क्यों लिया भगवान शिव ने हनुमान जी के रूप में रूद्र अवतार की पौराणिक कथा ! ! Rudra Avatar Hanuman Ji Ki Kahani

Rudra Avatar Hanuman Ji Ki Kahani

महावीर हनुमान जी को भगवान शि‍व का रूद्र अवतार माना जाता है। इसके पीछे एक पौराणिक कथा हैं आखिर क्यों भगवान शिव ने लिया था भगवान हनुमान जी रूप में अवतार …Rudra Avatar Hanuman Ji Ki Kahani

Contents

पौराणिक कथा : भगवान शिव के हनुमान जी के रूप में रूद्र अवतार लेने के बारे में ! Rudra Avatar Hanuman Ji Ki Kahani

यह तो हम सभी जानते हैं भगवान शिव भोले भंडारी है वो अपने भक्तों की भक्ति से जल्दी प्रसन हो जाते हैं और उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। शिव अपने भक्तों की रक्षा के लिए हर युग में किसी अवतार में प्रकट होते हैं। माना जाता है की अब तक भगवान शिव ने 12 रूद्र अवतार लिए है जिनमें से भगवान हनुमान के अवतार को श्रेष्ठ माना गया है।

यह भी पढ़ें : भगवान हनुमान के बारे में अद्भुत कथाएं !

शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी का जन्म कैसे हुआ ?

हमारे शास्त्रों में हनुमान जी के जन्म के सम्बन्ध जो बात बताई गई हैं उसके अनुसार राम भक्त श्री महावीर हनुमान जी को भगवान शिव का 11वां अवतार माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी की माँ ने शिव की घोर तपस्या की और शिव जी से उन्हें अपने पुत्र रूप में पाने की कामना की। तब शिव जी ने पवन देव के रूप में अपनी रौद्र शक्ति का अंश यज्ञ कुंडली में अर्पित किया और उसकी शक्ति माता अंजनी के गर्व में प्रविष्ट हो गई तब बजरंगवली हनुमान का जन्म हुआ।

यह भी पढ़ें : शिव पुराण द्वारा बताए गए भोग और मोक्ष प्राप्ति के 10 मार्ग

भगवान शिव के हनुमान जी के रूप में रूद्र अवतार की पौराणिक कथा

शास्त्रों में इस सम्बन्ध में एक पौराणिक कथा के अनुसार भगवान विष्णु ने रावण का वध करने के लिए श्री राम के रूप में जन्म लिया था। भगवान शिव भी रावण वध में विष्णु जी की मदद करना चाहते थे इसलिए उन्होंने हनुमान जी के रूप में जन्म लिया।

यह भी पढ़ें ; हनुमान जी से सीखें ये 8 गुण बदल जायेगी ज़िन्दगी।

Disclaimer: उपरोक्त कथा एवं जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। ZindagiWow.Com किसी तरह से इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

यह भी पढ़ें ;

श्री हनुमान चालीसा अर्थ सहित

श्री रामचरितमानस से जानने योग्य 15 रोचक तथ्य

जानिए क्यों और कैसे मनाई जाती है शिवरात्रि

जानिए क्यों हुआ था समुद्र मंथन – पौराणिक कथा

यदि इसके आलावा आप कोई और जानकारी देना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं जिससे हम सभी लाभ ले सकें।

यह लेख “क्यों लिया भगवान शिव ने हनुमान जी के रूप में रूद्र अवतार की पौराणिक कथा ! ! Rudra Avatar Hanuman Ji Ki Kahani !” आपको कैसा लगा. अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए E-mail Subscribe करें . धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *