छोटू शर्मा : चपरासी से लेकर मालिक बनने की कहानी | Chotu Sharma Success Story

Chotu Sharma Success Story

Chotu Sharma Real Life Inspirational Success Story : नमस्कार मित्रो आज के इस अंक में हम आपके लिए लाये है Chotu Sharma Success Story छोटू शर्मा जिनके जीवन के संघर्ष की कहानी आज हम सबके लिए प्रेरणा की एक मिसाल है। आइये जानते हैं छोटू शर्मा के एक चपरासी से लेकर मालिक बनने तक का सफर –

Contents

Chotu Sharma Success Story

छोटू शर्मा जिन्होनें जीवन की कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए जीवन में नये आयाम प्राप्त किये और अपने सपनों को पूरा किया | Chotu Sharma की Real Life Inspirational Success Story जिसमे उनके संघर्ष ने उन्हें  उनके लक्ष्य पर खड़ा कर दिया। आइये जानते हैं उनके संघर्ष और सफलता से जुड़ी कहानी थोड़ी विस्तार से :-

जाने Chotu Sharma के शुरूआती जीवन से जुड़ी कहानी

Chotu Sharma का जन्म हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गाँव में हुआ था | अपनी प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने एक छोटे से सरकारी स्कूल से की और उसके बाद वर्ष 1998 में ढलियारा कॉलेज से BA में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की | BA में ग्रेजुएशन करने के बाद नौकरी की तलाश करते हुए चंडीगढ़ पहुँचे पर भला BA की डिग्री के दम पर नौकरी कहाँ मिलती है वही उनके साथ भी हुआ |

वो जहाँ भी इंटरव्यू देने जाते सब Employer उनसे Professional Degree की मांगते करते थे जो उन पर नही थी | आखिर सारे प्रयास करने के बाद अपने एक मित्र की सलाह पर उन्होंने कोई Computer Course करने की सोची क्योंकि उस वक़्त Computer Course करने वालो के लिए नौकरी बहुतायत में थी पर किस्मत यहाँ भी उनकी परीक्षा लेने लगी क्योंकि किसी भी तरह का Computer Course करने के लिए जेब में फूटी कौड़ी नही थी उनके पर वो हार मानने वालो में से नही थे और अब उन्होंने Computer Course के बल पर ही अपना भविष्य और कैरियर बनाने की ठान ली |

जाने Chotu Sharma के Aptech Computer Center में चपरासी की नौकरी से शुरुआत करने की कहानी

Chotu Sharma ने Computer Course करने के लिए चंडीगढ़ के एक local ‘Aptech Computer Center’ पर  बात की पर उसकी फीस बहुत ज्यादा होने के कारण और अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए ‘Aptech Computer Center’ में ही चपरासी की नौकरी कर ली और वहीं कम्प्यूटर कोर्स में भी दाखिला ले लिया |

इसके बाद वो दिन भर ‘Aptech Computer Center’ में ही चपरासी का काम करते और रात में जागकर पढ़ाई करते | Computer course पूरे एक वर्ष का था और जो चपरासी के तौर पर उन्हें वेतन मिलता था वो बहुत कम था | हालात ऐसे थे कि फीस के पैसे जमा करने के लिए कई दिन भूखे पेट भी सोना पड़ता था  लेकिन अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए वो रात-दिन एक करके आख़िरकार Computer Course पूरा कर लिया और एक Computer Expert बन गये |

जाने Chotu Sharma के Aptech Computer Center में ही चपरासी से शिक्षक बनने की कहानी

आख़िरकार Chotu Sharma ने  ‘Micro Soft Certified Software Developer Course’ की परीक्षा पास कर ली जिसके बाद ‘Aptech Computer Center’ के संचालक द्वारा दिए गये प्रस्ताव पर उन्होंने वही एक शिक्षक के तौर पर दूसरे बच्चो को पढ़ाना शुरू किया और  जल्दी ही कुछ पैसो की बचत करके एक साइकिल भी खरीदी और शाम को सेंटर से जाने के बाद कुछ बच्चो को घर जाकर भी पढ़ाने लगे | सब कुछ सही चल रहा था पर Chotu Sharma का इरादा और सपने कुछ अपना बड़ा करने का था |

जाने Chotu Sharma के अपने Computer Center Institute शुरू करने की कहानी

Chotu Sharma ने अपने सपने और कुछ बड़ा करने की सोच के साथ अपनी बचत जमा पूँजी से दो कमरो के किराये के फ्लैट में खुद का Computer Center Institute शुरू कर दिया जिसमे धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाती चली गई और अगले 6 माह उस Computer Center Institute में 80 से ज्यादा छात्र आने लगे | इसके बाद उन्होंने Computer Center Institute के लिए और बड़ी जगह ली साथ में कई कंप्यूटर भी लगवाये | आख़िरकार पूरे चड़ीगढ़ में ‘Dot Net Course’ के प्रशिक्षण के लिए उनका Computer Center Institute प्रसिद्ध हो गया |

जाने Chotu Sharma द्वारा ‘CS Infotech’ Institute और ‘CS Soft Solution’ Company की शुरुआत करने की कहानी

आख़िरकार Chotu Sharma ने अपनी रात-दिन की मेहनत और लगन से वर्ष 2007 पूरे चंडीगढ़ में कई स्थानों पर CS Infotech’ Institute नामक अपने Institute खोले जिसमे आज हज़ारो की तादाद में बच्चे Computer course करके अपना भविष्य बना रहे है | इसके बाद वर्ष 2009 में Chotu Sharma ने मोहाली में अपनी जमीन खरीद ली और CS Soft Solution’ Company की शुरुआत करी जो आज बड़ी बड़ी कंपनियों को सॉफ्टवेयर से जुड़ी हर प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराती है और उनकी इस कंपनी में सैकड़ो की तादाद में कर्मचारी कार्य कर रहे है ।

आज Chotu Sharma पूरे चंडीगढ़ में ‘Guru Of Microsoft Technology’ कहलाते है और उनके संस्थान से निकले विद्यार्थी MicroSoft, TCS, Infosys और Accenture जैसी कई बड़ी कंपनियों में अच्छे सलाना पैकेज पर कार्य करते है |वर्ष 2007 में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा उनके कार्यो के लिए हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था | 

Chotu Sharma Success Story से हम सीख सकते हैं की जब सपने बड़े हों और उन्हें पूरा करने की चाह इतनी बड़ी हो कि राह में चाहें कितनी भी मुश्किलें खड़ी हों उन्हें पार करके लक्ष्य हांसिल करना है तो उन सपनों को पूरा होने से भला कौन रोक सकता है। 

हमे आशा है कि आपको हमारी ये Chotu Sharma Real Life Inspirational Success Story पसंद आयेगी |

यह भी अवश्य पढ़े ;

पंचर लगाने से लेकर IAS Officer बनने की कहानी

पहले भीख मांगता था आज है करोड़पति

5 रुपए की मजदूरी से $5 million टर्नओवर | Jyothi Reddy Success Story

जाने CEO FusionCharts Pallav Nadhani Real Life Inspirational Story के बारे में

डोसा प्लाजा के संस्थापक प्रेम गणपति की सफलता की कहानी

जेसिका कॉक्स ; अपनी कमजोरी को ताकत बनाने वाली

Others Success Stories…

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “चपरासी से लेकर मालिक बनने की कहानी | Chotu Sharma Success Story” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

One Reply to “छोटू शर्मा : चपरासी से लेकर मालिक बनने की कहानी | Chotu Sharma Success Story”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *