Safalta Ki Kunji : (Key to Success) सफलता की 10 कुंजी जो खोलती हैं सफलता का रहस्य !

Safalta Ki Kunji

Key to Success ; सफलता की चाह में हर कोई आगे बढ़ता है और उन तरीकों को अपनाता है जिससे कामियाबी उसके कदम चूमें। प्रतिस्पर्धा की इस दौड़ में कुछ लोग ही सफल हो पाते हैं और अधिकतम लोग सिर्फ प्रयास करते रहते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण होता है “सफलता के रहस्य से अनजान रहना” । तो आज के इस लेख में आप सफलता दिलाने वाली चाभी “Safalta Ki Kunji” के बारे में जानेंगे जिससे आप कामियाबी का ताला खोल अपने सपनों की दुनियां को जी सकते हैं।

Contents

“Safalta Ki Kunji” क्या है ? (What is Key to Success)

Safalta Ki Kunji कामयाबी का ताला खोलने वाली चाबी है। सफलता की चाभियाँ हमारे आस पास हैं पर हम या तो उसके महत्त्व से अनजान हैं या फिर हमें वो पता है नहीं हैं। सफलता की कुंजी कुछ नियमों का होना है। यह नियम कुछ ऐसी ख़ास आदते हैं जो सफल लोगों में पाई जाती हैं। हालाँकि हर किसी का सफलता का मापदंड अलग अलग होता है। कुछ लोग शोहरत चाहते हैं तो कुछ पैसा और कुछ दोनों, कुछ लोगों का सपना वर्ल्ड टूर तो कुछ का सपना अच्छी ज़िन्दगी। आपका कोई भी सपना हो आप Safalta Ki Kunji द्वारा अपने सपनों का जीवन जी सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं सफलता की उन 10 कुंजियों के बारे में जिन्हें जानकर आप शोहरत हांसिल कर सपनों का जीवन जी सकते हैं।

Safalta Ki Kunji : सफलता की 10 कुंजी (Powerful Keys to Success) सफलता के 10 रहस्य

सफलता की पहली कुंजी (The First Key to Success)

1. बड़ी सोच का होना (Think Big) :

कहते हैं की छोटी सोच द्वारा बड़े सपनों को पूरा नहीं किया जा सकता। इसलिए सफलता की पहली कुंजी है बड़ी सोच (बड़ी सोच की शक्ति) का होना। अधिकतर लोग बड़ी सफलता तो चाहते हैं पर उनके लक्ष्य बहुत छोटे होते हैं, जिन्हें पाकर वो खुश हो जाते है। ऐसे लोग यदि बड़ा लक्ष्य बना भी ले तो भी उसे पूरा नहीं कर पाते। क्योंकि बड़े लक्ष्य तभी बनाये जा सकते हैं जब सोच बड़ी होती है। बड़ी सोच छोटी छोटी सफलता से खुश तो होते हैं पर संतुष्ट नहीं होते वह प्रयत्न करते रहते हैं जब तक उनका बड़ा लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाता।

सफलता की दूसरी कुंजी (The Second Key to Success)

2. एक योजना बनाएं (Have a Plan) :

आपकी सोच भी बड़ी है और आप एक बड़ा लक्ष्य भी निर्धारित कर लेते हैं पर बिना एक अच्छी योजना के यह किसी काम का नहीं। आपको अपने सपनों का जीवन कैसा दिखता है इसकी स्पष्ट तस्वीर आपके जहन में होनी चाहियें। जिससे आप अपने लक्ष्यों को स्पष्ट परिभाषित कर सकें। इसके बाद सफलता की दूसरी चाभी ‘योजना’ का प्रयोग करें। आप जो भी चाहते हैं उसके लिए एक अच्छी योजना जरूरी है और इसे विस्तार से लिख लें। सफलता की अपनी परिभाषा पर स्पष्टता होना महत्वपूर्ण है। यह आपकी योजना का आधार है।

सफलता की तीसरी कुंजी (The Third Key to Success)

3. अपने लक्ष्यों को प्राथमिकता दें (Prioritize Your Goals) :

सफलता की तीसरी चाभी है अपने लक्ष्य को प्राथमिकता देना। जब आप योजना बना देते हैं और लक्ष्य के प्रति अपनी कारवाही को व्यवहार में लाते हैं तो आपको उसके साथ ही अन्य कार्य भी करने होते हैं तो इसके लिए आपको समय का आभाव होगा। यानि आप पाएंगे कि प्रत्येक लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए प्रत्येक दिन में पर्याप्त समय नहीं है। इसलिए आपको समय का प्रबंधन (टाइम मैनेजमेंट) करना होगा। टाइम मैनेजमेंट के द्वारा आप अपने लक्ष्य के लिए समय का मैनेजमेंट कर पाएंगे और लक्ष्य को प्राथिमकता दे पाएंगे।

सफलता की चौथी कुंजी (The Fourth Key to Success)

4. अच्छी आदतें विकसित करें (Develop Good Habits) :

जब आप अपने सपनों को हकीकत में बदलता चाहते हैं तो अपने अंदर अच्छी आदते विकसित करना जरूरी है। आदते आपके जीवन को बेहतर बनाती हैं। सही दिशा में बार-बार किए गए कार्य सहायक आदत बन जाते हैं। एक बार जब आप सही आदतें बना लेते हैं, तो आप अपने लक्ष्य के लिए गति पैदा कर लेते हैं। अच्छी आदते आपके लक्ष्य को ट्रैक पर लाती है जो आपकी सफलता के लिए जरूरी है।

सफलता की पांचवी कुंजी (The Fourth Key to Success)

5. हमेशा सीखते रहना (Always Learning)

यदि कामयाब होना है तो सफलता की इस पांचवी कुंजी को कभी अनदेखा न करें। हमेशा सीखते रहें। वो तरक्की की सीढ़ियां चढ़ता रहता है जो अपने फील्ड से रिलेटिड चीज़ों को सीखता रहता है। आगे बढ़ना है तो सीखना जरूरी है। सीखने से अनुभव बढ़ता है। इसलिए हमेशा अपने सीखने को प्रोसेस में रहना होगा और अपने आप को अपडेट रखना होगा।

सफलता की छटवी कुंजी (The Sixth Key to Success)

6. अपनी गलतियों से सीखें (Learn From Your Mistakes)

हम सभी जानते हैं की गलतियां इंसान से ही होती हैं पर यदि हम अपनी गलतियों से सीखते हैं तो हम आगे बढ़ते हैं। कोई भी सफल व्यक्ति शुरुआत से ही हर समय सही नहीं रहा है। हर सफल व्यक्ति से गलती हुई है और वो इसलिए सफल हैं क्योंकि उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा है।

सफलता की सातवी कुंजी (The Seventh Key to Success)

7. तरीका बदलें लक्ष्य नहीं (Change Method Not Target)

अक्सर लोग असफलता मिलने पर हार मान लेते हैं और अपने लक्ष्य को ही छोड़ देते हैं, कुछ लोग साहस दिखाते हैं और एक नया लक्ष्य बना लेते हैं। दोस्तों सफलता की सातवीं चाभी यही है की न तो हार मान कर लक्ष्य को छोड़ो और न ही विपरीत परिथिति में आने लक्ष्य को बदलो बल्कि अपने काम करने के तरीके को बदलो। लक्ष्य को प्राप्त करने के एक से अधिक तरीके हैं, इसलिए, यदि पहली बार में, आप सफल नहीं होते हैं, तो दूसरा तरीका आज़माएं। एक नई रणनीति का प्रयास करें। अपने लक्ष्य पर एक नए कोण से, एक अलग समय पर, एक अलग व्यक्ति के साथ आएं। वास्तव में कई प्रभावी रणनीतियाँ हो सकती हैं। आपको बस सही खोजने की जरूरत है।

सफलता की आठवीं कुंजी (The Eighth Key to Success)

8. जोखिम लें (Take a Risk)

आप इतिहास पढ़ लें, हर सफल व्यक्ति ने जोखिम उठाया तभी वो सफल हुए। सफलता की आठवीं कुंजी है जोखिम लेना। यदि सफल होना है जो जोखिम जरूर लें पर स्मार्ट तरीके से। जिस तरह आप आप से हाथ ताप सकते हैं और उसी आग से अपना हाथ भी जला सकते हैं पर इसमें आग की कोई गलती नहीं हैं। इसी प्रकार सफलता के लिए जोखम लेना जरूरी होता है. जब आप अलग-अलग रणनीतियाँ आज़माते हैं, तो आप पा सकते हैं कि आप पूरी तरह से कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। यह डरावना लग सकता है। बेशक, आप जोखिम लेते हैं और यह डराने वाला है, लेकिन स्मार्ट जोखिम लेने से बड़ी अदायगी हो सकती है।

आप जोखिम जरूर लें लेकिन आखें बंद करके नहीं बल्कि पूरी तरह से सतर्कता के साथ। जैसे एक दम से बड़ा जोखिम न लेने की बजाए छोटे जोखिम लेना शुरू करना सबसे अच्छा है। इससे आप अनुभवी होते जायेंगे, आप शायद अधिक सहज होते जाएंगे। लेकिन अपने आराम को ही एकमात्र निर्णायक कारक न बनने दें। अक्सर, जोखिम लेना ही सफलता प्राप्त करने का एकमात्र तरीका है।

सफलता की नौवीं कुंजी (The Ninth Key to Success)

9. अनुभवी लोगों से सीखो (Learn From Experienced People)

कहते हैं ज्ञान जहां से मिले प्राप्त कर लो। सफलता की नौवीं कुंजी भी यही कहती है अपने क्षेत्र के अनुभवी लोगों से सीखते रहें भली ही तरीका अपना रखें लेकिन आप दूसरे लोगों के अनुभव से सीखें। कहते भी हैं की दूसरों के अनुभव से सीखो और अपनी गलतियों से सीखो। अपने क्षेत्र के सफल लोगों का अध्ययन करें। जैसे यदि आप क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो सचिन तेंदुलकर के मैचों को देखकर बारीकियां सीखें। इसी तरह आप यदि सिंगर बनना चाहते हैं तो सोनू निगम या कोई भी अनुभवी गायक के गानों से बारीकियां सीखें।

सफलता की दसवीं कुंजी (The Tenth Key to Success)

10. खुद पर भरोसा और निरंतरता (Self Confidence and Consistency)

सफलता की यह कुंजी बहुत भी महत्वपूर्ण है। खुद पर भरोसा (आत्म-विश्वास) का अर्थ है अपने ऊपर पूर्ण विश्वास। अपने प्रति सच्चे रहना। आत्मविश्वास एक मानसिक प्रकिया है। कोई भी अच्छाई पर विश्वास कर सकता है या बुराई पर विश्वास कर सकता है। इसका अर्थ है कि जिस तरह आप अपने व्यक्तित्व गुण को बदल सकते हैं उसी तरह आप इसे बदल सकते हैं, यानि आत्मविश्वास बढ़ाया जा सकता है, न केवल अस्थायी रूप से बल्कि स्थायी रूप से भी। आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं ? जानने के लिए क्लिक करें ; आत्मविश्वास बढ़ाने के 10 तरीके पूरे विश्वास के साथ लगातार प्रयास और निरंतरता बनाये रखें। जब तक न रुके जब तक आप आपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लें और उसके बाद भी आगे बढ़ने के लिए अपने लक्ष्य को अपडेट करते रहें तभी आप एक सफल जीवन जी पायेगें।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों अंत में यही कहना चाहूंगा की उपर्युक्त सफलता की प्रमुख कुंजियाँ (Imporant Keys of Success) हैं। आपका कोई भी लक्ष्य को, सफल होने की यह चाबियाँ आपकी सफलता के द्वार खोल देंगी। बस अपने ऊपर विश्वस रखें आप जो कर रहें हैं उसपर विश्वास रखें। धैर्य और लगातार किये गए प्रयास से आप निश्चित ही सफलता हासिल कर लेगें। तो मेरी शुभकामनाये आपके साथ हैं बस अभी से शुरू कर दें। धन्यवाद।

यह भी पढ़ें –

यह आर्टिकल  ‘Safalta Ki Kunji : सफलता की 10 कुंजी जो खोलती हैं सफलता का रहस्य !’ आपको कैसा लगा अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *