प्यार के बारे में मनोविज्ञान तथ्य हिंदी में ~Psychology Facts About Love In Hindi

Facts About Love Hindi

इस धरती पर एक खूबसूरत शब्द है ‘प्यार। किसी व्यक्ति के लिए मजबूत या निरंतर स्नेह की भावना है प्रेम। वैसे तो प्रेम को कई तरह से परभाषित किया जा सकता है। किसी के लिए परवाह है प्यार, किसी के लिए जूनून है प्यार, कुछ भी हो पर प्यार का मनोवैज्ञानकि आधार होता है। तो आज के इस लेख में आप जानेंगे प्यार के बारे में मनोविज्ञानिक रोचक तथ्य (Psychology Facts About Love In Hindi) तो चलिए जानते हैं प्रेम के बारे में अनोखी बातें ;

Contents

प्यार के बारे में मनोविज्ञान तथ्य हिंदी में ~Psychology Facts About Love In Hindi

प्यार का अर्थ –

प्रेम यानि प्यार एक भावना या इमोशन है। यह एक ऐसी भावना है जो किसी के लिए भी निःस्वार्थ पैदा होती है। प्रेम किसी से भी हो सकता है किसी व्यक्ति से, वस्तु से, किसी जीव से या किसी स्थान से या तक की ईश्वर से भी।

प्रेम शब्द की उत्पत्ति –

प्रेम शब्द की उत्पत्ति संस्कृत की ‘प्री’ धातु से हुई है। संस्कृत में कहा गया है- ‘प्रीणति इति प्रिय:’, अर्थात् जो प्रिय लगता है।

प्यार को दर्शाने के लिए दिल का इस्तेमाल –

प्यार को दर्शाने के लिए दिल के प्रतीक ❤️ का इस्तेमाल 1250 से किया जा रहा है।

पहला प्यार –

दुनिया में हर रोज करीब 30 लाख लोगों को उनके जीवन का पहला प्यार होता है।

प्यार में पड़ने के बाद मन पर काबू नहीं रहता –

कई मामलों में प्यार में पड़ने के बाद व्यक्ति का खुद पर काबू नहीं रहता है। यह के साइकोलॉजिकल इफ्फेक्ट है जो प्यार पर रहने पर काम पर पूरी तरह से फोकस नही कर पाता। व्यक्ति यादों में रहना पसंद करता है।

psychology facts about love in hindi

आप किसी को पसंद करने लगते हैं, यह तय करने में केवल चार मिनट का समय लगता है।

किसी को पसंद करते करते कब प्यार हो जाता है पता ही नहीं चलता।

पहली नज़र का प्यार सच्चा होता है या नहीं वो कुछ दिन बाद ही पता चलता है।

ज्यादातर प्यार की शुरुआत पुरुष ही करते हैं।

प्यार एक नशा है जो कोकीन की तरह ही नशे की लत है।

जो पुरुष सुबह अपने जीवन साथी को चूमते हैं, उनकी उम्र पांच साल अधिक बढ़ जाती है, उनसे जो ऐसा नहीं करते।

कोई भी प्यार भरी बात यदि बाएं कान में कही जाये तो ज्यादा असर डालती है।

आमतौर पर लड़कियों की तुलना में लड़के जल्दी प्यार में पड़ जाते हैं।

psychology facts in hindi about love

आप जिससे ज्यादा प्यार करते हैं उनके पास रहना आप ज्यादा पसंद करते हैं। यदि वो पास नहीं है तो उनका फोटो देखने से भी आपको मानसिक रूप से अच्छा फील होता है, आपको सुकून मिलता है।

अधिकतर जो लोग सच्चे प्यार में पड़ जाते हैं वो पहले की अपेक्षा बहुत ज्यादा या फिर बहुत कम बोलने लगते हैं।

जो लोग भावनात्मक होते हैं उनके लिय टूटे हुए प्यार को भूलना शराब की लत को छोड़ने से भी ज्यादा मुश्किल होता है।

जब किसी का दिल टूट जाता है तो यादें उसे तकलीफ देती हैं लेकिन जब व्यक्ति नशे में होता है तो अपने प्यार की और ज्यादा याद आती है पर यह याद उसे अच्छी लगती हैं।

आप जितना प्यार को भुलाने की कोशिश करेंगे ये उतना ही ये आप पर हावी होता जाएगा। इसका एक ही तरीका है अपने आप को अन्य कामों में व्यस्त रखें।

जब आप किसी से प्यार करने लगते हैं तो उसके देखने भर से आपका पूरा दिन अच्छा हो जाता है।

psychological facts about love and attraction in hindi

अधिकतर महिलाएं उस पुरुष से ज्यादा आकर्षित होती हैं जो हंसी मज़ाक की बातें करते हैं।

जिस पुरुष या महिला को पाना मुश्किल या असंभव लगता है वो आपको उतना ही अधिक आकर्षित करता / करती है। आप जितना ज्यादा उसके बार में सोचते हैं आप उतने ही दीवाने / दीवानी होती हैं।

जो लोग प्यार में होते हैं उन्हें बेकार की बेवकूफी भरी बातो से चिढ होने लगती है।

ज्यादातर लड़कों को लड़कियां लाल राण की ड्रेस में अधिक आकर्षित लगती हैं।

जब किसी पुरुष को अन्य स्त्रियाँ देख पर मुस्कुरा रही होती हैं जो एक औरत को ऐसा पुरुष ज्यादा Attractive लगने लगता है।

पूरी दुनियां में पुरुष अपने से कम उम्र की औरत के लिए और औरतें अपने से अधिक उम्र के पुरुष के लिए ज्यादा आकर्षित होती हैं।

35+ लव इमोशनल कोट्स हिंदी में | Love Emotional Quotes In Hindi

‘प्यार के बारे में मनोविज्ञान तथ्य हिंदी में ~Psychology Facts About Love In Hindi ’ आपको कैसे लगे Comments द्वारा अवश्य बतायें। यदि आपका कोई सुझाव है या इस विषय पर आप कुछ और कहना चाहें तो आपका स्वागत हैं। कृपया Share करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe जरूर करें. धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *