गधी के दूध से शुरू किया एक बड़ा बिज़नेस ! पूजा कॉल की ऑर्गेनिक स्टार्टअप ‘Organiko-Beautifying’ से जुड़ी सफलता की कहानी | Pooja Kaul Success Story

Pooja Kaul Success Story

नमस्कार मित्रो आज की अपनी इस सक्सेस स्टोरी की इस श्रंखला में हम आपको बताने जा रहे है कहानी पूजा कौल की ऑर्गेनिक स्टार्टअप से जुड़ी सफलता की Pooja Kaul Success Story (Organiko-Beautifying) | ये एक ऐसा अनोखा स्टार्टअप है जिसके बारे में वृस्तित कहानी इस प्रकार है

Contents

पूजा कॉल की ऑर्गेनिक स्टार्टअप से जुड़ी सफलता की कहानी |

Pooja Kaul Success Story of Organiko

जाने कौन है पूजा कौल

पूजा कौल महाराष्ट्र राज्य  के सोलापुर की निवासी है। उन्होंने अपनी शिक्षा पूर्ण करके घर में रहकर कुछ करने की सोची और सरकारी या प्राइवेट नौकरी करने का विचार त्यागकर अपना कुछ बिज़नेस शुरू करने की ठानी |

जाने गधे के दूध से सम्बन्धित ऑर्गेनिक स्टार्टअप के बारे में

पूजा कौल ने अपना कुछ स्टार्टअप करने के लिए रिसर्च शुरू की और उन्हें अपनी खोज के दौरान गधी के दूध से सम्बन्धित फायदे और उससे जुड़ी एक कथा का पता चला जिसमे मिस्र की रानी क्लियोपेट्रा अपने आप को सुन्दर बनाये रखने के लिए गधी के दूध का प्रयोग करती थी और इसके लिए उस रानी ने 700 गधे नियुक्त कर रखे थे |इससे सम्बन्धित और रिसर्च में उन्हें पता चला कि गधे के दूध में विटामिन सी, ए, बी और ओमेगा 3 जैसे महत्वपूर्ण तत्व होते है जो त्वचा की कोमलता और सुन्दरता बनाये रखने के बहुत आवश्यक होते है। यहीं नही गधे का दूध चेहरे पर होने वाले दागो और पिम्पल्स को भी हटाने में बहुत सहायक होते है। बस यहीं से उन्हें गधे के दूध से बने 100 प्रतिशत शुद्ध प्रोडक्ट बेचने का विचार आया और उन्होंने ओर्गैनिको (Organiko) नाम से अपना स्टार्टअप शुरू कर दिया |

जाने पूजा कौल द्वारा ओर्गैनिको (Organiko) स्टार्टअप शुरू करने की कहानी

पूजा कौल ने अपने ओर्गैनिको (Organiko) स्टार्टअप को शुरू करने के लिए उन किसानो से संर्पक किया जो गधे पालन कार्य करते थे | वैसे तो गधे के दूध की कीमत बाज़ार में लगभग तीन हजार रुपये प्रति लीटर होती है पर पूजा ने उन किसानो से बात की और गधे का दूध दो हजार रुपये लीटर के हिसाब से 10 किसानो से दूध खरीदना शुरू किया और इसके बाद जानकारी जुटाकर उस दूध से साबुन, चारकोल और हनी सोप जैसे ब्यूटी उत्पाद बनाने शुरू किये |

उन्होंने अपने इन उत्पादों को बेचने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमो का सहारा लिया | पूजा ने सबसे पहले 25 से 50 वर्ष की आयु की महिलाओ को अपने उत्पाद बेचने के लिए टारगेट किया क्योंकि इन आयु के बीच में अधिकतर ऐसी महिलाएँ होती है जो खुद को सुंदर बनाने के लिए बहुत पैसा खर्च करती है लेकिन उन्हें सही उत्पाद नहीं मिल पाता है ।

पूजा कभी भी रोज ही सारे गधो का दूध इकठ्ठा नही लेती क्योंकि एक गधे का दूध रोज निकालने से वो कमजोर होने लगता है और कही ना कही उसके बच्चो को भी बराबर पोषण नहीं मिल पाता है । आज के समय में उनके कंपनी के बने प्राकृतिक उत्पादों की डिमांड भारत के साथ दूसरे देशो में भी बहुत है जो लगातार बढ़ती ही जा रही है और उनके ये उत्पाद हजारो रूपए के बिकते है | उन्हें अपने इस स्टार्टअप के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके है |

जाने पूजा कौल द्वारा खुद का व्यापार शुरू करने के लिए सामने आने वाली परेशानी

पूजा कौल के लिए अपने इस स्टार्टअप को चलाना कोई आसान नही था | शुरुआत में लोग इनके स्टार्टअप के आईडिया का मज़ाक बनाते थे | घरवाले भी शुरू में उनका साथ देने के लिए तैयार नही थे | शुरू शुरू में जब वो सुबह दूध लेने जाती थी तो एक महिला होने के कारण असुरक्षा का भाव मन में रहता था | इन सब परेशानियों का उन्होंने डटकर सामना किया और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती चली गई |

 जाने पूजा कौल की भविष्य सम्बन्धित योजना

पूजा कौल अपनी भविष्य सम्बन्धित योजना के तहत पूरे देश से गधा पालक किसानो को अपने व्यापार के साथ जोड़ना चाहती है जिससे वो भी आर्गेनिक के क्षेत्र में कुछ बड़ा कर सके |

यह भी अवश्य पढ़े ;

प्रसिद्ध उद्यमी सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी की सफलता दास्तान

5 हजार रुपये से ब्लाउज सिलाई का व्यवसाय शुरू करने वाली रंजना कुलशेट्टी की कहानी

बंसल क्लासेज कोटा फाउंडर विनोद कुमार बंसल की सफल दास्तान

चंदूभाई वीरानी की सफलता की कहानी

14 वर्ष की आयु में बना World’s Youngest CEO

मोबाइल रिपेयरिंग से लेकर 150 करोड़ के मालिक बनने वाले युवराज अमन सिंह की सफलता की कहानी

उम्मीद है आपको “पूजा कॉल की ऑर्गेनिक स्टार्टअप ‘Organiko-Beautifying’ से जुड़ी सफलता की कहानी | Pooja Kaul Success Story” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

One Reply to “गधी के दूध से शुरू किया एक बड़ा बिज़नेस ! पूजा कॉल की ऑर्गेनिक स्टार्टअप ‘Organiko-Beautifying’ से जुड़ी सफलता की कहानी | Pooja Kaul Success Story”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *