लोगों को जागरूक करने हेतु रक्तदान महादान पर सुविचार ; अनमोल वचन-ब्लड डोनेशन हिंदी कोट्स Blood Donation Quotes In Hindi

Blood Donation Quotes In Hindi

रक्तदान करना मानव की सबसे बड़ी समाज सेवा है। हम अपने रक्त को दान करके किसी जरूरतमंद का जीवन बचा सकते हैं। रक्तदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु विश्व रक्त दाता दिवस हर साल 14 जून को मनाया जाता है। इसी जागरूक्ता को आगे बढ़ाते हुए यहां आपको Blood Donation Quotes, Status in Hindi & English का कलेक्शन दिया जा रहा है जो आपको अवश्य पसंद आयगा। कृपया इन कोट्स, स्टेटस, शायरी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Contents

 Blood Donation Quotes In Hindi

“आपके रक्त की कुछ बूंदें किसी दूसरे के लिए जीवन दान देने और उसके जीवन में खुशियों का सागर बना सकती हैं इसलिए रक्तदान जरूर करें।”

“आप किसी के जीवन के लिए मसीहा हो सकते हैं इसलिए रक्तदान करें।”

“रक्त दान करना करना ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करने जैसा है।”

“रक्तदान करके आप किसी की सांसों की वजह बन सकते हैं।”

“कभी-कभी पैसा जीवन नहीं बचा सकता है लेकिन रक्त दान ऐसा कर सकता है।”

“प्रत्येक रक्तदाता एक जीवनरक्षक है।”

“जब आप किसी जरूरतमंद को खून दान देते हैं तो आप उस व्यक्ति के लिए नायक हैं जिसको आपने सबसे कीमती उपहार जीवन दान दिया है।”

“रक्तदाता बनो, एक असली हीरो बनो।”

“रक्त जीवन बचाने के समय में एक लाल सोना है।”

“रक्त दान से आप सिर्फ एक ज़िन्दगी नहीं बचाते बल्कि उससे जुड़ी किए ज़िंदगियाँ बचाते हैं।”

“एक मां के आंसू अपने बच्चे को नहीं बचा सकते। लेकिन आपका खून (रक्तदान) ऐसा कर सकता है।”

“खून देने के लिए आपको न तो अतिरिक्त ताकत चाहिए और न ही अतिरिक्त भोजन, और आप एक जीवन बचाएंगे।”

 Blood Donation Slogans In Hindi

“रक्तदान करें और लम्बी उम्र जियें।”

“अपने समाज के लिए कुछ अच्छा करें ;आज ही रक्तदान करें।”

“रक्त दान करें। अपने राष्ट्र को स्वस्थ रखें!”

“किसी का जीवन बचाओ ! रक्तदान करो ! और मुस्कुराओ !”

“रक्तदान करना समझों अपनी शान क्योंकि आप बचाते हैं किसी की जान !”

“रक्तदान करें, जीवन बचाएं !”

🙏रक्तदान से जीवन बचाने वाले सभी वीरों को। ❤

“आपके खून में वो शक्ति है – वह किसी की जिंदगी बदल सकती है।”

“जब तक आप रक्त नहीं देंगे, यह हमेशा एक नारा ही रहेगा।”

“खून कीमती है! रक्त दो, एक जीवन बचाओ।”

“रक्तदान करें और आज ही किसी की मदद करें।”

“रक्तदान दिवस पर रक्त अवश्य दें !”

“रक्त दो, जीवन दो.”

“रक्तदान दिवस- जीवन का वह उपहार जो अमूल्य है !”

“रक्तदान नागरिकता का एक महत्वपूर्ण कार्य है, इस आंदोलन में शामिल हों जाओ !”

“आज का रक्तदाता है कल का जीवन रक्षक”

 Blood Donation English Quotes

“Blood donation is a wonderful thing to do, so make it your duty.”

“Save lives, give blood today”

“Don’t wait! Give blood Donate now”

“Do your best, give your blood”

“Save a life, donate blood.”

“The power to save lives is in your hands. Give blood, its good!”

“Blood donor day is dedicated to everyone”

“Save a life today, donate blood”

“Give blood and always live healthy”

“The real hero is the person who donates blood”

Blood Donation Slogans – Quotes – Shayari

“रक्तदान का काम है पुण्य का काम,
आज ही करो यह महान काम !”

“रक्तदान में भाग लीजिये,
मानवता के हित में काम कीजिये !”

“रक्तदान करके बचाइये किसी की जान,
रक्तदान को बनाइये महा अभियान !”

“सच्चा धर्म है मानव की सेवा,
रक्तदान करो, यह है उत्तम सेवा !”

“सुनों – सुनों काम की एक बात,
रक्तदान करो हर बार !”

“आओ करें रक्तदान, काम है यह महान, इससे है जीवन का कल्याण, आओ करें रक्तदान !”

“रक्तदान में कभी मत करना सोचा समझी,
रक्तदान करने से नहीं होती शरीर में कमजोरी !”

“मानवता की है यह पहचान,
रक्तदान करो यह पहचान !”

“सारे जग में भेज दो, यह पावन संदेश..
रक्तदान की राह पर, निकला पूरा देश !”

“जब करते हैं रक्त का दान
करते हैं किसी को जीवन भर के लिए
खुशियां का दान !”

“वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है..!!”

“लोगों ने काट दी ‘नसें’,
प्यार साबित करने के लिए
कोई सुई चुभने नहीं देता,
रक्तदान के लिए..”

“यह धर्म का काम है,
सबसे सच्चा लगता है,
रक्तदान करके देखो,
अच्छा लगता है..”

“जीवन मिला है आपको कुछ नेक काम जरूर करें,
जब भी मौका मिले रक्तदान जरूर करें..”

“गांव-गांव, शहर-शहर, सबको जाकर समझाएं,
रक्तदान के है बहुत फायदे यह सबको बतलायें !”

“आपके खून का एक कतरा,
बनता है किसी के जीवन का आसरा !”

Hindi Quotes for Motivate Blood Donation

“आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित होगा..
इसलिए अपने रक्त का दान जरूर करें !”

“अगर सच में करना है मानव कल्याण तो रक्तदान को बनाइये अभियान और बचाइये किसी की जान !”

“रक्तदान है प्राणी पूजा, इसके जैसा दान है ना दूजा..!!”

“भगवान का दिया अल्प नही होता, रक्तदान का कोई विकल्प नही होता..”

“गांव-गांव पहल करें, रक्तदान में सहयोग करें..!”

“जो अन्न दे वह अन्नदाता,
धन दे वह धनदाता,
जो विद्या दे वह विद्यादाता,
पर जो रक्त दे वह जीवनदाता..”

“खुद रक्तदान कीजिये,
दूसरों को प्रोत्साहित कीजिये
शिविर लगाइये,,
इस तरह पूरी दुनिया मे,,
मानवता के मन्दिर बनाइये..”

“करना है कोई नेक काम तो देर न करें, करें रक्तदान !”

कृपया इस मुहिम का हिस्सा बनिए, रक्तदान कीजिये और इसके लिए दूसरों को भी प्रोत्साहित कीजिये और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये !

यह भी पढ़ें ; 

सकारात्मक सोच पर महापुरुषों द्वारा अनमोल विचार

खुशी (प्रसन्नता) पर अनमोल विचार

डॉक्टर दिवस पर प्रेरणादायक कोट्स (बेस्ट लाइन्स)

नकारात्मकता से छुटकारा पाने के लिए 31 सकारात्मक थॉट्स

‘लोगों को जागरूक करने हेतु रक्तदान महादान पर सुविचार ; अनमोल वचन-ब्लड डोनेशन हिंदी कोट्स Blood Donation Quotes In Hindi’ आपको कैसे लगे ! अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद !

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *