Satisfaction Quotes in Hindi संतोष पर प्रसिद्द अनमोल वचन

Satisfaction Quotes in Hindi

“सच्चा संतोष ही सच्चा सुख है !” जिस व्यक्ति में संतुष्टि है वो ही सच्चा धनवान है। यह मायने नहीं रखता की आप कितने धनवान है बल्कि सुखी जीवन के लिए जो जरूरी चीज़ है वो है संतोष। आपके बॉस चाहें कितना भी अधिक धन हो लेकिन बिना संतोष के सब व्यर्थ है। तो आज हम आपके लिए लाये हैं संतुष्टि पर अनमोल विचार Satisfaction Quotes in Hindi जिनके द्वारा आप संतुष्टि के महत्त्व और हमारे जीवन में इसकी आवश्यकता से अवगत होंगे। तो चलिए जानते हैं संतोष पर प्रेरक कथन / संतोष पर सुविचार ;

संतुष्टि पर बेहतरीन अनमोल विचार Satisfaction Quotes in Hindi

1- जीवन को बेहतर बनाने और पर्याप्त पाने के दो तरीके हैं। पहला भविष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा धन जमा करते रहना है। दूसरा कम इच्छा करना है।

2- खुशी (प्रसन्नता) एक लक्ष्य नहीं है बल्कि यह आपके अंदर से आती है। जब आप संतुष्ट हैं तो आप खुश हैं।

3- यदि आप चाहते हैं की आपके जीवन में हर ख़ुशी हो तो आप अभी खुश नहीं रहेंगे क्योंकि पूर्णता की अपेक्षा से कभी भी संतुष्ट नहीं रहा जा सकता।

4- हर किसी को सब कुछ नहीं मिलता ! किसी उम्मीद के साथ जिसने यह मान लिया कि जो भी मेरे पास है पर्याप्त हैं उसके पास हमेशा पर्याप्त होगा।

5- बुद्धिमान व्यक्ति वो है जो उन चीजों के लिए दुखी या असंतुष्ट नहीं रहता जो उसके पास नहीं हैं, बल्कि उन चीजों के लिए खुश या संतुष्ट रहता है जो उसके पास हैं।

6- सफलता वही प्राप्त कर सकता है जो खुद में पूर्ण रूप से संतुष्ट हो।

7- जब हम अपने कर्म को प्रधानता देते हैं और फल की चिंता नहीं करते तो हम संतुष्ट होते हैं।

8- जीवन का आनंद लेने के लिए आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होने के जरूरत नहीं है बल्कि आपकी मानसिक स्थिति अच्छी होने के जरूरत है।

9- जो थोड़े से संतुष्ट नहीं है, वह किसी भी चीज़ से संतुष्ट नहीं है।

10- किसी के पास बहुत ज्यादा या बहुत कम हो सकता है पर किसी के पास पर्याप्त नहीं है।

11- निष्ठां पूर्वक की गई कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती, वह आत्म-संतोष लाती है। प्रसन्नता व आत्म-संतोष एक दूसरे के पूरक है।

12- यह जानकर बड़ा सुकून मिलता है कि आज चाहे कुछ भी हो जाए, कल सूरज फिर निकलेगा।

13- आप कहते हैं, ‘अगर मेरे पास थोड़ा और होता, तो मुझे बहुत संतुष्ट होना चाहिए।’ लेकिन आप गलती करते हैं। यदि आपके पास जो कुछ है उससे आप संतुष्ट नहीं हैं, तो आप इसे दोगुना करने पर भी संतुष्ट नहीं होंगे।

14- धन दौलत अद्भुत चीज है, लेकिन अगर आप आज संतुष्ट नहीं हैं, तो आप इसे पाकर भी संतुष्ट नहीं होगें।

15- सौंदर्य आत्मा की शुद्धतम अनुभूति है। सुंदरता तब पैदा होती है जब आत्मा संतुष्ट होती है।

16- सफलता के सीधा सा रास्ता है ; मन में सतोष रखकर, लगातार लक्ष्य प्राप्ति के लिए परिश्रम करते रहो।

17- समृद्ध वह नहीं है जिसके पास सबकुछ है बल्कि वह है जो संतुष्ट है।

18- यदि ज़िन्दगी को मज़े से जीना है तो जो है उससे संतुष्ट हो जाओ।

19- भले ही संतोष रुपी वृक्ष कड़वा लगे पर इससे मिलने वाले फल सदैव मीठे ही होते हैं।

20- संतुष्टि का यह मतलब नहीं है कि आप असफलता प्राप्त करने पर भी संतुष्ट हो जाएँ बल्कि इसका यह मतलब है की आप सफलता के लिए प्रयास पूरी संतुष्टि के साथ करें। हार को स्वीकार करें। सीखें और कोशिश करते रहें।

21- जो है उससे संतुष्ट रहने के बजाए जो नहीं है उसके बारे में चिंता करने से कोई लाभ नहीं।

22- आप जिस चीज को पाने के लिए असंतुष्ट रहते हैं उसे प्राप्त करने के बाद भी आप संतुष्ट नहीं हो पाते। जो नहीं है उसकी अच्छा करके जो है उसे बर्बाद मत करिए।

23- चादर से ज्यादा पाँव पसारने वालों को एक दिन हाथ भी पसारने पड़ते हैं।

24- जो चाहा मिल जाना सफलता है लेकिन जो मिला है उसे चाहना ही प्रसन्नता है।

25- संतुष्टि इस बात पर नहीं है की आपके पास क्या होना चाहियें बल्कि संतुष्टि एक बात पर है की आपके पास क्या है।

यह भी पढ़ें –

कर्म की प्रधानता और सिद्धांतों पर अनमोल सुविचार

लक्ष्य के प्रति उत्साहित करते अनमोल विचार

आत्म-सम्मान पर अनमोल विचार

 सकारात्मक सोच पर महापुरुषों द्वारा अनमोल विचार

“संतुष्टि पर बेहतरीन अनमोल विचार Satisfaction Quotes in Hindi ने आपको  कितना इंस्पायर्ड किया, मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके ब्लॉग लिंक एवं नाम के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *