माँ पर कहे गए अनमोल विचार और शायरी Happy Mothers Day Quotes & Shayari In Hindi

Mothers Day Quotes Shayari

Happy Mothers Day Quotes & Shayari – माँ पर कहे गए 51 महान अनमोल वचन Happy Mothers Day Quotes In Hindi, माँ पर कहे गए सुविचार हिंदी में – Happy Mothers Day Shayari, Maa Par Heart Touching  Shayari, Hindi Suvichar / Hindi Quotes  For Mother.

बहुत ही छोटा सा शब्द है ‘माँ’ पर इस शब्द में  स्नेह हैं भावनाये है और शक्ति है। ईश्वर की सबसे शानदार और मजबूत रचना है माँ प्यार, तपस्या और त्याग की मूरत है माँ। आप अपनी माँ से कितना भी प्यार करें पर माँ का प्यार 9 महीने ज्यादा ही होता है।

भगवान हर जगह नहीं पहुंच सकते तो उसने माँ को बनाया। वैसे तो हमें इस दुनिया में लाने वाली माँ के प्रति सम्मान के लिए कोई खास दिन की जरूरत नहीं है पर माँ के प्रति अपनी भावनाये प्रकट करने के लिए  मातृ दिवस (Mothers Day) मां को सम्मान देने वाले दिन के रूप में मनाया जाता है। आइये जानते हैं माँ पर कहे गए कुछ अनमोल विचार और शायरी –

Contents

माँ पर कहे गए अनमोल विचार और शायरी

Happy Mothers Day Quotes & Shayari –

Happy Mothers Day Best Quotes Hindi
Best Quotes of Mothers Day In Hindi – Maa Per Anmol Vichar

Mothers Day Best Quotes – माँ पर कहे गए सुविचार हिंदी में

माँ पहली दोस्त होती है। माँ सबसे अच्छी दोस्त होती है। माँ हमेशा दोस्त रहती है।

जब एक रोटी के चार टुकड़े होते हैं और खाने वाले पांच तो ‘मुझे भूख नहीं है’ ऐसा कहने वाली होती हैं माँ।

माँ के अपने बच्चे के प्रति प्यार और त्याग की कोई गणना नहीं कर सकता।

माँ उस फूल की तरह है जो पूरे परिवार को महकाती है।

माँ‬ तो माँ है, ‪माँ‬ का ‪दर्जा‬ ‪सर्वोच्च‬ ‪हैं‬।

एक माँ होती है जो सभी की जगह ले सकती है पर माँ की जगह कोई नहीं ले सकता

माँ एक ऐसा निर्मल संगीत है जो सब के दिल में उतर जाता है।

एक माँ ही है जिसमे सबसे ज्यादा दर्द सहने की शक्ति होती है।

अगर प्यार एक फूल है तो मेरी माँ पूरा बगीचा है।

जब आप अपनी माँ को देखते हैं, तो आप उस शुद्धतम प्रेम को देख रहे हैं जिसे आप कभी भी जान पाएंगे।

माँ उस इंद्रधनुष की तरह है जिसमे सभी रंग समाये हुए हैं।

एक माँ का प्यार ही सब कुछ होता है। यह वही है जो एक बच्चे को इस दुनिया में लाती है। यह वही है जो उनके पूरे अस्तित्व को ढालती है। जब भी एक माँ अपने बच्चे को खतरे में देखती है, तो वह सचमुच कुछ भी करने में सक्षम हो जाती है। एक माँ का प्यार मनुष्य के लिए सबसे मजबूत ऊर्जा है।

“अपने बच्चे का पहला गुरु माँ ही होती है।”

“माँ से ही प्यार की शुरुआत है और माँ से ही अंत।”

“दुनिया के लिए आप एक माँ हो पर अपने परिवार के लिए आप पूरी दुनिया हो।”

“भले ही माँ पढ़ी लिखी न हो, पर इस संसार का दुर्लभ ज्ञान हमें माँ से ही मिलता है।”

“भगवान के दिल की सबसे प्यारी रचना एक माँ का दिल है।”

“माँ के हृदय में अपने बच्चे की किलकारियां संगीत की तरह बजती हैं।”

“स्वीकृति, सहनशीलता, बहादुरी, करुणा। ये वो चीजें हैं जो मेरी माँ ने मुझे सिखाई हैं।”

“माता के समान कोई गुरु नहीं है।”

Happy Mothers Day Best Shayari – माँ पर कही गई शायरी हिंदी में

Happy Mothers Day Best Shayari In Hindi

 

“नींद अपनी भुलाकर हमको सुलाया,
अपने आंसूयों को आँखों में छिपाकर हमको हंसाया,
देना न देना ईश्वर की किस तस्वीर को,
ईश्वर भी कहता है माँ जिसको।”

“प्यार को निराकार से साकार होने का मन हुआ,
तो इस धरती पर माँ का सृजन हुआ।”

“मंज़िल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी और फ़िक्र बहुत हैं,
मार डालता ये जहान कब का हमें,
पर मेरी माँ की दुआओं में असर बहुत है।”

“सैकड़ों फूल चाहियें माला बनाने के लिए,
कई दीपक चाहियें आरती सजाने के लिए,
अनगिनत बूँद चाहियें सागर बनाने के लिए,
सिर्फ एक माँ ही काफी है,
हमारी ज़िन्दगी स्वर्ग बनाने के लिए।”

“एक मुद्दत हो गई मेरी माँ नहीं सोई ,
एक बार मैंने कहा था की डर लगता है मुझे।”

“मेरे पास जो भी शोहरत है वो मेरी माँ की बदौलत है,
ऐ खुदा और क्या देगा तू मुझे,
मेरी माँ मेरे लिए सबसे बड़ी दौलत है।”

“जिस बेटे का पहला शब्द बोलने पर ख़ुशी से चिल्ला उठी थी माँ ………
आज उसी बेटे के एक शब्द पर खामोश हो जाती है वो माँ।”

“दुनिया की सबसे अमूल्य चीज़ क्या होती है,
पूरी दुनिया कहती है की वो ‘जान’ होती है,
पर मेरी जान जिसमें बसी है वो,
इश्वर का सबसे शानदार सृजन माँ होती है ।”

“बड़ी इबादत से पूछा मैंने उस खुदा से स्वर्ग का पता,
तो अपनी गोद से उतारकर खुदा ने माँ की बाहों में सुला दिया।”

“एक अच्छी माँ हर औलाद के पास होती है पर
एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती।”

“माँ से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ,
माँ से बड़ा कोई अर्थ हो तो बताओ।”

“मैं रात भर स्वर्ग की सैर करता रहा यारों,
सुबह आँख खुली तो देखा ……सर माँ के क़दमों में था।”

“माँ जब भी दुआएं मेरे नाम करती है….
रास्ते की हर ठोकरें मुझे सलाम करती हैं।”

“मांगने पर जहाँ, हर मन्नत पूरी होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।”

“मेरी माँ भी कितनी अनपढ़ है,
मैं रोटी एक मांगता हूँ वो दो दे देती है।”

“सहनशीलता पत्थर सी और दिल है मोम सा
मेरी माँ ना जाने किस मिट्टी की बनी है।”

“माँ की दुआएँ ज़िन्दगी बना देंगी,
खुद रोएगी पर तुम्हें हंसा देगी।
कभी ना रुलाना अपनी माँ को,
ये गलती पूरा अर्श हिला देगी।”

यह भी पढ़ें –

माँ सबसे बड़ी अच्छाई ; माँ पर कविता

Maa Shayari : माँ को समर्पित शायरी

मां पर मुनव्वर राना की मशहूर शायरी

पिता पर कहे गए अनमोल विचार ~ Fathers Day Quotes, Status & Shayari In Hindi

‘माँ पर कहे गए अनमोल विचार | Happy Mothers Day Quotes & Shayari’ आपको कैसी लगीं अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप भी माँ के बारे में कुछ कहना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें।

यदि आप किसी भी बात के बारे में, किसी भी प्रॉब्लम के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करके बतायें मैं उस बारे में आर्टिकल जरूर लिखूंगा।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

9 Replies to “माँ पर कहे गए अनमोल विचार और शायरी Happy Mothers Day Quotes & Shayari In Hindi

  1. माँ से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ,
    माँ से बड़ा कोई अर्थ हो तो बताओ।

    all the best quotes I ever see

    Thanks

  2. लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती,
    बस एक माँ है जो कभी खफ़ा नहीं होती।

  3. मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुड़गांव मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान

  4. मॉ बस यही सबसेे बडा शब्‍द नही है माॅॅ की तारिफ मेेंं सभी शब्‍द फिके है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *