Maa Shayari : माँ को समर्पित शायरी | Mothers Day Shayari Hindi

Maa Shayari

माँ को समर्पित शायरी Maa Shayari In Hindi : Mothers Day Shayari In Hindi Font, Best Shayari  Mothers Day Status Wishes Shayari – माँ पर दो लाइन शायरी – माँ पर शायरी हिंदी में, माँ की ममता पर शायरी

Contents

Maa Shayari : माँ को समर्पित शायरी | Mothers Day Shayari Hindi

जब कोई भी दवा असर ना करे,
तब वो नजर उतारती है …..
वो माँ है कहाँ हार मानती है !

उसके रहते ज़िन्दगी में कोई गम नहीं होता,
भले ही धोखा दे दे औलाद अपनी,
पर माँ का प्यार उनके लिए कम नहीं होता !

यों तो मैंने बुलंदियों के
हर निशान को छुआ,
पर जब गोद में उठाया था माँ ने
तभी मेने आसमान छुआ !

अभी ज़िंदा है माँ मेरी
मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं घर से जब निकलता हूँ
दुआ भी साथ चलती है !

भले ही बदल जाये यह दुनियाँ
पर वो साथ चलती है
माँ तो आखिर माँ है
वो कभी नहीं बदलती है !

माँ की हर दुआ ज़िन्दगी बना देती है,
खुद रो कर भी तुम्हें हंसा देती है,
कभी भूले से भी माँ को मत रुलाना,
क्योंकि यह छोटी से गलती भी,
पूरा अर्श हिला देती है ……!!

पूछता है जब कोई मुझसे कि
दुनिया में अब मुहब्बत बची है कहाँ ?
बस मुस्कुरा देता हूँ मैं
और याद आ जाती है “माँ” !

माँ की दुआयों में इतना असर है
मेरे सोये भाग्य जगा देती है
मिट जाते हैं दुःख दर्द सारे
जब माँ सर पर हाथ लगा देती है।

माँ तो जन्नत का फूल है
प्यार करना उसका उसूल है
दुनियां की मोहब्बत फिजूल है
माँ की हर दुआ कबूल है
माँ को नाराज़ करना तेरी भूल है
माँ के क़दमों के मिट्टी
जन्नत की धुल है !

सर पर जो हाथ फेरे
तो हिम्मत मिल जाये …
माँ एक बार मुस्कुरा दे
तो जन्नत मिल जाये !

Maa Shayari : माँ पर दो लाइन शायरी

हालात बुरे थे मगर, अमीर बनाकर रखती थी,
हम गरीब थे, ये बस हमारी माँ जानती थी…!

बिना बताये हर बात जान लेती है ! वो माँ है मेरी,
मुस्कुराने पर भी छिपे गम को पहचान लेती है।

लबों पर उसके कोई बद्दुआ नहीं होती,
मेरी माँ है वो जो मुझसे खफा नहीं होती !

चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी पर माँ देखी है !

ना जाने क्यों कुछ लोग इस बात से अनजान हैं,
छोड़ देते हैं माँ बाप को बुढ़ापे में जो वरदान हैं !

कितने भी बुरे हालात हों, वो तस्वीर बदल देती है,
माँ की हर दुआ ओलाद की तक़दीर बदल देती है।

‘माँ’ की एक आदत भगवान से बहुत मिलती है,
मेरी गलती होने पर वो भी मुझे माफ़ कर देती है।

कहीं नहीं मिलता इतना सुकून जहाँन में,
बेशुमार सुकून मिलता है मां के प्यार में !

मैं रोया परदेस में भीगा माँ का प्यार,
दुख ने दुख से बातें की बिन चिट्ठी बिन तार!

हजारों गम सही फिर भी ख़ुशी से फूल जाता हूँ,
जब हंसती है मेरी माँ तो मैं हर गम भूल जाता हूँ !

Maa Shayari : (माँ पर शायरी) Best Shayari On Mothers Day In Hindi – माँ की ममता पर शायरी

मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ !

मुझे मालूम है मां की दुआएं साथ चलती हैं,
सफ़र की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा है !

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई
मैं घर में सब से छोटा था मिरे हिस्से में माँ आई !

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है !

एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई ‘ताबिश’
मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है !

बहुत बैचेन हो जाता है जब दिल मेरा
पर्स में रखी माँ की तस्बीर देख लेता हूँ।

कोई दुआ असर नहीं करती,
जब तक वो हम पर नजर नहीं करती,
हम उसकी खबर रखे न रखे,
वो कभी हमें बेखबर नहीं करती।

बच्चे फ़रेब खा के चटाई पे सो गए,
इक माँ उबालती रही पत्थर तमाम रात!

आज भी नींद न आए तो वो लोरियां सुनाती है,
बस फर्क इतना है की अब वो यादों में आती है !

कल अपने-आप को देखा था माँ की आँखों में
ये वो आईना है जो हमें बूढ़ा नहीं बताता कभी

नींद भी भला इन आँखों में कहाँ आती है,
एक अर्से से मैंने अपनी माँ को नहीं देखा।

जन्नत का हर एक लम्हा दीदार किया था,
जब माँ ने गोद मे उठाकर प्यार किया था!

लाख छुपाता हूँ, जब परेशानियां जकड़ लेती हैं
माँ आखिर माँ है मेरी खामोशियों को पढ़ लेती है।

बालाएं आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती हैं,
मेरी माँ की दुआएं भी कितना असर रखती हैं।

ना जाने क्या था माँ की उस फूँक में
हर चोट ठीक हो जाया करती थी
माँ की हल्की सी एक चपत ज़मीन को
सारा दर्द ही गायब कर दिया करती थी

Best Maa Shayari in Hindi

माँ होती है ‘गुरु माँ’

माँ होती है पहली गुरू बच्चे की,
जो देती है उसे सीख सारी !
किताबी ज्ञान से भी पहले,
देती ज्ञान सिखाती दुनिया-दारी !!

प्यार दुलार के साथ-साथ,
देती जीवन के प्रति व्यवाहरिक ज्ञान !
जिसे पाकर हर बच्चा,
पाता अपने जीवन में एक मुकाम !!

विद्यालय की शिक्षा से मिलता,
केवल किताबी ज्ञान !
माँ बातो ही बातों में समझा देती,
जीवन के सार का सरल विज्ञान !!

किताबों और विद्यालयों के बिना,
जो सिखाती है जीने का सलीका !
उसके अनुभव के आगे,
हर ज्ञान है फीका !!

एक पारखी नजर होती है,
हर माँ के पास !
जिससे पहचान लेती है,
अपने बच्चे की खूबी ख़ास !!

Maa Shayari : Mothers Day Status Wishes – माँ पर शायरी हिंदी में

बेहद मीठा कोमल होता है, मां के प्यार से ज्यादा कुछ अनमोल नहीं होता है।
!! हैप्पी मदर्स डे !!

माँ बाप का दिल जीत लो कामियाब हो जाओगे
वरना सारी दुनियाँ जीतकर भी हार जाओगे।

रुके तो चांद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है,
वो माँ है जो धूप में भी लगे छांव जैसी है !
हैप्पी मदर्स डे

माँ दुनियां की वो हस्ती है ……..
जिसके क़दमों में जन्नत बसती है !
हैप्पी मदर्स डे !!

आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद आता है मुझे
जब रोटी खिलाने के लिए मेरे पीछे भागती थी माँ !

मैं करता रहा सैर जन्नत की रात भर
आँख खुली तो देखा, सर माँ के क़दमों में था।
हैप्पी मदर्स डे !!

मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए कि मां के साथ रहते हैं हम!
हैप्पी मदर्स डे!!

Maa Sad Shayari

उस भगवान से बस इतना मांगता है ; ‘माँ’ के बिना कोई घर न हो और कोई ‘माँ’ किसी घर से बेघर न हो।

ना जाने कितने दुःख तकलीफें झेल जाती है माँ,
बस अपनी ओलाद की तकलीफ से टूट जाती है माँ !

Read More …. माँ पर कहे गए अनमोल विचार और शायरी Happy Mothers Day Quotes & Shayari In Hindi >

‘Maa Shayari : माँ को समर्पित शायरी | Mothers Day Shayari Hindi’ आपको कैसी लगीं अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यह भी पढ़ें ;

पिता पर कहे गए अनमोल विचार ~ Fathers Day Quotes, Status & Shayari In Hindi

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *