराणिक कथा – Bhagwan Vishnu – Mata Parvati Story

जाने बद्रीनाथ धाम से जुड़ी कथा

ऐसी मान्यता है कि बद्रीनाथ धाम कभी भगवान शिव और माता पार्वती का विश्राम स्थान हुआ करता था जहाँ भगवान शिव अपने सम्पूर्ण परिवार के साथ रहते थे |

जाने भगवान विष्णु की इच्छा से जुड़ी कथा

ऐसी मान्यता है कि बद्रीनाथ धाम भगवान विष्णु के मन में इतना बस गया था कि वो भी यहाँ रहना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने इसे भगवान शिव और माता पार्वती से प्राप्त करने की योजना बना डाली थी |

जाने भगवान विष्णु द्वारा बनाई गई योजना से जुड़ी कथा

ऐसी मान्यता है कि जब भगवान विष्णु बद्रीनाथ आये तब उन्होंने देखा कि इस स्थान पर भगवान शिव स्वयं देवी पार्वती के साथ बदरीयों यानी बेर के वन में बड़े आनंद से रह रहे है | ऐसे में उन्होंने एक योजना बनाई और एक दिन बालक का रूप धारण कर जोर-जोर से रोने लगे ।

जाने माता पार्वती के भगवान विष्णु के छल में आने से जुड़ी कथा

ऐसी मान्यता है कि जब भगवान विष्णु बालक का रूप धारण कर जोर-जोर से रो रहे थे तब माता पार्वती को एक बालक के रुदन की आवाज़ सुनकर बहुत पीड़ा होने लगी और वो सोच में पड़ गई कि ये बालक कौन है ? यहाँ कहाँ से आया है ? इसके माता-पिता कौन है ? इस सब बातो को सोचकर उन्हें उस बालक पर बहुत दया आई और वो उस बालक को अपने साथ घर ले आई |

जाने भगवान शिव द्वारा भगवान विष्णु की लीला समझे जाने से जुड़ी कथा

ऐसी मान्यता है कि जब माता पार्वती उस बालक को लेकर घर पहुंची तब भगवान शिव इस बात को तुरंत ही ‍समझ गये ये बालक कोई और नही स्वयं भगवान विष्णु है और यह उन्ही की लीला है । जिसके बाद उन्होंने माता पार्वती से तुरंत इस बालक को घर के बाहर छोड़ देने की विनती की और कहा कि वह बालक स्वयं ही कुछ समय बाद अपने आप रोकर चला जायेगा लेकिन माता पार्वती ने भगवान शिव की बातो को अनसुना किया और उस बालक के प्रति अपने प्रेम और दया के कारण उसे घर के अंदर ले जाकर सुलाने लगी |

जाने भगवान विष्णु द्वारा बद्रीनाथ में बसने से जुड़ी कथा

ऐसी मान्यता है कि जब माता पार्वती उस बालक को अंदर कमरे में सुलाकर भगवान शिव के साथ कुछ दूर भ्रमण करने चली गई तब भगवान विष्णु ने मौके का फायदा उठाया और तुरंत उठकर घर का दरवाजा बंद कर दिया जिसके बाद जब भगवान शिव और माता पार्वती थोड़ी देर पश्चात वहां लौट कर आये तब उन्होंने उस बालक से अंदर से दरवाजा खोलने को कहा जिसे सुनकर भगवान विष्णु ने भगवान शिव से कहा कि इस स्थान पर अब आराम करेंगे और भगवान शिव केदारनाथ की ओर प्रस्थान करे |

बस तब से लेकर आजतक भगवान विष्णु बद्रीनाथ के रूप में बदरीधाम में विराजमान है और भगवान शिव केदारनाथ धाम में भक्तो को दर्शन देते है |

यह भी पढ़ें –

भगवान विष्णु के श्राप के कारण माता लक्ष्मी के नौकरानी बनने से जुड़ी पौराणिक कथा !

जानिए क्यों हुआ था समुद्र मंथन – पौराणिक कथा

जानिए क्यों नहीं होती ब्रह्मदेव की पूजा और क्यों है पुष्कर में ही उनका एक मात्र मंदिर !

2800 वर्ष पुराने सुध महादेव मन्दिर की पौराणिक कथा

जब श्री गणेश ने कुबेर का घमंड तोड़ा ! जानिए पौराणिक कथा

यह लेख “भगवान विष्णु द्वारा माता पार्वती से किये गये छल से जुड़ी पौराणिक कथा – Bhagwan Vishnu – Mata Parvati Story” आपको कैसा लगा. अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए E-mail Subscribe करें . धन्यवाद

यदि इसके आलावा आप कोई और जानकारी देना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं जिससे हम सभी लाभ ले सकें।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *