भगवद गीता सार हिंदी / अंग्रेजी में Bhagavad Gita Summary in Hindi & English

Bhagavad Gita Summary

श्रीमद्भागवत गीता वेदों और उपनिषदों का सार है। यह एक सार्वभौमिक ग्रंथ है। इस कृष्ण द्वारा दिए गए उपदेशों ने वर्षों से कई महान विचारकों को प्रभावित किया है। आइये जानते हैं Bhagavad Gita Summary in Hindi & English

Shrimad Bhagwat Gita is the essence of Vedas and Upanishads. This is a universal book. The teachings given by this Krishna have influenced many great thinkers over the years. Let’s know Bhagavad Gita Summary in Hindi & English

दोस्तों, भगवद्‍गीता एक पवित्र ग्रन्थ है लेकिन प्रेरणादायक हिंदी किताबो की श्रृंखला में मैं इसे सबसे ऊपर रखता हूँ। श्रीमद्‍भगवद्‍गीता सबसे ज्यादा पढ़े वाली पुस्तक है। यह एक सम्पूर्ण ग्रन्थ है। यह पुस्तक श्रीकृष्ण और उनके प्रिय मित्र अर्जुन के बीच एक वार्तालाप है।  यह पुस्तक मानव जीवन का सार है जिसमें मनुष्य के हर सवाल का जवाब मिलता हैं। यह पुस्तक जीवन में आने वाली कठिनाइयों, परेशनियों,  जीवन में उथलपुथल, लक्ष्य से भटकाव आदि का समाधान है। इस पुस्तक के पढ़ने से जीवन जीने की एक नई दिशा मिलती है। आप इस पुस्तक को अवश्य पढ़ें ;

Motivational Hindi Books
सम्पूर्ण श्रीमद्‍भगवद्‍गीता (Shrimad Bhagwat Geeta – Hindi Book)

Shrimad Bhagwat Geeta Buy Online Now (In Hindi)

Shrimad Bhagwat Geeta Buy Online Now (In English)

भगवद गीता सार हिंदी / अंग्रेजी में Bhagavad Gita Summary in Hindi & English

क्यों व्यर्थ की चिंता करते हो?
Why do you worry without cause?

किससे व्यर्थ डरते हो?
Whom do you fear without reason?

कौन तुम्हें मार सकता है?
Who can kill you?

आत्मा ना पैदा होती है, न मरती है।
The soul is neither born, nor does it die.

जो हुआ, वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है, जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा। 
Whatever happened, happened for the good; whatever is happening, is happening for the good; whatever will happen, will also happen for the good only. 

तुम भूत का पश्चाताप न करो। भविष्य की चिन्ता न करो। वर्तमान चल रहा है।
You need not have any regrets for the past. You need not worry for the future. The present is happening.

यह भी पढ़ें : यह 10 प्रेरणादायक किताबें जीवन बदल देंगी ! 10 Motivational Hindi Books For Success In Life

तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो? 
What did you lose that you cry about?

तुम क्या लाए थे, जो तुमने खो दिया? 
What did you bring with you, which you think you have lost?

तुमने क्या पैदा किया था, जो नाश हो गया? 
What did you produce, which you think got destroyed?

न तुम कुछ लेकर आए, जो लिया यहीं से लिया। जो दिया, यहीं पर दिया। जो लिया, इसी (भगवान) से लिया। जो दिया, इसी को दिया।
You did not bring anything – whatever you have, you received from here. Whatever you have given, you have given only here. Whatever you took, you took from God. Whatever you gave, you gave to him.

खाली हाथ आए और खाली हाथ चले जाओगे।
You came empty handed, you will leave empty handed.

जो आज तुम्हारा है, कल और किसी का था, परसों किसी और का होगा।
What is yours today, belonged to someone else yesterday, and will belong to someone else the day after tomorrow.

तुम इसे अपना समझ कर मग्न हो रहे हो। बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दु:खों का कारण है।
You are mistakenly enjoying the thought that this is yours. It is this false happiness that is the cause of your sorrows.

परिवर्तन संसार का नियम है।
Change is the law of the universe.

जिसे तुम मृत्यु समझते हो, वही तो जीवन है।
What you think of as death, is indeed life.

एक क्षण में तुम करोड़ों के स्वामी बन जाते हो, दूसरे ही क्षण में तुम दरिद्र हो जाते हो।
In one instance you can be a millionaire, and in the other instance you can be steeped in poverty.

मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया, मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है, तुम सबके हो।
Yours and mine, big and small – erase these ideas from your mind. Then everything is yours and you belong to everyone.

न यह शरीर तुम्हारा है, न तुम शरीर के हो।
This body is not yours, neither are you of the body.

यह अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी, आकाश से बना है और इसी में मिल जायेगा। परन्तु आत्मा स्थिर है – फिर तुम क्या हो?
The body is made of fire, water, air, earth and ether, and will disappear into these elements. But the soul is permanent – so who are you?

तुम अपने आपको भगवान को अर्पित करो। यही सबसे उत्तम सहारा है। जो इसके सहारे को जानता है वह भय, चिन्ता, शोक से सर्वदा मुक्त है।
Dedicate your being to God. He is the one to be ultimately relied upon. Those who know of his support are forever free from fear, worry and sorrow.

जो कुछ भी तू करता है, उसे भगवान को अर्पण करता चल। ऐसा करने से सदा जीवन-मुक्त का आनंन्द अनुभव करेगा।
Whatever you do, do it as a dedication to God. This will bring you the tremendous experience of joy and life-freedom forever.


Also Read ;

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *