महाराणा प्रताप के प्रेरणादायक अनमोल विचार : Maharana Pratap Quotes In Hindi

Maharana Pratap Quotes

महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया उदयपुर, मेवाड़ में सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे, जो अपनी वीरता, जीवन-गाथा, साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम और दृढ प्रण के लिये आज भी लोगों के दिलों में जिन्दा हैं। देश के महान सपूत और वीर योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। आइये जानते है महाराणा प्रताप के प्रेरणादायक अनमोल विचारों को Maharana Pratap Quotes और उनसे प्रेरणा लेते हैं।

महाराणा प्रताप के अनमोल विचार
Maharana Pratap Quotes In Hindi

 

1 – प्रत्येक मनुष्य का गौरव एवं आत्मसम्मान उसकी सबसे बड़ी कमाई होती है। अतः सदा इनकी रक्षा करनी चाहिए।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap

2 – सम्मानहीन मनुष्य एक मृत व्यक्ति के सामान होता है।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap

3 – जो मनुष्य अपने कतर्व्य और इस सृष्टि के कल्याण के लिए सदैव प्रयत्नरत रहता है, उस मनुष्य को युग युगांतर तक स्मरण रखा जाता है।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap Quotes

4 – अपने देश का गौरव, अपनी मान- मर्यादा और आत्मसम्मान से बढ़कर किसी चीज़ को कीमती नहीं समझना चाहियें।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap

5 – मातृभूमि और अपनी माँ मे तुलना करना और अन्तर समझना निर्बल और मुर्खो का काम है।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap

6 – समय बहुत बलवान होता है। यह एक राजा को भी घास की रोटियां खिला सकता है।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap Quotes

7 – जब तक तुम्हें तुम्हारी मंजिल नहीं मिल जाती, तब तक परिश्रम करते रहो।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap

8 – यदि मनुष्य का इरादा नेक और मजबूत होता है, तो मनुष्य कि पराजय नही विजय होती है।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap

9 – यह संसार कर्मवीरो की ही सुनता है। अतः अपने कर्म के मार्ग पर अडिग और प्रशस्त रहो।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap Quotes

10 – अपने अच्छे समय में अपने कर्म को इतना विश्वासपात्र बना लो, जिससे बुरे वक्त में भी कर्म द्वारा आप बुरे समय को भी अच्छा समय बना लो।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap

11 – अन्याय एवं अधर्म का विनाश करना पूरे मानव जाति का कतर्व्य है।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap

12 – सत्य, परिश्रम और धर्ये सुखमय जीवन के साधन है। परन्तु अन्याय के प्रतिकार के लिए हिंसा भी उतनी ही जरूरी है।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap

13 – भले ही हल्दीघाटी के युध्द ने मेरा सर्वस्व छीन लिया हो, परन्तु मेरे गौरव और शान को बढा दिया।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap Quotes

14 – जो मनुष्य विकट से विकट परिश्थितियों में भी झुकते नहीं है, हार नहीं मानते, वह हार कर भी जीत जाते हैं।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap

15 – एक शासक का पहला कर्तव्य अपने राज्य का गौरव और सम्मान बचाने का होता है।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap

महाराणा प्रताप के बारे में 31 रोचक तथ्य | Interesting Facts about Maharana Pratap

16 – शत्रु भी सफल और शौर्यवान व्यक्ति के ही होते है।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap

17 – जो सुख मे अतिप्रसन्न और विपत्ति सेडर कर झुक जाते है, उन्हे ना ही सफलता मिलती है और न ही इतिहास मे जगह।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap Quotes

18 – यदि सर्प से प्रेम रखोगे तोभी वो अपने स्वाभाव के अनुसार डसेगा ही।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap

19 – अपनो से बडो के आगे झुक कर समस्त संसार को झुकाया जा सकता है।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap

20 – नित्य, अपने लक्ष्य, परिश्रम और आत्मशक्ति को याद करने पर सफलता का मार्ग सरल हो जाता है।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap

21 – अपनी कीमती जीवन को सुख और आराम कि जिन्दगी बनाकर नष्ट करने से बेहतर है कि इसे अपने राष्ट्र कि सेवा में लगा दो।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap

22 – कष्ट, विपत्ति और संकट हमारे जीवन को मज़बूत और अनुभवी बनाते हैं। इनसे घबराना या दूर भागना नहीं चाहियें बल्कि धैर्य और प्रसन्तापूर्वक इनका सामना करना चाहियें।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap

23 – अपने और अपने परिवार के अलावा जो अपने राष्ट्र के बारे मे सोचे वही सच्चा नागरिक होता है।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap

24 – मनुष्य अपने कठीन परिश्रम और कष्टो से ही अपने नाम को अमर कर सकता है।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap

25 – जो दृढ़ राखे धर्म को तिही राखे करतार जो इण धर्म रो पालन करे वो हे मेवाड़ी सरदार।

– महाराणा प्रताप / Maharana Pratap

यह भी पढ़ें ;

छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक उद्धरण

स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी कोट्स

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार

शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार

“महाराणा प्रताप के प्रेरणादायक अनमोल विचार : Maharana Pratap Quotes In Hindi” ने आपको  कितना इंस्पायर्ड किया , मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *