अग्निपथ स्कीम से जुड़े रोचक तथ्य ! Agnipath Scheme Interesting Facts In Hindi

Agnipath Scheme Interesting Facts

Agnipath Scheme : भारत सरकार द्वारा ‘अग्निपथ स्कीम’ देश के उन युवाओं के लिए शुरू की है जो भारतीय सेना का हिस्सा (जल – थल – वायु) बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। इस स्कीम में हिस्सा लेने वाले युवा ‘अग्निवीर’ कहलायेंगे। आज इस लेकिन में हम अग्निवीर योजना से जुड़े रोचक तथ्य ! Agniveer Yojana Interesting Facts In Hindi को जानेंगे।

Contents

Agnipath Scheme : अग्निपथ योजना से जुड़े रोचक तथ्य ! Agniveer Yojana Interesting Facts In Hindi

जो युवा देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं यह स्कीम उनके लिए एक सुनहरा अवसर है।

भारत सरकार ने सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ स्कीम’ की शुरुआत की है। हालाँकि कई देशों में इस तरह की संक्षिप्त योजनाएं चल रही हैं।

इस योजना के संचालन से देश की सुरक्षा को भी मजबूत बनाया जा सकेगा।

अग्निपथ योजना का ड्राफ्ट मिलिट्री ऑफिसरों द्वारा तैयार किया गया। पूर्व सैन्य अधिकारियों ने इसे सही कदम बताया।

अग्निपथ योजना के माध्यम से भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के लिए लगभग 46,000 सैनिकों की भर्ती की जानी है। अगले 4 से 5 सालों में इसे बढ़ाकर 50 से 60 हजार और उसके बाद 90 हजार से 1 लाख 20 हजार भर्तियां की जाएंगी।

अग्निपथ स्कीम में 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

अग्निपथ स्कीम को पूर्ण करने के बाद वो युवा ‘अग्निवीर’ कहलायेगा।

Interesting Facts about Agnipath Scheme

इस योजना के तहत युवा सशक्त, अनुशासित और कौशल से संपन्न बनेगे।

यह योजना थल सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती हेतु है।

अग्निपथ योजना के तहत महिलाओं की भर्ती संबंधित सेवाओं की जरूरतों पर निर्भर करेगी।

उम्मीदवार को 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही उनको सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होगा।

इस योजना के तहत 4 साल की सर्विस होगी। जिसमें करीब 2.5 महीने से 6 महीने तक के प्रशिक्षण की अवधि भी होगी।

अग्निपथ योजना में भर्ती ‘अग्निवीरों’ को सेना की यूनिफार्म में अतरिक्त एक ख़ास तरह का बैज भी दिया जायेगा।

अग्निवीर अपनी मर्जी से नौकरी नहीं छोड़ सकते, सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को 4 साल का कार्यकाल पूरा करना होगा।

यदि किसी भी कारण से अग्निवीर 4 साल से पहले नौकरी छोड़ते हैं तो उन्हें सेवा निधि का वो हिस्सा दिया जाएगा, जिसमें उनका योगदान है, लेकिन सरकारी हिस्से की रकम उन्हें नहीं मिलेगी।

भारतीय वायुसेना प्रमुख ‘एयर चीफ मार्शल विवेकराम चौधरी’ के अनुसार अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत अग्निवीरों ( Agniveer) की भर्ती प्रक्रिया 24 जून 2022 से शुरू कर दी जाएगी

agnipath scheme govt website

AGNIPATH SCHEME INDIAN AIR FORCE WEBISTE

‘अग्निवीरों’ को मिलने वाली सुविधाएं

बेवसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अग्निवीरों को वही सुविधाएं मिलेंगी जो कि एयरफोर्स के एक नियमित सैनिक को मिलती है।

4 वर्ष पूर्ण करने के उपरांत ‘अग्निवीर’ को सीएपीएफ और राज्य पुलिस भर्ती में मौका मिलेगा। इसके लिए वो किसी भी फैल में जॉइनिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

युवाओं के लिए सेना में नौकरी के अवसर बढ़ेंगे।

जिस तरह देश के सैनिकों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित दिया जाता है उसी तरह अग्निवीरों को भी परम वीर चक्र और अन्य वीरता पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा सकेगा।

पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपए महीना मिलेगा। चौथे साल तक हर महीने 40 हजार रुपए की सैलरी मिलेगी।

EPF/PPF प्रोविडेंट फंड को मिलाकर पहले साल अग्निवीर 4.76 लाख रुपए मिलेंगे। यानी EPF/PPF मिलाकर साल भर में 6.92 लाख रुपए।

सैलरी में जितना पैसा काटा जाएगा वो चार साल की सेवा खत्म होने के बाद ब्याज के साथ अग्निवीरों को दिया जाएगा।

अग्निवीरों को एक साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी, इसके आलावा छुट्टी मंज़ूर होने पर किसी ख़ास वजह या किसी मेडिकल एमरजेंसी लीव ले सकेंगे.

सेना में सेवा करने के दौरान अग्निवीरों को हेल्थ सुविधाएं दी जाएंगी।

जो अग्निवीर चार साल तक अपनी सेवा सेना में देंगे उनमे से 75% अग्निवीरों को सेवा निधि पैकेज के तौर पर 12 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा 48 लाख का इंश्योरेंस कवर होगा। लेकिन यह दोनों सुविधाएं उन 25% अग्निवीरों को भी मिलेंगी जिनका सेना में परमानेंट चयन किया जाएगा।

सेवा के दौरान यदि किसी अग्निवीर की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवारजनों को 48 लाख रुपए दिए जाएंगे।

अग्निवीरों की चार साल नौकरी के बाद सेना में भर्ती के आलावा दिग्गज इंडस्ट्रीज में इनकी मांग लगातार बढ़ती रहेगी।

यह भी पढ़ें ;

‘अग्निपथ स्कीम से जुड़े रोचक तथ्य ! Agnipath Scheme Interesting Facts In Hindi’ आपको कैसे लगे Comments द्वारा अवश्य बतायें। यदि आपका कोई सुझाव है या इस विषय पर आप कुछ और कहना चाहें तो आपका स्वागत हैं। कृपया Share करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe जरूर करें. धन्यवाद

नोट  : यह सभी फैक्ट्स हमने इंटरनेट, वेबसाइट और अन्य स्रोतों से लिये हैं, पूर्ण रूप से हम इसके सही होने का दावा नहीं कर सकते।
Note : We have taken all these facts from internet, website and other sources, we cannot claim to be completely correct.

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *