‘हार-जीत’ पर कहे गए अनमोल विचार और शायरी ~ Haar Jeet Quotes in Hindi ~ Haar Jeet Shayari

Haar Jeet Quotes in Hindi

‘हार-जीत’ पर कहे गए अनमोल विचार और शायरी (Haar Jeet Quotes in Hindi, Haar Jeet Shayari in Hindi – Winning Quotes In Hindi, Victory Quotes In Hindi, Winners And Losers Quotes In Hindi) ‘हार-जीत’ पर कहे गए शेर – शायरी

Contents

‘हार-जीत’ पर कहे गए अनमोल विचार, शेर और शायरी ~ Haar Jeet Quotes in Hindi – Haar Jeet Shayari

हमेशा जीतना भी ठीक नहीं है और हमेशा हारना भी ठीक नहीं है। जीत और हार दोनो में बैलेंस बना कर रखेंगे, तो ही आप खुश रह पाएंगे।

कोई भी इंसान हारने के लिए जन्म नहीं लेता है। खुद को साबित करें, बिना डरे।

आपको ताकत जीतने से नहीं मिलती बल्कि यह कठिनाई का सामना संघर्ष के साथ करने से आती है। आप जो कुछ भी करते हैं वह आपको अगले स्तर के लिए तैयार करता है।

आपको हर मुश्किल का सामना मुस्कुराकर करना आता है, इसलिए हमें अपनी हार को भी जीत में बदलना आता है।

आप हारते हैं या जीतते हैं यह आपकी सोच पर निर्भर करता है, मान लें तो हार है लेकिन ठान लें तो जीत होगी।

जीवन एक दौड़ है, जीतता वो नहीं है जो तेज़ दौड़ता है, बल्कि विजेता वो हैं जो दौड़ते रहते हैं और हमेशा चलते रहते हैं।

जब तक आप अपनी हार स्वीकार नहीं करते तब तक आपको कोई भी हरा नहीं सकता।

खेल में हार जीत चलती है, पर अफसोस वो करते हैं जिनका खेल ख़त्म हो गया है।

हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं।

बुद्धिमान वो नहीं हैं जो हमेशा जीतता है, बल्कि बुद्धिमान वह है जो जानता है कि कहां हारना है।

सकारात्मक सोच पर महापुरुषों द्वारा अनमोल विचार

हार जीत पर भावुक करते विचार

हारना जरूरी है जब लड़ाई अपनों से हो, पर जीतना जरूरी है जब लड़ाई खुद से हो।

अक्सर हम हार जाते हैं किसी को जिताने के खातिर, लेकिन इस हार में भी हमारी जीत छुपी होती है।

यदि आप किसी को धोखा देकर जीत जाते हैं तो यह आपकी जीत, हार से भी कहीं ज्यादा बुरी होगी।

जो आपकी खुशी के लिए हार मान ले, उससे आप कभी नहीं जीत सकते।

हमेशा जीतना ही जरूरी नहीं, कुछ चीज़े आपके हारने से बेहतर होती हैं।

रिश्तों में हार जीत नहीं होती, खुद को हार कर ही रिश्ते जीते जाते हैं।

खेल जीतना अच्छा है; लेकिन लोगों का दिल जीतना भी जरूरी है।

35+ लव इमोशनल कोट्स हिंदी में

दोस्ती पर शानदार शायरी हिंदी में

Haar Jeet Motivatioanl Status Quotes In Hindi

जीत का मजा तब आता है जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हों।

लक्ष्य को हासिल करना हो तो खून में उबाल चाहिए
सफर की हर कठिनाई को दूर करने का जूनून चाहिए,
जीत मिल जाएगी आपको एक दिन,
बस इरादों में जीत के गूँज चाहियें।

विजेता वो नहीं बनते जो कभी हारते नहीं हैं बल्कि वो बनते हैं जो कभी हार मानते नहीं है।

कभी आप जीतते हैं और कभी-कभी आप सीखते हैं।

आप जब तक हार नहीं सकते जब तक आप हार मान ना लें।

चैंपियंस वो नहीं होते जो हमेशा जीतते हैं, बल्कि वो होते हैं जो जीतने से भी ज्यादा इससे सीखना – महारत हासिल करने के रास्ते का हिस्सा है।

भले ही तकलीफ हो बड़ी राह में,
पर खुद से यह वादा रखें, हिम्मत रखें,
मज़बूत अपना इरादा रखें।
मिले जायेगी जीत एक दिन, बस
कोशिश कोशिश से ज्यादा करें।

हार के बाद ही जीत है।

हार पर रोने के बजाए क्यों न जीतने के लिए फिर से कोशिश की जाये।

आप हारे या जीते उससे ज्यादा मायने रखता है की आपने खेल कैसा खेला। आपने कितनी कोशिश की।

प्रेरणादायक हिन्दी शायरी !! Motivational Shayari | Inspirational Shayari

सक्सेस पर 21 फेमस कोट्स

कर्म की प्रधानता और सिद्धांतों पर अनमोल सुविचार

‘हार-जीत’ पर शायरी  Haar Jeet Shayari In Hindi

आप हर बार हारें इसमें कोई गमी तो नहीं,
बस सोचें आपकी कोशिश में कोई कमी तो नहीं।

जुगनुओं ने फिर अंधेरे से लड़ाई जीत ली,
चाँद सूरज घर के रोशन दान में रखे रहे।

हार कर भी जो हारते नहीं, अपने उत्साह को जो मारते नहीं,
जीत उन्हीं की होती है एक दिन, जो मुसीबत से डरना जानते नहीं।

जीतूंगा एक दिन खुद से यह वादा करो,
जितना सोचते हो, कोशिश उससे ज्यादा करो,
भले ही रूठे तक़दीर, पर हिम्मत न टूटे
बस मज़बूत अपना इरादा रखो।

कभी भी तकदीर की दी हुई न भीख ले,
हार जीत हैं, यदि हम इससे कुछ सीख ले !

तेरे गिरने में तेरी हार नहीं,
तू आदमी है अवतार नहीं,
गिर, उठ, चल और फिर भाग,
क्योंकि जीत संछिप्त है,
इसका कोई सार नहीं।

प्रेरणादायक हिन्दी शायरी !! Motivational Shayari | Inspirational Shayari

‘हार-जीत’ पर कहे गए शेर

जीत कर जश्न मनाना तो हुई आम सी बात
हार कर भी तो कभी जश्न मनाओ साहब
– नदीम सिरसीवी

मैं तो बाज़ी हार कर बे-फ़िक्र हो कर चल दिया,
जीतने वालों को चसका लग गया अच्छा नहीं !
– वफ़ा सिद्दीक़ी

बर्बादियों का सोग मनाना फ़ुज़ूल था
बर्बादियों का जश्न मनाता चला गया
– साहिर लुधियानवी

सूरज से जंग जीतने निकले थे बेवक़ूफ़,
सारे सिपाही मोम के थे घुल के आ गए !
– राहत इंदौरी

मैदाँ में हार जीत का यूँ फ़ैसला हुआ,
दुनिया थी उन के साथ हमारा ख़ुदा हुआ !
– जमील मलिक

ऑल टाइम फेमस हिंदी शायरी

‘हार-जीत’ स्टेटस

इंसान का कर्म ही उसे जीत और हार देता है !

इंसान हारना कहाँ जानता है, वो हार से हार कब मानता है !

हार कर भी जो मुस्कुरा देते हैं, वही जीत कर दुनियां को दिखा देते हैं।

आदत तो अच्छी है जीत की साहब, पर कुछ रिश्तों में हार जाना बहेतर होता हे।

तू हार गया तो क्या, तेरा उत्साह क्या कम है,चल उठ, दिखादे दुनियां को तुझमे कितना दम है।

Youtube पर देखें !

गुड लक मैसेज | Good Luck Wishes

“’हार-जीत’ पर कहे गए अनमोल विचार, शेर और शायरी ~ Haar Jeet Shayari – Haar Jeet Quotes in Hindi ” आपको कैसे लगे कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है।  शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *