रजनीकांत के बारे में अनकही रोचक बातें ! Rajinikanth Unknown Facts In Hindi

Rajinikanth Unknown Facts Hindi

Superstar Rajinikanth Unknown Facts In Hindi : शिवाजी राव गायकवाड़ जिन्हें हम सभी रजनीकांत के नाम से जानते हैं, तमिल और बॉलीवुड फिल्मों के एक्टर हैं। रजनीकांत के फैंस उन्हें भगवान के समान पूजते हैं। आइये जानते हैं सुपर स्टार रजनीकांत के बारे में वो बातें जो शायद आप नहीं जानते।

Contents

रजनीकांत के बारे में अनकही रोचक बातें ! Rajinikanth Unknown Facts In Hindi

फिल्मी नाम :         रजनीकांत


वास्तविक नाम :    शिवाजी राव गायकवाड़


जन्म तिथि :          12 दिसंबर 1950


जन्म स्थान :          बंगलौर, मैसूर राज्य, भारत


पेशा :                  अभिनेता


पिता का नाम :      रामोजी राव गायकवाड़


माता का नाम :      जीजाबाई


पत्नी का नाम :       लता रजनीकांत


संतान :                 2 पुत्री


बेटियों के नाम :      ऐश्वर्या रजनीकांत, सौंदर्या रजनीकांत


जामाता :               धनुष


पुरस्कार :              पद्म विभूषण (2015) पद्म भूषण


पहली फिल्म :     अपूर्वा रागंगाल


Rajinikanth Life Interesting Facts in Hindi

Rajinikanth Childhood Photo
Rajinikanth Childhood Photo Image Source 

1- जब रजनीकांत पांच साल के थे तभी उनकी मां का निधन हो गया।

2- जीजाबाई और रामोजी राव की चार संतानों में शिवाजी सबसे छोटे हैं।

3- उनका नाम बहादुर मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी के नाम पर रखा गया था। वह मराठी और कन्नड़ बोलते हुए बड़े हुए।

4- उनके पिता एक पुलिस कांस्टेबल थे।

5- उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गवीपुरम गवर्नमेंट कन्नड़ प्राइमरी स्कूल से पूरी की थी।

6- परिवार बड़ा था, इसलिए आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी।

7- उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें परिवार को आर्थिक रूप से सहारा देना होगा। इसके बाद उन्होंने कुली का काम करना शुरु कर दिया।

Young Rajinikanth
Image Source

8- उन्होंने अपने करियर की शुरुवात एक कारपेंटर की नौकरी से की।

9- कारपेंटर से कुली, और कुली से बी.टी. बस के कंडेक्टर की नौकरी करने लगे.

10- शुरू से ही एक्टिंग में उनका रुझान था, इसी कारण कंडक्टर की नौकरी के दौरान उनका अंदाज ही निराला था। एक अलग ही शैली में यात्रियों से बात करना, उनके टिकिट काटना, अपनी शैली में सिटी बजाना, ये सब यात्रियों को और सहकर्मियों को खूब लुभाता था। इस दौरान वे नाटक व स्टेज शो में भाग लेते रहते थे।

यह भी पढ़ें ; बॉलीवुड से जुड़े अनसुने रोचक तथ्य

Rajinikanth Life Struggle Unknown Facts
Image Source

Unknown Facts In Hindi About Superstar Rajinikanth

11- रजनीकांत ने मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से अभिनय में डिप्लोमा किया और अपने पाठ्यक्रम के दौरान तमिल भी सीखी।

Rajinikanth Marriage Life Unknown Facts
Image Source

12- रजनीकांत की शादी 24 फ़रवरी 1981 को, आन्ध्र प्रदेश के तिरुपति में लता रंगाचारी से हुई। लता एथिराज कॉलेज की स्टूडेंट थी।

Rajinikanth Wife Life Unknown Facts
Image Source

13- उनकी पत्नी उनसे 8 साल छोटी हैं।

14- लता और रजनीकांत की पहली मुलाकात एक इंटरव्यू के दौरान हुए जब लता ने एक मैगज़ीन के लिए उनका इंटरव्यू लिया था।

15- वर्तमान में लता ‘द आश्रम’ नामक चेन्नई स्थित एक स्कूल चलाती हैं।

Rajinikanth Daughters Unknown Facts
Image Source

16- दोनों की दो बेटियां ऐश्वर्या और सौंदर्या हैं। ऐश्वर्या ने रांझणा अभिनेता धनुष से शादी की है।

Rajinikanth Filmi Life Unknown Facts

17- रजनीकांत ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात 1975 में बनी तमिल फिल्म “अपूर्व रागंगल” से की थी।

18- मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के लिए उनके बस कंडक्टर दोस्तों ने उन्हें काफी ज़ोर दिया। इसलिए वो अपने दोस्तों को अपने एक्टर बनने से सबसे ख़ास वजह मानते हैं।

Rajinikanth Villain Life Facts
Image Source

19- आप रजनीकांत को हीरो के रूप के जानते हैं पर क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत खलनायक के रूप में की थी? उसके बाद उन्हें साइड रोले मिलने लगे।

20- रजनीकांत ने अपने फिल्म करियर की शुरुवात में कई फिल्मे कमल हसन के साथ की जिसमे से सभी फिल्मो में कमल हसन मुख्य अभिनेता के तौर पर और रजनीकांत ने नेगेटिव रोल निभाया था |

यह भी पढ़ें ; मजेदार एवं रोचक तथ्य | Amazing, Fun and Interesting Facts

रजनीकांत के बारे में रोचक बाते

Rajinikanth Facts In Hindi
Image Source

21- रजनीकांत को एक अभिनेता के तौर पर पहचान “एस.पी.मुथुरामन” की फिल्म “चिलकम्मा चेप्पिन्डी” से मिली।

22- राठी परिवार तथा मराठी भाषी होने के बावजूद रजनीकांत ने अब तक एक भी मराठी फिल्म में काम नहीं किया हैं।

23- एकमात्र बंगाली फिल्म जिसमें रजनीकांत अब तक दिखाई दिए, वो फिल्म भाग्य देवता था ।

Rajinikanth Film Facts In Hindi
Image Source

24- जनीकांत की पहली बोलीवुड फिल्म “अँधा कानून” थी, जो की सन 1983 में आई जिसमे उन्होंने हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय किया।

25- रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन की 11 तमिल रीमेक जैसे दीवार, अमर अकबर एंथनी, लावारिस और डॉन में अभिनय किया है, जो सुपरहिट रही।

Rajinikanth Life In Hindi
Image Source

26- रजनीकांत ने मात्र 10 सालों में ही 100 फिल्में पूरी कर ली थी। इन्होंने अपनी 100वीं फिल्म ‘श्री राघवेंद्र’ में हिंदू संत राघवेंद्र स्वामी का कैरेक्टर प्ले किया था।

27- सिगरेट को हवा में उछालने और उसे होंठों से पकड़ने के लिए बहुत लोकप्रिय शैली उन्होंने 18 साल की उम्र में शुरू की।

28- क्या आप जानते हैं की जैकी चैन के बाद रजनीकांत एशिया में दूसरे सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेता भी हैं। उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म शिवाजी के लिए उन्होंने 26 करोड़ रुपये की भारी फीस ली थी जो की सन 2007 में आई थी।

29- उनकी बड़ी बेटी ऐश्वर्या की शादी अभिनेता धनुष से हुई है। उनकी छोटी बेटी सौंदर्या की शादी अभिनेता और व्यवसायी विशगन वनंगमुडी से हुई है।

30- रजनीकांत ने जब अपना ट्वीटर अकाउंट बनाया, तो 24 घंटो में ही उनके फ़ोलोवार्स की संख्या 2,10,000 हो गई।

यह भी पढ़ें ; मानव मस्तिष्क के बारे में अद्भुत रोचक तथ्य

Rajinikanth Unknown Facts In Hindi

31- रजनीकांत की दुनिया भर में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। अकेले ट्विटर पर, सुपरस्टार के आज

SuperStar Rajinikanth
Image Source

तक दुनिया भर में 6.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

32- एक्टिंग सीखने के दौरान ही रजनीकांत ने तमिल भी सीखी।

33- फिल्मों में आने से पहले रजनीकांत ने अभिनय की शुरुआत कन्नड़ नाटकों से की थी। इन्होंने दुर्योधन की भूमिका निभाई थी, जिससे ये बहुत पॉपुलर हुए थे।

34- कई नकारात्मक भूमिकाएँ और किरदार निभाने के बाद, उनकी पहली सकारात्मक भूमिका एसपी मुथुरमन की भुवना ओरु केलविकुरी में थी। इसके बाद उन्होंने निर्देशक मुथुरमन के साथ 25 फिल्मों में काम किया।

35- रजनीकांत अब तक 160 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।

36- आज रजनीकांत जितना अमाउंट बोलते हैं वो प्रोड्यूसर को देना होता है, लेकिन बात उस समय की है जब वो सुपरस्टार नहीं थे, तब साइनिंग अमाउंट का कुछ हिस्सा एडवांस में मांगने पर एक प्रोड्यूसर ने उन्हें ताना मारकर फिल्म से निकाल दिया था।

37- ‘शिवाजी’ इनकी पहली फिल्म है जो यूके और साउथ अफ्रीका में बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर थी।

38- हर साल उनके जन्मदिन पर उनके फैन क्लब रक्तदान, नेत्रदान शिविर का आयोजन करते हैं और गरीबों के लिए भोजन भी वितरित करते हैं।

39- रजनीकांत हिंदू धर्म के अनुयायी और आध्यात्मिकता के प्रबल आस्तिक हैं। वह योग और ध्यान का अभ्यास भी करते हैं।

40- अपने 44 साल के करियर में रजनीकांत ने कभी भी कोई ब्रांड प्रमोशन नहीं किया।

41- रजनीकांत अपने दोस्त अमिताभ बच्चन को तीन सलाह देते हैं ; कसरत करो, व्यस्त रहो और राजनीति में मत घुसो !

यह भी पढ़ें ; आचार्य चाणक्य के जीवन से जुड़े कुछ अनसुने रोचक तथ्य

‘रजनीकांत के बारे में अनकही रोचक बातें ! Rajinikanth Unknown Facts In Hindi’ आपको कैसे लगे Comments द्वारा अवश्य बतायें। यदि आपका कोई सुझाव है या इस विषय पर आप कुछ और कहना चाहें तो आपका स्वागत हैं। कृपया Share करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe जरूर करें. धन्यवाद

यह भी पढ़ें ; असफलता से सफलता की दस कहानियां जो आपको सफलता की प्रेरणा देंगीं। 

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *