देश के प्रति भक्ति में सराबोर शायरी ~ Desh Bhakti Shayari In Hindi

Desh Bhakti Shayari

Desh Bhakti Shayari In Hindi – देश के प्रति प्रेम और वफादारी को जागृत करती देश के प्रति भक्ति में सराबोर शायरी ~ जहाँ इस देश में चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा, यूँ ही नहीं मिली थी आजादी हमें खैरात में !!! आइये जानते हैं देश के प्रति भक्ति में सराबोर शायरी

Contents

Desh Bhakti Shayari In Hindi

“कभी वतन के लिए सोच के देख लेना,
कभी मां के चरण चूम के देख लेना,
कितना मजा आता है मरने में यारों,
कभी मुल्क के लिए मर के देख लेना !”

“लिख रहा हूँ मैं अंजाम,
जिसका कल आगाज़ आएगा,
मेरे लहू का हर एक क़तरा,
इन्क़िलाब लाएगा !”
!! जय हिंद !!

यह देश हैं हमारा ……
चमक रहा उत्तुंग हिमालय,
यह नगराज हमारा ही है,
जोड़ नहीं धरती पर जिसका,
वह नगराज हमारा ही है,
नदी हमारी ही है गंगा,
प्लावित करती मधुरस धारा,
बहती है क्या कहीं और भी,
ऎसी पावन कल-कल धारा ?
यह देश हैं हमारा ……

भारत की जयकार लगाएंगे, चाहे आए कितने भी तूफान देश के लिए टकरा जाएँगे।

जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर,
सोने में सिमटकर मरे हैं शासक कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता !!

यह भी पढ़ें ; शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार

जोश से भर देंगी यह देश भक्ति शायरी

दिन आज का बड़ा सुहाना, मौसम भी बड़ा सुनहरा
हम सर पे बाँध के आये, बलिदानों का यह सेहरा
!! इंक़लाब ज़िन्दाबाद !!

वतन की मोहब्बत, दिल में दबाये बैठे है,
मरेगे वतन के लिए ……
शर्त, शहादत से लगाये बैठे हैं !!
मरेगे वतन के लिए ……

छीन सकती है नहीं सरकार वंदे मातरम्,
हम ग़रीबों के गले का हार वंदे मातरम्,
सरचढ़ों के सर में चक्कर उस समय आता ज़रूर,
कान में पहुंची जहां झनकार वंदे मातरम् !

मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी, मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ !

जो अब तक न खौला ….वो खून नहीं पानी है !
जो देश के काम ना आये ..वो बेकार जवानी है !!
!! इंक़लाब ज़िन्दाबाद !!

यह भी पढ़ें ; भारतीय सेना की शान में कहे गये अनमोल विचार

जोश भर देने वाली | Desh Bhakti Hindi Shayari

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-कातिल में है !
वक़्त आने पे बता देंगे तुझे ऐ आसमां,
क्या बताएं हम जुनूने शौक़ किस मंज़िल में है !
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है !!

दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फत,
मेरी मिटटी से भी ख़ुशू-इ-वतन आएगी….!!
!! जय हिन्द जय भारत !

दूँ सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखु इसका जब तक दिल में जान हैं !

जब घायल हुआ हिमालय,
खतरे में पड़ी आज़ादी,
जब तक थी सांस लड़े वो,
फिर अपनी लाश बिछा दी !!
!! शहीदों को शत शत नमन !!

उड़ जाती है नींद यह सोचकर
कि सरहद पे दी गयीं वो कुर्बानियां
मेरी नींद के लिए थीं !!
!! शहीदों को शत शत नमन !!

यह भी पढ़ें ; गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति अनमोल विचार | Inspirational Quotes On Republic Day Hindi

Indian Army Desh Bhakti Shayari

उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई,
जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है,
आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि,
सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है … !!
!! भारत के असली हीरो को दिल से सलाम !!

हर मजहब से सीखा हमने, पहले देश का नारा,
मत बाटो इसे एक ही रहने दो, प्यारा हिंदुस्तान हमारा !!

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर !!

देश के रखवाले है हम,
शेर-ए-जिगर वाले है हम,
शहादत से हमें क्यों डर लगेगा,
मौत की बांहों में पले हुए है हम !

नयी-नयी राहों में, दबी-दबी आहों में
खोये-खोये दिल से तेरे कोई यह कहेगा
ये देश है मेरा, स्वदेस है मेरा !!

यह भी पढ़ें ; प्रेरणादायक हिन्दी शायरी !! Motivational Shayari | Inspirational Shayari

Desh Bhakti Hindi Shayari

सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !
देखे जो नज़र उठाके, दुश्मनों के छक्के छुड़ाने का हुनर रखता हूँ।

क्या बनाने आये थे, था क्या बना बैठे
कही मंदिर बना बैठे तो कहीं मस्जिद बना बैठे
हमसे तो जात अच्छी है इन परिंदों की
कभी मंदिर पर जा बैठे तो, कभी मस्जिद पर जा बैठे !!

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुशनसीबी जो मिली जिन्दगी इस चमन में
भुला न सके कोई खुशबू इसकी सातों जनम में !

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुशनसीबी जो मिली जिन्दगी इस चमन में
भुला न सके कोई खुशबू इसकी सातों जनम में !

मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरूं तो तिरंगा ही कफन चाहिए !!
!! जय हिन्द !! जय भारत !!

यह भी पढ़ें ; नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार

Best Desh Bhakti Shayari

ज़ालिमों का जुल्म भी काफूर-सा उड़ जाएगा,
फैसला होगा सरे दरबार वंदे मातरम्।

चढ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होनें सीने पर गोली !
हम उनको करते हैं प्रणाम जो मर मिटे देश पर, हम सबका उनको सलाम !
!! देश के वीरों को नमन !!

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी सबसे न्यारा है,
वो देश हमारा है …….! वो देश हमारा है ……!
जहाँ जाति भाषा से बढ़कर, देशप्रेम की धारा है,
वो देश हमारा है …….! वो देश हमारा है ……!

तेरे दामन से जो आये, उन हवाओं को सलाम
चूम लूँ मैं उस जुबां को, जिस पे आये तेरा नाम
सबसे सुन्दर सुबह तेरी, सबसे सुन्दर तेरी शाम
तुझ पे दिल कुरबान ऐ मेरे प्यारे वतन,
तुझ पे दिल कुर्बान !! भारत माता की जय !!

जो देश पे मर मिटा बस वही महान है
सेना का हर जवान देवता समान है
सेना का हर जवान देवता समान !

गरज उठे गगन सारा,
समुन्दर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहाँ सारा जब गूंजे,
इंकलाब का नारा।
!! जय हिंद !! जय भारत !!

देश के प्रति भक्ति में सराबोर शायरी ~ Desh Bhakti Shayari In Hindi″ आपको कैसे लगे कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *