धोखा पर स्टेटस शायरी हिंदी में ~ Dhoka Shayari Status In Hindi

Dhoka Shayari Status

धोखा पर स्टेटस शायरी ~ Status Shayari on Dhoka ~ Dhoka Shayari In Hindi | Dhoka Status On Dosti, Pyar, Family, Friendship, Apno Se Dhoka, Dhoka in Love, Dhoka Shayari In Hindi

Contents

Dhoka Shayari Status In Hindi

“किसी पर आंखें बंद करके भरोसा करोगे तो बदले में धोखा मिल सकता है।”

“अगर कोई गुनहगार है तो वो हैं उमीदें क्योंकि इंसान को इंसान नहीं बल्कि उससे ज्यादा उम्मीदें धोखा दे जाती हैं।”

“जो आप दूसरों को देते हैं वो आपके पास लौटकर जरूर आता हैं चाहें वो सम्मान हों, इज्जत हो या फिर धोखा !”

“धोखे का अंत नहीं हैं, आज आप दोगे तो कल आपको मिलेगा।”

“जितनी अक्ल धोखा खाने से आती है उतनी अक्ल तो बादाम खाने से भी नहीं आती।”

“धोखा तो हर कोई देता है, कभी अपनों को तो कभी अपने आप को।”

“कुछ लोग धोखा खाकर टूट जाते हैं तो कुछ सवर जाते हैं।”

“दुनिया का वो इंसान ताकतवर नहीं हैं जो कभी धोखा नहीं खाता बल्कि वो हैं जो धोखा खाकर भी दूसरों की भलाई करना नहीं छोड़ता।”

“किसी की मजबूरी का मजाक मत बनाओ क्योंकि यह ज़िन्दगी में साहब कभी मौका देती है तो कभी धोखा।”

“स्पष्ट और सीधी बातें करने वाले व्यक्ति की बातें कड़वी लग सकती हैं पर ऐसा व्यक्ति कभी धोखा नहीं देता।”

“धोखे से कमाए धन को यदि पुण्य के काम में लगाओगे तो इसका पुण्य उसे ही मिलेगा जिसे तुमने धोखा दिया है।”

“अगर आप किसी को दिखाने के लिए कुछ कर रहे हो तो आप खुद को धोखा दे रहे हो।”

यह भी पढ़ें – इमोशनल शायरी हिंदी में ! भावनात्मक उद्धरण

Pyar Me Dhoka Status Shayari In Hindi

“वो बड़े मासूम थे मोहब्बत से पहले पता नहीं क्यों दिल में बसते ही धोखेबाज़ हो गए।”

“भले ही किस्मत ने धोखा दिया मुझे पर गम तो इस बात का है की मुझे भरोसा तुम पर था किस्मत पर नहीं।”

“दिल टूटने पर भी हमने तुमसे न कोई शिकायत की है,
कौन करेगा तुमसे इतनी मोहब्बत जितनी हमने की है। “

“ये तो हमारी मोहब्बत का आलम है,
धोखा मिलने के बाद भी चाहते हैं तुमको।”

“साथ नहीं निभाना था तो रिश्ता क्यों जोड़ा,
धोका देकर मुझे कभी का नहीं छोड़ा।”

यह भी पढ़ें – गुलज़ार साहब की कुछ मशहूर शायरी

Rishta Dhoka Shayari Status In Hindi

“कुछ रिश्ते भी अजीब होते हैं, बिना विश्वास के शुरू नहीं होते और बिना धोखे के ख़त्म नहीं होते।”

“शतरंज की चालों से अनजान था शायद इसलिए धोखा खा गया। वो चाल चलते रहे और मैं रिश्ते निभाता रहा।”

“जितना गैरों से सतर्क रहते हो अपनों से भी रहना क्योंकि सबसे ज्यादा धोखा अपने ही देते हैं यह जीवन की सच्चाई है।”

“जिन रिश्तों की बुनियाद झूठ से रचे हो, वो अंत में धोका देकर ख़त्म हो जाते हैं।”

“तूफान आता है तो अपनों में छुपे गैरों का पता चल जाता है।”

“बहुत कुछ सोचना पड़ता है बोलने से पहले, क्योंकि यह दुनियां अब दिल से नहीं बल्कि दिमाग से रिश्ते निभाती है।”

“रिश्ते संभालने के लिए हमेशा झुकता ही रहा, और लोग इसे मेरी औकात समझ बैठे।”

यह भी पढ़ें – राहत इंदौरी की मशहूर शायरी / शेर

Friendship Dhoka Shayari In Hindi

“वो कहते थे मौके पर काम आएंगे,
जब मौका आया तो धोखा दे गए।”

“खामोश देखकर क्यों हैरान होते हो ए दोस्त,
मैंने तो बस भरोसा करके धोखा खाया है।”

“जिनसे मिलकर हम भूल जाते थे वक्त को, वो भूल गए हमें वक्त बदलने पर।”

यह भी पढ़ें – दोस्ती पर शानदार शायरी

Apno se dhoka Shayari status in hindi

“गैरों से धोखे का क्या गिला करें,
जब अपने ही पीछे से वार कर गए।”

“जो अपना कह कर बदलने की बात करते हैं,
यहां धोखेबाज साथ चलने की बात करते हैं।”

“गैरों से भी बदतर होते हैं वो जो अपनों को ही धोखा देते हैं।”

यह भी पढ़ें – सफलता पर जोरदार शायरी – सफलता की शायरी

Dhoka Shayari Status In Hindi

“जो जैसा है वो वैसा दिखाई नहीं देता, कहीं धोखे में आखें हैं तो कहीं आखों में धोखा है।”

“धोखा मिला क्योंकि हमने आँख मूंद कर भरोसा कर लिया।”

“धोखा खाने का दुख नहीं है मुझे, बस अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ।”

“धोखा देती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक,
क्योंकि हर कांच का टुकड़ा हीरा नहीं होता !”

“किसी को धोखा देकर यह मत सोचो की वो कितना बेबकूफ है, बल्कि यह सोचो की उसे आप पर कितना भरोसा था।”

“खराब रास्तों पर चल कर संभलना सीख गए,
धोखा खा कर हम चलना सीखा गए।”

“सिर्फ धोखा ही शुद्ध है इस जमाने में, बाकी सब में तो बस मिलावट है साहब !”

“पीठ हमेशा मजबूत रखो क्योंकि, शाबाशी और धोखा पीछे से ही मिलते हैं।”

“मौका देने वालों को धोखा, और धोखा देने वालों को मौका कभी मत दो।”

“धोखा खाना भी जरूरी है साहब, क्योंकि इंसान संभालना सीख जाता है।”

यह भी पढ़ें – प्रेरणादायक हिन्दी शायरी

“धोखा पर स्टेटस शायरी हिंदी में ~ Dhoka Shayari Status In Hindi″ आपको कैसी लगीं कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *